प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 Latest Update | PMAY Form Online Apply

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन | Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2021 | Pradhan Mantri Awas Yojana Registration

Table of Contents

दोस्तो हर किसी का सपना होता है कि उसका खुद की घर हो जिसे वो अपना कह सके कुछ लोग तो इस सपने को पूरा कर लेतेहै लेकिन गरीब व्यक्ति जिसके पास दो वक्त का खाना भी नही होता है वो कैसे अपने इस सपनेको पूरा करें।

इन्ही अल्पआय के लोगो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लाया गया।जिसके अन्तर्गत अब हर कोई अपना घर पा सकता है। Pradhan Mantri Awas Yojana Registration करके आप अपने घर का सपना बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकते है।

Ayushman Bharat Yojana – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)

आज हम आपको बतायेगें की आप किस तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन करके कैसे अपने घर को प्राप्त कर सकेगें।

प्रधानमंत्री-आवास-योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना

दोस्तो आईये जानते है प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में कुछ खास  बातें-

दोस्तो इस योजना को Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation (MoHUPA) के द्वारा लांच किया गया है।

  • देश में किसी भी आवास निति के तहत बनने वाले जैसे सरकारी जमीन पर बनने वाले,किसी भी प्राइवेट बिल्डर के द्वारा बनाये गये आवास प्रधानमत्री आवास योजना के अन्तर्गत रखाजायेगा।
  • अभी इस योजना को दो भागो में बाटा गया है जिसके अंतर्गत लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकते है। EWS – आर्थिक रुप से कमजोर जिन्हे हम एलआईजी कहते है,दूसरा MIG कैटेगरी

Pradhan Mantri Awas Yojana लेटेस्ट अपडेट

पीएम आवास योजना – यूपी के 6 लाख लोगो को मिलेगें 2691 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के 6 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को पक्का घर बनाने के लिए 20 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री जी के द्वारा 2691 करोड़ रुपयें की वित्तीय सहायता जारी किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर वर्ग के लोगो को स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए केद्र आर्थिक सहायता देती है। जिसमे लाभार्थी अपना पुराने घर को भी पक्का करने के लिए आर्थिक सहायता देगी।

इस योजना  के तहत पिछले वर्ष प्रधानमंत्री जी ने मध्य प्रदेश 1.75 लाख के लोगो के लिए वित्तीय सहायता की थी।

उत्तर प्रदेश से पहले पीएम मोदी नें मध्य प्रदेश पिछले साल सितंबर के महीने “प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण” के तहत बने 1.75 लाख घरों का उदघाट्न किया था। एमपी के बाद यूपी में भी केन्द्र सरकार की ये योजना के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

Scheme TypeEligibility Household Income ( Rs.)Carpet Area-Max (sqm)Interest Subsidy (%)Subsidy calculated on a max loan ofMax Subsidy (Rs.)
EWS and LIGUpto  Rs.6 lakh60 sqm6.50 %Rs. 6 lakh2.67 Lacs
MIG 1Rs. 6 lakh to Rs 12 lakh160 sqm4.00 %Rs. 9 lakh2.35 Lacs
MIG 2Rs. 12 lakh  to Rs.18 lakh200 sqm3.00 %Rs.12 lakh
2.30 Lacs

Pradhan Mantri Awas Yojana के अन्तर्गत UP को मिलने वाले लाभ

  • इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 6 लाख 10 हजार ग्रामीणों को उनके खाते में 2690.77 करोड़ रुपये उनके खाते में डिजिटल के माध्यम से ट्रांसफर किया गया।
  • इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश को नई पहचान और उड़ान मिली है
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के 5.30 लाख लाभार्थियों को आवास की पहली किस्त और 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्त दी गईे.
  • 1.25 करोड़ घरों की चाभी लाभार्थियों को दिया जा चुका है

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 फैक्ट फाईल

समतल जमीन पर पक्का घर बनाने के लिए1,20,000 रुपये की आर्थिक सहायता
पहाड़ी इलाको के लिए1,30,000 रुपये की आर्थिक मदद
पहली किस्त पाने वाले लाभार्थी80 हजार
दूसरी किस्त पाने वाले लाभार्थी5.30 लाख

मुख्य बिन्दु

  • अभी हाल ही में केन्द्र सरकार ने प्रधानमत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में आवास योजना के तहत सब्सिडी के दायरे वाले सस्ते आवास के लिए एरिया में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।
  • मिडिल इनकम ग्रुप यानि एमआईजी-l और एमआईजी-ll कैटिगरी में घरों का कार्पेट एरिया बढ़ा दिया गया है। एमआईजी-l में एरिया 120 वर्गमीटर से बढ़ाकर 160 वर्गमीटर कर दिया गया है। वहीं, एमआईजी-ll में घरों का एरिया 150 वर्गमीटर से बढ़ाकर 200 वर्गमीटर कर दिया गया है।
  • एमआईजी-l के अंतर्गत वे लोग आते हैं जिनकी सालाना इनकम 6 से 12 लाख है और एमआईजी-ll में 12 से 18 लाख तक कमाने वालों को घर के लिए लोन मिलता है।
  • 20 साल के लोन पर एमआईजी 1 को ब्याज में 4 फीसदी और एमआईजी 2 को 3 फीसदी की सब्सिडी मिलती है| मतलब इसके तहत एमआईजी 1 को 2.35 लाख रुपए और एमआईजी 2 कैटेगरी को 2.3 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी|

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट के अंतर्गत इनकम कैटेगरी

Pradhan Mantri Awas Yojana के अन्तर्गत जिन लोगो को लोन दिये जायेगे उन्हे सालाना आय के अनुमान से तीन वर्गों में विभाजित किया गया है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग,निम्न आय वर्ग तथा मध्यम वर्ग के लोगों को लोन दिया जायेगा।तो आईये जानते है कि उपर दिये गये वर्ग में कौन कौन लोग आयेगे।

  • आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS): आर्थिक कमजोर वर्ग के अंतर्गत वे लोग आते है जिनकी वार्षिक आय ₹3 लाख या फिर उससे कम है। 
  • निम्न आय वर्ग: निम्न आय वर्ग के अंतर्गत वह सभी लोग आते हैं जिनकी सालाना आय ₹3 लाख से ₹ 6 लाख तक है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निम्न आय वर्ग के लोगों को भी लोन प्रदान किया जाता है।
  • मध्य आय वर्ग: मध्य आय वर्ग के अंतर्गत वह सभी लोग आते हैं जिनकी सालाना आय ₹6 लाख से ₹18 लाख तक है। PM Awas Yojana के अंतर्गत मध्य आय वर्ग के लोगों को भी लोन प्रदान किया जाता है।

PM Awas Yojana (Urban) 2021 उद्देश्य

इस योजना के अंतर्गत  केंद्र सरकार का लक्ष्य वर्ष 2022 प्रत्येक गरीब परिवार को स्वंय का घर उपलब्ध कराना है | PM Awas Yojana 2021 के अन्तर्गत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रो मे झुग्गी झोपड़ी,कच्चे मकानो मे रहने वाले और EWS,LIG तथा MIG Income Group के व्यक्तियो को शामिल किया जायेगा।

इसका उद्देश्य है कि शहरी या ग्रमीण क्षेत्र के सभी निकायो के माध्यम से 2015-2022 तक धन प्रदान किया जाय।जिसके अन्तर्गत-

  • सब्सिडी के माध्यम से सभी कमजोर वर्ग के लोगो को आवास दिये जाये
  • सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के साथ मिलकर गरीबो केलिए घरो का निर्माण किया जाये
  • जो भी इसका लाभार्थी हो उसे घर के निर्माण या अपने घर की मरम्मत के लिए प्रावधान
  • मोदी सरकार अगले तीन वर्षों में ग्रामीण गरीबों के लिए 1 करोड़ पक्के (स्थायी) घरों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है।
  • वर्ष 2022 तक पूरे देश के ग्रामीण इलाकों में PMAY  के तहत कुल 4 करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा।
  • इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की उम्मीद है।
  • आवास के हेतु सहायता की लागत केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच सादा क्षेत्रों में 60:40 और उत्तरी-पूर्वी और पहाड़ी राज्यों के लिए 90:10 के बीच साझा की जानी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का भारत के विकास में योगदान

  • ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से अभी तक 1.20 करोड़ रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं।
  • अभी तक इस योजना के माध्यम से लगभग 17.7 मिलियन मेट्रिक टन सीमेंट और 13 मिलियन मेट्रिक टन स्टील के उत्पादन में वृद्धि हुई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन करें

इस योजना में पंजीकरण करनेके कई माध्यम है जिसके द्वारा आप बड़ी ही आसाना से अपना पंजीकरण कर सकतेहै।

PMAY के अन्तर्गत सरकार स्वयं ही शहरी एवं निकाय के संगठनो के द्वारा आनलाईन एवं आफलाईन आवेदन वेबसाईट के जरिये पंजीकरण करते है।सरकार 2011 की जनगणना के अनुसार ही लाभार्थियो का चयन करेगी।

किसी भी राज्य में कामन सर्विस सेटर के माध्यम से 25/- देकर आपना आवेदन कर सकतेहै।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाईट pmaymis.gov.in पर जाये
  • “Citizen Assessment” मेनु में दिये गये विकल्पों को चुने
  • “For Slum Dwellers” विकल्प को वही लोग चुने जो कि किसी बस्ती या झुग्गी से आते हो नही तो “Benefit Under Other 3 Components” विकल्प को चुने
  • आगे खुले हुये वेबपेज पर आप अपना आधार संख्या डालकर “Check” पर क्लिक करें यदि आपके पास आधार कार्ड नही है तो आप इस योजना का लाभ नही ले सकते है
  • यदि आपने अपना आधार संख्या सही भरी हौ तो आपको नीचे दिये फार्म को भरना पड़ेगा सभी जानकारी सही एवं मान्य होनी चाहिये दिये गये फार्म मे सही जानकारी भरने के बाद “Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही फार्म को सफलता पूर्वक भर के सबमिट करेगे आपके सामने एक आवेदन क्रमांक आयेगा जिसे आपको भविष्य में किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने में जरुरत पडेगी

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Documents

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास केवल आधार कार्ड एवं एक बैंक एकाउंट काहोना जरुरी है।

प्रधान मंत्री आवास योजना टोल फ्री नंबर|Pradhan mantri awas Yojana Home Loan Contact Number

दोस्तों नीचे हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना टोल फ्री नंबर  की जानकारी दे रहे है इस नंबर पर आप फ्री में कॉल कर सकते है जो पूरी तरह टोल फ्री है

Toll free number -1800-11-6446

(ग्रामीण) , 1800-11-3377

(शहरी क्षेत्र) , 1800-11-3388

प्रधानमंत्री आवास योजना आफिस के पते पर संपर्क

Official Address: The following is the official address of the officials who take care of the PMAY -RAAS Housing Finance (India) Limited
1249, ArunaAsaf Ali Marg,
Vasant Kunj, New Delhi-110070

OR

Shri R S Singh
Director (HFA-1),
Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation
Room No. 219, G Wing, NBO Building, 
Nirman Bhawan, 
New Delhi-110011 Tel: 011-23062279
E-mail: dirhfa1-mhupa@gov.in /

श्री आर.एस. सिंह 
निदेशक (एचएफए-I), 
आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय,
कमरा सं. 219, जी विंग, एनबीओ बिल्डिंग,
निर्माण भवन, 
नई दिल्‍ली-110011 
दूरभाष -011-23062279 ई-मेल: dirhfa1-mhupa@gov.in 

यदि कोई व्यक्ति उपर दिये गये पते या मोबाइल नं का दुरुपयोग करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जा सकती है जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

Read More:

FAQ

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता क्या होना चाहिये?

    यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो दी गई पात्रता होनी आवश्यक है जैसे आपकी वार्षिक आय 3-6 लाख होना चाहिये,आधार कार्ड का होना आवश्यक, भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आनलाईन आवेदन कैसे करें?

    सबसे पहले अधिकारिक वेबसाईट pmaymis.gov.in पर जाये दिये गये स्टेप को फालो करें

Scroll to Top