UPSDM उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2020 | रजिस्ट्रेशन | आवेदन

0 0
upsdm
upsdm registration online

UPSDM – Uttar Pradesh Skill Development Mission | www.upsdm.gov.in registration | उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन | कौशल विकास मिशन उत्तर प्रदेश | कौशल विकास मिशन | यूपी कौशल विकास मिशन | upsdm gov login hindi | upsdm gov candidate registration | upsdm course list | upsdm training center list | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मिशन Uttar Pradesh

हेलो दोस्तों। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये बताएंगे की उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन क्या है / upsdm kya hai अथवा इसका कौन कौन लाभ ले सकता है। उत्तर प्रदेश के युवा युव्ति को रोज़गार के लिए तैयार करना और उनको इस लायक बनाना की वो खुद की ग्रहस्ती चला ले इसके लिए प्रशिक्षण प्रदान करना। प्रदेश के युवा युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने की ये मुहीम प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी है जिससे की लोग अपने पैरो पे खड़े हो सके और वो किसी और पे निर्भर न रहे । इससे उत्तर प्रदेश देश का एक कुशल और सक्षम प्रदेश बनके सामने आएगा ये सरकार की निति है ।

यह योजना सरकार को युवाओ को रोज़गार प्रदान करने में सहायता प्रदान करेगी और इससे उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी कम होगी और लोग ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर होंगे। प्रदेश का विकास दर बढ़ेगा और समृद्धि आएगी। इस योजना ये अन्तर्गत युवाओ को मोटर वाहन ड्राइविंग, फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर ऑपरेशन, सिलाई बुनाई, प्लम्बरिंग इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाती है।

यह कार्य एक आईटीआई डिप्लोमा की तरह के होते है जिसको सीख के कोई भी आपने आप को उस कार्य के लिए योग्य बना सकता है तथा कार्य प्राप्त कर सकता है। आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से आज ये बताएँगे की आप भी किस तरह यूपी कौशल विकास मिशन में आवेदन करके अपना पंजीकरण करवा सकते है और कैसे परीक्षण प्राप्त करके रोज़गार प्राप्त कर सकते है।

UPSDM – कौशल विकास मिशन रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना २०२० में आवेदन करने के लिए आपको कौन जरुरी चीजों का ध्यान रखना है आपको में नीचे पोस्ट में बताऊंगा। किन जरुरी दस्तावेज को आपको तैयार करके रखना है आवेदन प्रक्रिया से पहले ये जानना बहुत ही जरुरी है। साथ ही साथ आपको में ये भी बताऊंगा की कौशल विकास मिशन upsdm की पात्रता के लिए क्या क्या होना अनिवार्य है।

कौशल विकास मिशन उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण जानकारियाँ

  • 14-35 साल के युवक युवतियों के लिए नि:शुल्‍क पंजीकरण तथा प्रशिक्षण
  • अभ्‍यार्थियों के लिए अपनी इच्‍छा के पाठ्यक्रम चयन करने का मौका
  • 34 क्षेत्रों के कुल 283 पाठ्यक्रमों का समावेस जैसे- मोटर वाहन, फैशन डिजाइनिंग इत्‍यादि
  • सभी पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण की विशेषता मूल पाठ्यक्रम के साथ ही सभी अभ्‍यार्थियों अंगेेजी बोलने और कम्‍प्‍यूटर की सामान्‍य जानकारी
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम उच्‍च स्‍तरीय निजी प्रशिक्षण संस्‍थाओं और सारकारी प्रशिक्षण संस्‍थानों द्वारा आयोजित किये जायेंगे
  • सभी प्रशिक्षणार्थियों का मूल्‍यांकन योग्‍य एसेसर एजेंसीज के द्वारा किये जाने की व्‍यवस्‍था
  • सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थानों (जैसे एन सी बी टी, एन एस डी सी) से सफल ला‍भार्थियों को प्रमाण पत्र
  • प्रशिक्षण उपरा‍न्त रोजगार से जुडने हेतु सहायता
  • समस्‍त कार्यक्रम सरकार द्वारा वित्‍तपोषित

जरूर से पढ़े:

उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • पहचान पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र। (निर्धारित किये गये दस्‍तावेजों में से कोई भी)
  • वीपीएल कार्ड नम्‍बर/आय प्रमाण पत्र
  • बेरोजगारी भत्‍ता प्रजीकरण संख्‍या
  • निर्माण श्रमिक पंजीकरण संख्‍या
  • उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन
  • बैंक खाते की जानकारी

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्य सेक्‍टरों की सूची

एग्रीकल्‍चरआटोमोटिवबैंकिंग एवं अकाउन्टिंगब्‍यूटीकल्‍चर एवं हेयर ड्रेसिंग
बिजनेस एवं कॉमर्सकार्पेटकुरियर एवं लोजिस्टिक्‍सकंस्‍ट्रक्‍शन
इलेक्ट्रिकलइलेक्‍ट्रॉनिक्‍सफैब्रीकेशनफैशन डिजाइनिंग
फूड प्रोसेसिंग एवं प्रिजर्वेशनगारमेन्‍ट मेकिंगहॉस्पिटैलिटीइन्‍फॉरमेशन एवं कम्‍युनिकेशन टेक्‍नोलॉजी
इन्‍श्‍योरेन्‍सलेदर एवं स्‍पोर्टस गुड्समटीरियल मैनेजमेन्‍टहेल्‍थकेयर
पेन्‍टप्‍लास्टिक प्रोसेसिंगप्रिंटिंगप्रोसेस इंस्‍टूमेंटेशन

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना २०२० / UP Skill Development Mission Registration Process – upsdm candidate registration and upsdm login के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करे ।
  • सबसे पहले आप upsdm website पे जाये http://www.upsdm.gov.in/
  • आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखाई देगा। उसको क्लिक करे ।
  • इस्पे क्लिक करते ही आपके सामने कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जायेगा। http://www.upsdm.gov.in/Home/Index
  • इसको आप ध्यान से सही सही पूरा भर दे।
  • इसके बाद सबमिट बटन पे क्लिक करे और अपना फॉर्म जमा करे।
  • इसके करते ही आपका फॉर्म सफल्ता पूर्वक भर गया है।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना से सम्बंधित और भी जानकारी के लिए यहाँ से यूजर मैन्युअल को डाउनलोड कीजिये। Click Here

दोस्तों आज मेने आपको ये बताया की आप कैसे कोई भी अपनी इक्षा अनुसार स्किल को सीख के उसको अपने करियर को आगे बढ़ने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यदि कोई ऐसी जानकारी रह गयी हो जिसके बारे में आप जानना चाहते हो तो आप नेहे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.