रोजगार मेला उत्तर प्रदेश- UP Rojgar Mela – Sewayojan Registration {Uttar Pradesh} @sewayojan.up.nic.in

Rojgar Mela Uttar Pradesh – सेवायोजन रोजगार मेला यूपी | sewayojan.up.nic.in online registration

UP Rojgar Mela – Sewayojan Registration

हेलो दोस्तों। आज हम आपको इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवायोजन (Sewayojan) स्कीम के बारे में बताएंगे। UP Rojgar Mela उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है जिसमे सरकार प्रयास करती है की प्रदेश के बेरोजगारों को नियोजक के साथ लाया जा सके और वो लोग जरुरत अनुसार एक दूसरे का चयन कर सके।

भारत में बेरोजगारी इतनी ज्यादा है की सरकार भी सबको रोजकार पहुंचा सके ये उसके लिए बहोत ही कठिन काम है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवायोजन रोजगार मेला की मुहीम से ये कोशिश किया जा रहा है की प्रदेश में बेरोजगारी कम की जाये।

सरकार का उदेश है की इस आयोजन को प्रदेश के ७० से भी अधिक जिलों में आयेजित किया जाये। सूत्रों के अनुसार कुल 72,000 पदों पे भर्ती की जाने की उम्मीद है २०२० में।

प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं .

सेवायोजन कार्यालयों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नियोजक अपनी आवश्कतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते हैं.तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छानुसार संस्थान/कंपनी चयन करने की सुविधा उपलब्ध रहती है.

rojgar mela

Rojgar Mela 2023 (sewayojan.up.nic.in)

अभी तक सिर्फ १८ जिलों को इस आयोजन के तहत लाया गया है। सरकार की कोशिश है की अगली लिस्ट में बचे हुए जिलों को भी इसमें शामिल कर लिया जायेगा। इस Rojgar Mela की मदद से UP (Uttar Pradesh) के कई बेरोजगार बड़े ही आसानी से रोजगार पा सकते है। तो आइये जानते है की किस प्रकार से आप इस मेले में भाग ले सकते है और आवेदन कर सकते है।

कैसे मिलेगा रोजगार सेवायोजन रोजगार मेला से ?

सबसे पहले तो आपको Sewayojan Rojgar Mela Uttar Pradesh, UP की आधिकारिक वेबसाइट पे आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए यहाँ जाये : https://sewayojan.up.nic.in/IEP/login.aspx

जरुरी दस्तावेज – Important Document to Apply

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रोजगार मेले के आवेदन हेतु उत्तर प्रदेशा का निवासी होना अनिवार्य है।
  • रोजगार मेले के लिए किसी तरह की अधिकतम उम्र तय नहीं की गई है।
  • इस योजना के लिए व्यक्ति का कम से कम 10वी पास होना जरूरी। इसके ऊपर किसी भी तरह की शैक्षिक योग्यता मान्य होगी।

जरूर से पढ़े:

  1. UP Ration Card List, New Application
  2. UP Bhu Naksha Online Dekhe
  3. UP Kanya Sumangala Yojana
  4. Jansunwai UP Portal

UP Sewayojan Registration रोजगार मेला सेवायोजन उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन पंजीकरण

आइये अब विस्तार में देखते है पंजीकरण की प्रक्रिया :

  • आपको सबसे पहले रोजगार सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा।
  • इसके बाद आपको “Job Seeker” पे क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। अगर आपके पास आईडी पासवर्ड पहले से है तो इस पेज पे उसको दाल के लॉगिन करना होगा।
  • अगर आईडी पासवर्ड नहीं है तो साइन अप पे क्लिक करे और जो जो चीज पूछी गयी हो उसको भरके सबमिट करे।
  • अब आपका आईडी पासवर्ड बन जायेगा।
  • अकाउंट बनने के बाद यूजर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ख़त्म हो जाएगी, अब आपको लॉगिन करके अपनी कुछ और जानकारी देनी है और सेवायोजन पंजीकरण हो जायेगा|
  • अगली बार आपको जब इस पोर्टल का उपयोग करना होगा तो लॉगिन कर लें |

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ये सेवायोजन बहुत से बेरोजगारों के लिए एक सुनेहरा अवसर है। इस रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन के कार्यालय ही करवाते है। इस मेले में निजी क्षेत्र की बहुत सी कंपनी आएँगी। साथ ही साथ सरकारी काम भी इस रोजगार मेले से प्राप्त किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण लिंक:

Latest Rojgar Mela List – प्रदेश में चल रहे रोजगार मेले की सूची

UP Rojgar Mela में भाग लेने के लिए आपको पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उसके बिना आपको रोजगार मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा।

रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने हेतु सर्वप्रथम जॉब सीकर को सेवायोजन (sewayojan) पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. बेरोजगार अभ्यर्थियों के समान ही नियोजकों के भी उक्त पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है .पंजीकरण के उपरांत नियोजक अपने संस्थान की रिक्तियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड कर सकते है.

उक्त अधिसूचित रिक्तियों के सापेक्ष जिन बेरोजगार अभ्यर्थियों की प्रोफाइल मैच करती है उनको सिस्टम जनरेटेड मेल प्रेषित हो जाएगी कि आपकी शैक्षिक योग्यता ,कौशल एवं अनुभव के अनुरूप रिक्तियां पोर्टल पर अपलोड की गयी है. अत: आप “प्रथम आओ प्रथम पाओ” के आधार पर निर्धारित संख्या तक आवेदन कर सकते है.

ऐसे आवेदित अभ्यर्थियों की सूची नियोजक एवं एडमिन पैनल पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था भी पोर्टल पर की गयी है. नियोजक द्वारा उक्त सूची के आधार पर अपनी आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को सॉर्ट लिस्ट किया जा सकेगा. ऐसे सॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी (sewayojan officer) द्वारा ई-मेल के माध्यम से रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किये जाने की व्यवस्था की गयी है.

Rojgar Mela का आयोजन सम्बंधित जनपद स्तरीय समिति द्वारा सम्पादित किया जायेगा. चयन के उपरांत नियोजक चयनित अभ्यर्थियों की सूची सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें जिसको उनके द्वारा उक्त पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा.

Rojgar Mela Sewayojan Uttar Pradesh Latest List

FAQ

रोजगार मेले में कैसे भाग ले ?

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट पे जेक पंजीकरण करवाए। डिटेल में जानने के लिए लेख पढ़े।

सेवायोजन रोजगार मेले में कब होता है ?

रोजगार मेला समय समय पे अलग अलग जिलों में होता रहता है। सूची देखे …

क्या उत्तर प्रदेश के बहार का व्यक्ति यूपी रोजगार मेले में भाग ले सकता है ?

नहीं, मेले में भाग सिर्फ यूपी का निवासी ले सकता है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.