उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर {Parivar Register} नक़ल ऑनलाइन आवेदन – कुटुम्ब रजिस्टर नकल फॉर्म यूपी

0 0
parivar register

Uttar Pradesh Parivar Register Online Check | यूपी परिवार रजिस्टर की नक़ल कैसे देखे | कुटुम्ब रजिस्टर नकल

हेलो दोस्तों। उम्मीद है की आप सब अच्छे होंगे और सब कुशलमंगल होगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर ऑनलाइन (Parivar Register UP) कैसे देखे और उसकी नक़ल कैसे निकले इसके बारे में बताएँगे। हम आपको इस वेबसाइट Latest Sarkari Yojana पे इसी तरह की सरकारी योजना के बारे में बताते है। इसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमारे और पोस्ट भी जरूर से पढ़े।

Uttar Pradesh Parivar Register Ki Nakal – उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर

उत्तर प्रदेश कुटुम्ब रजिस्टर ऑनलाइन नक़ल / उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर की नक़ल देखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल बनाया है जिसकी मदद से कोई भी प्रदेश का व्यक्ति अपने परिवार की नक़ल ऑनलाइन देख सकता है और निकाल सकता है। यह कार्य आप अपने घर से बैठ के अपने लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन की मदद से कर सकते है।

आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे की आप खुद से ही Parivar Register UP परिवार रजिस्टर की नक़ल कैसे देख सकते है। पूरी जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Uttar Pradesh Parivar Register Copy – Family Register UP Online Nakal परिवार रजिस्टर लिस्ट कैसे देखे

परिवार रजिस्टर की नक़ल (Family Register Copy) पाना पहले से बहोत आसान हो गया है। यह एक बहोत ही जरुरी दस्तावेज है जिसके बिना बहुत से काम नहीं हो पाते। इसकी जरुरत हर एक नागरिक हो होती है चाहे वो व्यक्ति किसी भी प्रदेश या जाती का हो।

परिवार रजिस्टर कई जगह इस्तेमाल में आता है जैसे की अगर आपको आओकी पेंशन बैंक अकाउंट में लेनी हो तब, किसी कोई सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना हो तब , जब कोई सरकारी दस्तावेज बनवाना हो तब, इत्यादि। कुटुम्ब रजिस्टर के ही आधार पे परिवार की आये निर्धारित होती है। इसीलिए परिवार रजिस्टर होना बहुत ही आवश्यक है।

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नक़ल के लिए दस्तावेज

Documents Required for UP Pariwar Register Online Nakal Copy -अगर आपको परिवार रजिस्टर की नक़ल निकलवानी हो तो आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने जरुरी है।

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhaar Card)
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Ration Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

जरूर से पढ़े:

ऑनलाइन परिवार रजिस्टर के लिए आवेदन प्रक्रिया

Step 1: Parivar Register UP Nakal लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पे जाये Click Here (eSathi Uttar Pradesh Portal)

Step 2: आपके सामने वेबसाइट खुलेगी। इस्पे आप लॉगिन वाले पेज पे जाये।

Step 3: अगर आपने पहले आवेदन नहीं किया है कभी तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ जाये

Step 4: इस पेज पर आपको निम्न जानकारी दर्ज करनी होगी।

  • आवेदक का नाम दर्ज करें।
  • आवेदक की जन्मतिथि दर्ज करें।
  • लिंग का चयन करें।
  • निवास का पूरा पता दर्ज करें।
  • पिन कोड नंबर दर्ज करें।
  • जिला का चयन करें।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • सुरक्षा कोड दर्ज करें।

Step 5: ये सब जानकारी दर्ज करने के बाद आप सेव बटन पे क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आपने जो मोबाइल नंबर डाला था उसपे OTP आएगा। उस OTP को डालके आप लॉगिन करे।

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

कुटुम्ब रजिस्टर नकल ऑनलाइन – ऊपर आपको मेने ये बताया की परिवार रजिस्टर के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है। अब में आपको Parivar Register UP Online के लिए Online आवेदन कैसे करना है ये बताएंगे।

  • अब आपको “आवेदन भरे” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक लिस्ट खुलके आ जाएगी जिसमे से आपको परिवार रजिस्टर पे क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर Parivar Register Nakal Form खुल जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें। फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करे।
  • सभी जानकारी भर जाने के बाद आवेदन फॉर्म (UP Parivar Register Nakal Application Form) को सबमिट करें।

तो उम्मीद है की आपको Parivar Register UP मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी पसंद आई होगी और आपके सारे संदेह दूर हो गए होंगे। अगर आपको कुछ पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स पे हमसे पूछ सकते है। हम आपके सवालों का जल्द से जल्द जवाब देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.