Samagra Id Portal MP Online | SSSM Id Search By Name | मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल ऑनलाइन आवेदन | Samagra ID कैसे निकाले
MP Samagra ID मध्य प्रदेश के द्वारा चलाया गया एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। samagra id mp राज्य के निवासियों को प्रदान करने वाला विशिस्ट पहचान नम्बर है। यह नम्बर हर परिवार का होता है और परिवार के हर जीवित सदस्य के लिए अलग अलग आवंटित किया जाता है। आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी लोगो को बतायेगें कि आप Samagra Id Online कैसे बनावा सकते है और इसके क्या फायदे है।
मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल @samagra.gov.in
मध्य प्रदेश सरकार ने Samagra Id को सभी मध्य प्रदेश वासीयो के लिए आवश्यक कर दिया है। इसके लिये सरकार ने इन्टरनेट पर एक समग्र आई डी एप को भी बनाया हुआ है। इसकी उपयोगिता समस्त सरकारी कार्यो में आवश्यक है। जैसे कि स्कूल में बच्चे के दाखिले के समय सबसे पहले समग्र आईडी मागा जाता है।
अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तो समग्र आयडी एक बहुत ही आवश्यक आयडी हैं। इस आयडी के माध्यम से आप आसानी से माध्यम सरकार द्वारा चालयी जा रही महत्वूर्ण योजनाओ का लाभ ले सकते हैं। अगर आप और अधिक sssmid के बारे में जानना चाहते हैं तो पूरि जनकारी पर प्राप्त कर सकते हैं।
SSSM Id के माध्यम से जिस स्कूल में बच्चें का दाखिला होता वहां के प्रधानाचार्य समग्र पोर्टल में चेक करताहै कि इस बच्चें का नाम कहीं किसी और स्कूल में दर्ज तो नही।क्योंकि पोर्टल में SSSM Id दर्ज करते ही बच्चे कि पारिवारिक स्थिति के बारे में सारी जानकारी मिल जायेगी।
समग्र आई डी प्राप्त करना काफी आसान है आप जिस भी शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं ,उस क्षेत्र की ग्रामपंचायत या नगरपालिका में जाकर समग्र आई डी के लिए आवेदन कर सकते है।
SSSMID है क्या ?
आइये सबसे पहले जानते है SSSM ID Full Form के बारे में जिसका फुलफार्म है – समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (Samagra Social Security Mission).
समग्र आईडी एक परिवार आईडी है जो परिवार की सभी जानकारी होतीहै। यह सरकार से प्राप्त सेवाएं में नागरिक तक पहुंचने में योगदान देती है आप इसको ग्राम पंचायत सचिव या जनपद पंचायत कार्यालय से ले सकते है।शहरी क्षेत्र में आप नगरपालिका से बनवा सकते है
Samagra Id Portal का संक्षिप्त विवरण–
योजना का नाम | समग्र पोर्टल मध्य प्रदेश |
विभाग का नाम | समाज कल्याण विभाग |
कैसे करें आवेदन | आनलाईन आवेदन |
अफिशियल वेबसाईट | http://samagra.gov.in/ |
योजना का शुभारम्भ | मध्य प्रदेश मुख्यमत्री के द्वारा |
रजिस्ट्रेशन की आरम्भ तिथि | जारी है |
Samagra Portal MP पर आवेदन के लिए दस्तावेज़
यदि आप अपनी या अपने परिवार की Samagra Id बनवाने जा रहे है तो आपके पास नीचे दिये गये दस्तापवेज होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार का मध्य प्रदेश का निवासी हो
- 1 पासपोर्ट साईज फोटो
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- हाईस्कूल की मार्कशीट
- मोबाईल नम्बर
- निवास प्रमाण पत्र
SSSM ID के द्वारा होने वाले लाभ-
- इस पहचान पत्र नम्बर के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के आपके एवं आपके परिवार का डाटा रखती है जिससे आपके परिवार को राज्य सरकार की सभी योजनाओं का सही तरीके से लाभ मिल सके।
- Samagra Portal Id के माध्यम कमज़ोर वर्ग ,वृद्ध ,गरीब लोगो ,वरिष्ठ नागरिको ,विकलांग महिलाये,विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा के लाभों को पहुंचाने एक अच्छा माध्यम है।
SSSM ID Application Form कैसे प्राप्त करें
इस आईडी को बनवाने के लिए मध्य प्रदेश के लाभार्थी आनलाईन एवं आफलाईन दोनो प्रकार से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।यदि आपको आफलाइन आवेदन करना है तो इसके लिए समाज कल्याण विभाग,पंचायत विभाग मे जाकर फार्म लेना पड़ेगा।फिर उसमें अपने परिवार का विवरण सही तरीकेसे भर कर वही जमा करना होगा।समग्र आईडी को अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
Types of Samagra ID
Samagra ID भी दो प्रकार की होती हैतो आईये जानते है इसके बारे में
- पहली प्रकार की जो आईडी होती है उस फ sssm family id number कहते है और ये आठ अंको का होता है।
- जबकि दूसरी प्रकार की आईडी को सदस्य समग्र आईडी कहते है और ये नौ अंको की होती है।इस आई डी को केवल परिवार के सदस्यों के रुप में ही किया जाता है।समग्र आईडी बनवाते समय आपको सभी सदस्यो का पंजीकरण करवाना पडेगा नही तो छूटे हुये सदस्य को समग्र आईडी नही प्राप्त होगी।
समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम
- मध्य प्रदेश में चल रही सामाजिक सहायता संबन्धित सभी योजनाओं का क्रियान्वन एक ही समग्र सामाजित सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत होगा।इसके लिए राज्य स्तर पर एक सशक्त समिति गठित कि जायेगी।
- सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का मूल उद्देश्य गरीब और पिछड़ों की मदद करना और यह भी देखना जरुरी है योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को सही समय पर मिल रहा है कि नही।
SSSM ID के लिए पोर्टल पर आवेदन कैसे करे?
आइये जानते है कि Samgra ID बनवाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा।इसके लिए नीचे दिये गये सभी स्टेप्स को फालों करें
Step-1: Samagra Id Portal की आफिसियल वेबसाईट पर क्लिक करें
Step-2: होमपेज पर नागरिको के लिए सेवाएं की लिस्ट मिलेगी उसमें परिवार को पंजीकृत करें आप्शन पर क्लिक करें।
Step-3: इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने Samagra ID MP Registration Form के साथ एक नए विंडो खुल जाएगी | इस फॉर्म में आपको पते से सम्बंधित विवरण ,परिवार के मुखिया का विवरण पहचान दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे |
Step-4: सबसे पहले पता सम्बंधित विवरण – इस भाग में आपको जिला ,स्थानीय निकाय,क्षेत्र ,गांव, मकान संख्या ,पता जाति,प्रतिस्पर्धा आदि भरना होगा |
Step-5: इस सेक्शन में परिवार के मुखिया का विवरण -इसमें आपको नाम डीओबी ,आयु ,लिंक ,मोबाइल नंबर ,आधार संख्या ,ईमेल आईडी आदि 11 विकल्प भरने होंगे |
Step-6: मुखिया से संबंधित दतावेज़ अपलोड करे – इसमें आपको डॉक्यूमेंट टाइप ,डॉक्यूमेंट अपलोड करना जारी करना ,जारी तिथि आदि |
Step-7: परिवार के सदस्य को जोड़ना – यह पंजीकरण इस अंतिम चरण में आपको एक एक करके अपने परिवार के सदस्य को शामिल करना होगा और आवश्यकता के अनुसार सभी विवरण प्रदान करना होगा |
SSSM Family Id Number Search
इस विकल्प में से किसी से भी आप समग्र आईडी खोज सकते है |
- परिवार आईडी द्वारा
- परिवार और सदस्य आईडी द्वारा
- मोबाइल नंबर द्वारा
- आधार कार्ड द्वारा
- बैंक खाता संख्या द्वारा
Step-1: सबसे पहले अधिकारिक वेबसाईट के इस लिंक –आफिसियल वेबसाईट पर क्लिक करें
Step-2: उसके बाद आपके सामने होम पेज पर“समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें” आप्शन पर क्लिक करें जहां आपको काफी विकल्प मिलेगें।
अपनी समग्र आईडी को जानने के विकल्प
- पहले अपने परिवार और सदस्य को जानें
- दूसरा खोज परिवार और सदस्य आईडी द्वारा सदस्य
- तीसरा परिवार के सदस्य का नाम दर्ज करें और परिवार का पता लगाएं
- इन विकल्प में से अपनी उपयुक्तता के अनुसार चयन करे इसके बाद इसमें पूछे गए सभी विवरण को भरे और सब्मिट कर दे |
- सब्मिट करने के बाद आपके सामने समग्र आईडी खुल जाएगी |
SSSM समग्र परिवार सूची कैसे खोजे ?
अपने परिवार की समग्र आईडी खोजने केलिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फालो करें
Step-1: सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या सीधे इस लिंक Search Family और Add Family member पर क्लिक करे |
Step-2: जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगें तो आपके सामने एक फार्म खुलके आयेगा जिसमे कई विकल्प होगें।
Step-3: दिये गये विकल्प में आप्शन को चुने जैसे अपना जिला ,स्थानीय निकाय ,लिंक चुने और अंग्रेजी भाषा में अपने नाम के पहले अंक लिखे फिर ग्राम ,वार्ड संख्या चुने /क्षेत्र चुने और कैप्चा कोड भरे |
Step-4: सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने पूरी लिस्ट आ जायेगी। जिसे आप “Advance Search” आप्शन के माध्यम से अपना डाटा प्राप्त कर लेंगें।
Rojgar Panjiyan MP online Registration
समग्र परिवार कार्ड प्रिंट
समग्र परिवार कार्ड कैसे प्रिंट करें
Step-1 : ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद समग्र नागरिक सेवा के सेक्शन में “समग्र कार्ड प्रिंट करें” आप्शन पर क्लिक करें।
Step-2: इसके बाद आपको जो वेबपेज खुलेगा इसके बाद आपको इस सेक्शन में से समग्र कार्ड प्रिंट करे का विकल्प दिखाई देगा।
Step-3: दिये गये ब्लांक में “समग्र परिवार आई डी – SSSM Family id Number” भरें
Step-4: जैसे ही आप कैप्चा भरेगें और देखें आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका कार्ड खुल के आयेगा जिसे आप आसानी से प्रिंट कर सकते है।
समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट कैसे करे ?
Step 1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
Step 2: इस होम पेज पर आपको समग्र नागरिक सेवा के सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको इस सेक्शन में से समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Step 3: इसके बाद आपको जो वेबपेज खुलेगा इसके बाद आपको इस सेक्शन में से समग्र आई डी भरने का विकल्प दिखाई देगा।
Step-4 : ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको अपनी समग्र आईडी भरनी होगी। और कैप्चा कोड डालना होगा।
Step-5: फिर आपको देखे के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने समग्र सदस्य कार्ड खुलकर आ जायेगा और आप इसे यहाँ से प्रिंट कर सकते है।
समग्र प्रोफाइल अपडेट करें?
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज आपको समग्र नागरिक सेवा के सेक्शन में आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आप समग्र प्रोफाइल में निम्न चीज़े अपडेट कर सकते है।
- जन्म तिथि अपडेट करें
- नाम अपडेट करें
- लिंग अपडेट करें
- परिवार प्रवासन का अनुरोध करें
- डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
- डुप्लिकेट परिवार की पहचान करें
- अनुरोध ( रिक्वेस्ट ) सर्च करें
- परिवार की अनुरोध ( रिक्वेस्ट ) सर्च करें
Contact us
- ईमेल करें: mdcmsssm@gmail.com
- पता :-सामाजिक न्याय संचालनालय 1250, Tulsi Nagar 1250, तुलसीनगर भोपाल (मध्यप्रदेश) Bhopal (M.P.)
- फोन :- 0755- 2558391
- फेक्स 2552665