Rojgar Panjiyan Mp login| MP Rojgar Panjiyan 2020 | Rojgar Panjiyan Online Registration form MP
मेरे प्रिय मित्रो आज हम बताएँगे Rojgar Panjiyan online registration कैसे करे । जिन लोगो को रोजगार की तलाश हो या अपनी नौकरी बदलना चाहते हो ,उनके लिए यह लेख बहुत उपयोगी है।
कृपया इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।अपनी भविष्य की चिंता लिए युवा नौकरी पाकर सब कठिनाइयों से उबरना चाहता है ,ऐसे युवा के लिए Rojgar Panjiyan (रोजगार पंजीयन) बहुत उपयोगी सिद्धः होगी।
Rojgar Panjiyan in mp केवल Rojgar Panjiyan की सुविधा ही नहीं बल्कि नौकरी से सम्बंधित सूचनाओं से भी अवगत कराया जाता है।
Rojgar Panjiyan Madhya Pradesh online registration:
मध्य-प्रदेश सरकार के द्वारा Rojgar Panjiyan के माध्यम से शिछित बेरोजगार युवाओ को अधिक से अधिक लाभ मिल सके यह प्रयास है।Rojgar Panjiyan Online पोर्टल के माध्यम से युवा घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन करके अपनी योग्यता व् अनुभव के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।
Read Also :MP Bhu Abhilekh क्या है? MP Land Record Online कैसे चेक करे?
Rojgar Panjiyan से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:
- Rojgar Panjiyan online रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता |
- Rojgar Panjiyan द्वारा अपनी योग्यता व् अनुभव के अनुसार पंजीकरण करा सकते है।
- Rojgar Panjiyan mp login द्वारा समय की बचत के साथ ही नौकरी से सम्बंधित सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त किया जा सकता है।
- सरकार के द्वारा आयोजित रोजगार मेला में वही युवा शामिल हो सकते है जो Rojgar Panjiyan में पंजीकृत हो।
- Rojgar Panjiyan MP online registration के लिए युवा का आधार कार्ड ,निवास प्रमाण-पत्र ,योग्यता सम्बंधित प्रमाण-पत्र ,अनुभव प्रमाण-पत्र,पैन-कार्ड ,मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट फोटो का होना आवश्यक है।
Rojgar Panjiyan MP Online Registration Form कैसे भरे?
Step-1 Rojgar Panjiyan MP के लिए सरकारी वेबसाइट mprojgar.gov.in लिंक पर क्लीक करे ।
Step-2 उसके बाद Job Seeker Section में जाकर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने पर फॉर्म खुल जायेगा।
Step-3 Job Seeker Section फॉर्म में सभी विवरण सावधानी से भरकर आगे proceed करे।
Step-4 Login Id & password has been successful दिखाई देगा। उसके बादNext पर क्लिक करेंगे।
Step-5 Next portal open खुलेगा, जिसमे अपना विवरण ,योग्यता ,अनुभव, भाषा, बायोडाटा ,प्रोजेक्ट,टाइपिंग ,लाइसेंस आदि सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर अपलोड करे। इस प्रकार Rojgar Panjiyan MP Online Registration का प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा।
Step-6 भविष्य में Rojgar Panjiyan Mp Login द्वारा अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से नौकरी की जानकारी चेक कर सकते है।
FAQ
-
कैसे पंजीकृत होते है रोजगार पंजीयन मध्य-प्रदेश में ?
Rojgar Panjiyan के लिए सरकारी वेबसाइट mprojgar.gov.in लिंक पर क्लीक करे ।
Job Seeker Section फॉर्म में सभी विवरण सावधानी से भरकर आगे proceed करे।
Login Id & password has been successful दिखाई देगा। उसके बाद Next पर क्लिक करेंगे।
Next portal open खुलेगा, जिसमे अपना विवरण ,योग्यता ,अनुभव, भाषा, बायोडाटा ,प्रोजेक्ट,टाइपिंग ,लाइसेंस आदि सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर अपलोड करे। इस प्रकार Rojgar Panjiyan MP Online Registration का प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा। -
क्या पंजीकरण की वैधता होती है?
हाँ, पंजीकरण की वैधता होती है । Rojgar Panjiyan MP Online की वैधता एक वर्ष होता है और ऑफलाइन वैधता तीन वर्ष होती है। जिसे समय -समय पर नवीनीकरण करना पड़ता है
-
सरकार के द्वारा आयोजित रोजगार मेले की जानकारी कैसे मिलेगी ?
सरकार के द्वारा आयोजित रोजगार मेले की जानकारी Rojgar Panjiyan में पंजीकृत हुए अभियार्थी के login ID पर सूचित किया जाता है। या पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचित किया जाता है।
-
क्या बेरोजगार ही पंजीकृत हो सकते है रोजगार पंजीयन मध्य-प्रदेश में ?
नहीं,केवल बेरोजगार ही नहीं बल्कि रोजगार देने वाली कंपनी भी पंजीकृत हो सकती है।
-
क्या ऑफलाइन व् ऑनलाइन दोनों सुविधा उपलब्ध है रोजगार पंजीयन में ?
रोजगार पंजीयन में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही सुविधा उपलब्ध है। ऑनलाइन रोजगार पंजीयन के लिए सरकारी वेबसाइट पर जाकर पंजीकृत हो सकते है व् ऑफलाइन रोजगार पंजीयन के लिए रोजगार दप्तर जाकर उपलब्ध फॉर्म में अपना सम्पूर्ण विवरण भरकर जमा करके पंजीकृत हो सकते है। जिसे समय-समय पर नवीनीकरण कराना आवश्यक है।
-
क्या बाहरी व्यक्ति भी रोजगार पंजीयन मध्य-प्रदेश में पंजीकृत हो सकता है ?
केवल मध्य-प्रदेश के मूल निवासी और वर्तमान में मध्य-प्रदेश में रह रहे (कम से कम ५ वर्षो से )दूसरे राज्यों के लोग गैर मध्य-प्रदेश श्रेणी के माध्यम से पंजीयन करा सकते है।
-
क्या रोजगार पंजीयन में पंजीकृत होने के लिए आयु सीमा है ?रोजगार पंजीयन में पंजीकृत होने के लिए न्यूनतम आयु १५ वर्ष व् अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।
-
क्या रोजगार पंजीयन में शुल्क भी लगता है?
रोजगार पंजीयन में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। मध्य-प्रदेश सरकार के द्वारा रोजगार पंजीयन की सेवा पूरी तरह से मुफ्त है।