PMJDY | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Detail in Hindi | क्या है प्रधान मंत्री जन धन योजना ? | इसके लाभ – www.pmjdy.gov.in Login Official Website
प्रधान मंत्री जन धन योजना क्या है ? Jan Dhan Yojana Information
हेलो मेरे प्यारे मित्रो। आज हम आपको इस आर्टिकल में भारत सरकार द्वारा चलाई गयी एक बहुत ही बड़ी योजना की जानकारी देने वाले है। जी हाँ, प्रधान मंत्री जन धन योजना PMJDY (pmjdy full form: Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana : Prime Minister’s People’s Wealth Scheme) एक बहुत ही बड़ी और अभी तक की सफल योजनाओ में से एक है। यह योजना हमारे भारत देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के नाम पे चलाई गयी है।
- यह योजना प्रधान मंत्री द्वारा सं २०१४ में लायी गयी थी। Launch Date of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 28 August 2014 को यह योजना को मोदी जी ने देश वासियो के सामने लाया था।
- Jan Dhan Yojana was Launched By Prime Minister Narendra Damodardas Modi in Year 2014 on 28th August.
- यह योजना अभी भी कार्य में है और आजतक की सबसे सफल योजनाओ की सूची में आती है। इसकी अधिकारी वेबसाइट Official Website of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana www.pmjdy.gov.in है।
Jan Dhan Yojana in Hindi
मुख्या उदेश: Pradhan Mantri Jan Dhan Scheme Main Objective
प्रधान मंत्री जन धन योजना की सबसे पहली बार घोषणा हमारे प्रधानमंत्री द्वारा 15 August 2014 को की गयी थी। इसको उसी महीने 28 August 2014 को लागू में लाया भी गया था। इस योजना के अंतर्गत देख के गरीब लोगो के लिए बैंक खाते Jan Dhan Account खुलवाने की सुविधा प्रदान की गयी और वो भी बिना किसी राशि के यानी जीरो बैलेंस पे Zero Balance Account Facility। यह खाते बैंक में, पोस्ट ऑफिस में और राष्ट्रीयकृत बैंको (Nationalized Banks in India) में खोले गए।
इसकी कुछ सुविधाएं Jan Dhan Account Services/Facilities भी थी जैसे की जिन खातों से आधार कार्ड लिंक होगा उन्हें 6 महीने बाद 5000 रुपया की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी और रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड में अंतर्निहित 1 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा प्रदान की गयी।
प्रधान मंत्री जान धन योजना के अंतर्गत लाभ
Jan Dhan Scheme के अंतर्गत सरकार द्वारा दिए गए लाभ की सूची:
- इस योजना के तहत हर उस व्यक्ति का बैंक में बचत खाता खोला जायेगा जिसका बैंक में पहले कोई भी खाता ना रहा हो।
- PMJDY खातों में कोई न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है। इस प्रकार, पीएमजेडीवाई खाते शून्य शेष के साथ खोले जा सकते हैं।
- पीएमजेडीवाई खातों में जमा राशि पर ब्याज अर्जित किया जाता है।
- RuPay डेबिट कार्ड पीएमजेडीवाई खाताधारक को प्रदान किया जाता है।
- Jan Dhan Yojana Scheme में 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा भी है (नए पीएमजेडीवाई New PMJDY Account खातों में 2 लाख रुपए तक बढ़ाया गया है, 28.8.2018 के बाद खोले गया खातों के लिए सिर्फ)।
- साथ ही साथ Rs. 30,000 का जीवन बीमा Life Insurance भी खाता धारको को मिलेगा जिन्होंने आपने खाते पहली बार 15/8/2014 से 31/8/2015 के बीच खोले होंगे।
- ओवरड्राफ्ट (OD) में रु 10,000 की राशि उन खाताधारक के लिए जो उसके लिए पात्र है उपलब्ध हैं।
- PMJDY Account खाते किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय संवाददाता के KIOSKS में खोले जा सकते हैं।
बुनियादी बचत बैंक जमा खाता (BSBDA – Basic Savings Bank Deposit Account) क्या है?
BSBDA खाता और PMJDY एक ही तरह के बचत खाते है जिसमे PMJDY खाते में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाती है जिनके बारे में हम लोगो ने ऊपर बात की। सरकार ने इसी BSBDA खाते को कुछ सुविधाओं के साथ जोड़ के Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana बचत खाता बनाया है। मगर यह जो सुविधएं pm jan dhan yojana खाते में है यही इसे इतना अनमोल बनाती है।
इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा PMJDY Bank Account नहीं खुलवा सकता है । ऐसा करने पे उसको जुर्माना और जेल भी हो सकती है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
- जन धन अकाउंट Jan Dhan Account से एक महीने में 10,000 रुपया jan dhan yojana account limit से अधिक की राशि नहीं निकाली जा सकती।
- PMJDY Scheme खाते में किसी भी एक समय पे Rs. 50,000 से अधिक रुपया की धनराशि नहीं जामा हो सकती।
- इन खातों में किसी भी वित्य वर्ष में 1,00,000 लाख रुपया से अधिक की राशि नहीं जामा की जा सकती।
- PMJDY Account खाता बिना KYC के भी खोला जा सकता है।
- प्रधान मंत्री जान धन योजना के अंतर्गत आप संयुक्त खाता भी खुलवा सकते है।
- आप अपने PMJDY account से सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सीडीएस और DBT अनेक स्कीम्स की सीधे आने खाते में ले सकते है।
- जान धन योजना अकाउंट Jan Dhan Yojana Account में आप अपने खाते की चेक बुक भी बनवा सकते है जिसके लिए आपको खाते में कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने की पाबंदी नहीं है। ना ही कोई जरुरी है बैंक आपसे आपके चेक बुक के लिए कोई शुल्क ले। मगर बैंक चाहे तो आपको बता के आपसे आपकी चेक बुक के लिए शुल्क ले भी सकता है।
महिलाओ को दिए गए ५००-५०० रुपया ३ माह तक
PMJDY Wiki : Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Wikipedia Information
जान धन योजना में कुल कितने खाता धारक है ?
इस योजना के अंतर्गत अभी तक कुल 40 करोड़ के भी अधिक खाते खोले जा चुके है। यह 40 करोड़ जन धन खाता धारक PMJDY Account Holders योजना का लाभ उठा रहे है। इस 40 करोड़ खातों में अभी तक 1.30 लाख करोड़ रुपया से अधिक की राशि जामा की जा चुकी है।
इस योजना की सफलता को देखते हुए सरकार ने इस योजना के तहत दुर्घटना बीमा की राशि को 1 लाख रुपया से बढ़ा कर 2 लाख रुपया कर दी है। यह खाता धारको के लिए बहुत ही बड़ी ख़ुशी की बात है। दुर्घटना के परिस्तिथि में खाताधारक को 2 लाख रुपया की राशि पाने के लिए इस बात का ध्यान रखना है की वह दुर्घटना से 90 दिन पहले आपने खाते को इस्तेमाल किया हो। ऐसा ना करने पे खाताधारक को दुर्घटना के केस में 2 लाख रुपया की राशि नहीं मिलेगी। साथ ही साथ दुर्घटना से 60 दिन के अंदर अंदर दुर्घटना बीमा की राशि के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है अन्यथा दुर्घटना बीमा राशि नहीं मिलेगी।
प्रधान मंत्री जान धन अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
BSBDA खाता जीरो बैलेंस के साथ PMJDY के अंतर्गत खोलने के लिए निम्न चीजे होनी चाहिए :
- भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
- उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा।
- व्यक्ति का कोई भी बैंक अकाउंट नहीं होना चाहिए किसी भी बैंक में।
कौन कौन से बैंक में जान धन अकाउंट खुलवाया जा सकता है ?
आप नीचे दिए गए कोई भी पब्लिक सेक्टर बैंक Public Sector Bank में जाके जन धन अकाउंट Open Jan Dhan Account खुलवा सकते है।
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
- बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)
- आंध्रा बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- बैंक ऑफ इंडिया (BoI)
- केनरा बैंक
- कॉर्पोरेशन बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- भारतीय बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- विजय बंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- देना बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
साथ ही साथ आप चाहे तो आप अपने Jan Dhan Account Opening Bank List प्राइवेट बैंक में भी खुलवा सकते है। नीचे सभी प्राइवेट बैंको की सूचि दी हुई है।
- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
- एक्सिस बैंक लिमिटेड
- एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
- फेडरल बैंक लिमिटेड
- इंडसइंड बैंक लिमिटेड
- आईएनजी वैश्य बैंक लिमिटेड
- कर्नाटक बैंक लिमिटेड
- कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
- यस बैंक लिमिटेड लिमिटेड
- धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
जन धन योजना लेटेस्ट अपडेट
प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत जरुरत पड़ने पे 5000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा दी गयी है। इसमें यह जरुरी नहीं है की आपके कहते में 5000 रुपये हो। बिना पैसे के भी आप यह 5000 रुपये जरुरत पड़ने में अपने खाते में से निकल सकते है । इसको मगर आपको बैंक को वापस भी करना है क्युकी यह बैंक की तरफ से एक लोन की तरह दी गयी राशि है।
जब धन बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़े। यह करके आप बैंक की तरफ से ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते है। साथ ही साथ बैंक खाते को आधार से लिंक करने के कई सारे अन्य लाभ भी है जो जान धन अकाउंट होल्डर को मिलते है। रूपए डेबिट कार्ड पे 1 लाख रुपया का दुर्घटना बीमा की सुविधा भी है चाहे आपके खाते में पैसा हो या नहीं । 30,000 रुपये का एक्स्ट्रा इंश्योरेंस बेनिफिट भी मिलेगा । इस तरह अगर अकाउंट होल्डर की किसी हादसे में मौत होती है तो उसके परिवार वालो को 1.3 लाख रुपया की राशि मिल जाएगी। अगर जान धन खाते से आधार कार्ड नहीं लिंक होगा तो यह सब सुविधा नहीं मिलेगी।
जरूर से पढ़े: