NREGA Job Card List 2021 | Download MGREGA Job Card List State Wise

Job Card NREGA | NREGA Job Card Apply Online | NREGA Job Card Verification | NREGA Job Card Number Format | NREGA Job Card Online Registration | NREGA Job Card Form PDF

Table of Contents

NREGA Job Card List 2021 : NREGA / MGREGA केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 2005 में पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किया गया। वर्ष 2010 में नरेगा योजना (NREGA) का नाम परिवर्तित करके महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) कर दिया गया।MGNREGA Scheme में ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के सदस्य जो वयस्क हो तथा श्रम करने के इच्छुक हो, उन्हें 100 दिन का गारंटीयुक्त रोज़गार, दैनिक बेरोज़गारी भत्ता सरकार द्वारा दिया जाता है ।

MGNREGA Scheme | NREGA Yojana क्या है,जाने MGNREGA Scheme Information हिन्दी में

नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति को आवेदन करने के पश्चात एक जॉब कार्ड जारी किया जाता है , जिसे नरेगा जॉब कार्ड के नाम से जाना जाता है। NREGA Job Card List 2021 ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी कर दी गयी है,जो व्यक्ति जॉब कार्डधारक है वे नरेगा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक करके डाउनलोड कर सकते है।नरेगा / मनरेगा जॉब लिस्ट राज्य स्तर की सूची कैसे डाउनलोड करे ? आइये इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करे।

NREGA Job Card

NREGA Job Card List

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम 2005 के अंतर्गत श्रमिकों को एक जॉब कार्ड जारी किया जाता है ,जिसमे श्रमिक से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – नाम ,जन्मतिथि ,ग्राम पंचायत ,जनपद ,बैंक खाता आदि का विवरण होता है।ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा देश के सभी राज्यों को NREGA Card / MGNREGA योजना के तहत गरीब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओ को मनरेगा कार्य में सम्मलित करके उनके आर्थिक स्थिति में सुधार करना निर्देशित किया है।

नरेगा कार्ड योजना के संचालन कुछ समस्या भी आ रही है जैसे अपर्याप्त बजट आवंटन,मज़दूरी के भुगतान में देरी,खराब मज़दूरी दर,भ्रष्टाचार आदि। सरकार ने इन समस्याओ को संज्ञान में रखते हुए नरेगा योजना के बजट में बढ़ोतरी की है तथा मज़दूरी का भुगतान समय से हो प्रयासरत है। भ्रष्टाचार को रोकने के हेल्पलाइन नंबर तथा योजना से जुडी किसी भी समस्या का समाधान के लिए एक निर्धारित समय दिया गया है जिससे योजना से जुड़े मजदूर को समय पर न्याय मिल सके।

NREGA Card के अंतर्गत होने वाले कार्य

  • जल संरक्षण करना ।
  • सूखे की रोकथाम के अंतर्गत वृक्षारोपण करना।
  • बाढ़ नियंत्रण पर रोक लगान।
  • भूमि विकास करना।
  • सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत आवास का निर्माण करवाना।
  • लघु सिंचाई करवाना।
  • नहरों की खुदाई व् मरम्मत का कार्य करवाना।
  • बागवानी करवाना।
  • ग्रामीण सम्पर्क मार्ग का निर्माण करवाना।
  • केन्द्र सरकार राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी योजनाओ के अंतर्गत कार्यो को भी सम्मलित किया गया है |

NREGA Job Card Details देखने की प्रक्रिया

➡️ सर्वप्रथम आवेदक NREGA की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in लिंक पर क्लिक करना होगा।
➡️ Home page पर आपको रिपोर्ट का एक भाग दिखाई देगा, जहाँ नरेगा जॉब कार्ड का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
➡️ आवेदक अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।
➡️ उसके बाद वर्ष चुनकर अपने जिले,ब्लॉक और पंचायत का चयन करके सबमिट बटन पर क्लिक करे।
➡️एक लिस्ट खुलेगी जिसमे आवेदक नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते है।

NREGA Job Card के लाभ

➡️ नरेगा जॉब कार्ड योजना में सम्मलित होने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके रूचि के अनुसार अपने ही क्षेत्र में रोजगार दिया जाता है।
➡️ 100 दिन का गारंटीयुक्त रोज़गार, दैनिक बेरोज़गारी भत्ता सरकार द्वारा दिया जायेगा।
➡️ नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत आवेदन करने के बाद 15 दिन के भीतर या जिस दिन से काम की मांग की जाती है, आवेदक को रोज़गार प्रदान किया जाएगा।
➡️ नरेगा में सभी अकुशल,अर्द्ध-कुशल और कुशल श्रमिकों को सरकार द्वारा रोजगार की गारंटी दी जाती है।
➡️ नरेगा / मनरेगा योजना के तहत एक-तिहाई महिलाओं का होना अनिवार्य है,जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीब महिलाये अपनी आजीविका सुनिचित कर सके।
➡️सभी श्रमिकों को स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं और प्राथमिक चिकित्सा सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

NREGA Job Card Details

योजना का नामनरेगा जॉब कार्ड योजना
उद्घाटन2005 से
शुरुआतकेंद्र सरकार द्वारा
मंत्रालयग्रामीण विभाग मंत्रालय
वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/netnrega/home.aspx
हेल्पलाइन नंबर1800111555

NREGA Job Card Application Form भरने की प्रक्रिया क्या है ?

Step-1: सर्वप्रथम आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर www.nrega.nic.in क्लिक करे |


Step-2: Home page पर Data Entry के option पर क्लिक करे |


Step-3: राज्य सेलेक्ट करने के पश्चात एक लॉगिन पेज ओपन होगा जिसमे Financial Year ,User ID,Password,Security Code का विवरण भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करे |
Step-4: Submit करने के पश्चात Registration & Job Card के विकल्प पर क्लिक करे |
Step-5: BPL Data के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आवेदक से सम्बंधित जानकारी जैसे गांव , परिवार के मुखिया का नाम , मकान संख्या , वर्ग , पंजीकरण का दिनांक , आवेदक का नाम ,लिंग ,आयु आदि विवरण भरना होगा |
Step-6: सभी जानकारी भरने के बाद आपको save के बटन पर क्लिक करे |
Step-7: Save करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा,जिसमे आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा और फिर आवेदक को अपनी फोटो अपलोड करना होगा |नरेगा जॉब कार्ड की हार्ड कॉपी प्राप्त करें और इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

नरेगा जॉब कार्ड के आवेदन में लगने वाले कागजात व् पात्रता

➡️ आवेदनकर्ता भारत का नागरिक हो।
➡️ आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
➡️ आवेदक का राशन कार्ड
➡️ आवेदक का आधार कार्ड
➡️ पासपोर्ट के आकार की फोटो
➡️ आवेदक का मोबाइल नंबर
➡️ आवास प्रामाण पत्र
➡️ आयु प्रमाण पत्र
➡️ आय प्रमाण पत्र
➡️ आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य है।

सरकार द्वारा जारी नरेगा जॉब कार्ड योजना की list

राज्य का नामजॉब कार्ड की list
उत्तर प्रदेशClick Here
बिहारClick Here
हिमाचल प्रदेशClick Here
राजस्थानClick Here
उत्तराखंडClick Here
त्रिपुराClick Here
पश्चिम बंगालClick Here
तमिलनाडुClick Here
ओडिशाClick Here
सिक्किमClick Here
पंजाबClick Here
पुदुच्चेरीClick Here
नागालैंडClick Here
अंडमान और निकोबारClick Here
आंध्र प्रदेशClick Here
चंडीगढ़Click Here
असमClick Here
छत्तीसगढ़Click Here
अरुणाचल प्रदेशClick Here

FAQ

नरेगा जॉब कार्ड क्या है?

नरेगा योजना के अंतर्गत जारी नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 के तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।नरेगा कार्ड में काम करने वाले मजदूर की समस्त जानकारी स्टोर रहती है।

नरेगा व् मनरेगा जॉब कार्ड में क्या भिन्नता है ?

नरेगा व् मनरेगा जॉब कार्ड में कोई भिन्नता नहीं है। वर्ष २०१० में नरेगा योजना का नाम परिवर्तित करके मनरेगा कर दिया गया ,योजना में सभी सुविधाएं समान है।

नरेगा जॉब कार्ड कितने वर्षो के लिए जारी (वैधता)किया जाता है ?

नरेगा जॉब कार्ड कम से कम वर्षो के लिए जारी (वैधता)किया जाता है,उसके बाद जॉब कार्ड को पुनः नवीनीकरण किया जा सकता है।

नरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरी राशि कितनी मिलती है ?

नरेगा योजना के अंतर्गत मिलने वाली मजदूरी राशि प्रत्येक राज्य में अलग-अलग है।

नरेगा जॉब कार्ड के क्या लाभ है ?

नरेगा जॉब कार्ड योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके रूचि के अनुसार अपने ही क्षेत्र 100 दिन का गारंटीयुक्त रोज़गार दिया जाता है। नरेगा / मनरेगा योजना के तहत एक-तिहाई महिलाओं का होना अनिवार्य है,जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीब महिलाये अपनी आजीविका सुनिचित कर सके तथा

नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 1800111555 है।

नरेगा कार्ड से सम्बंधित चुनौतियां कौन -2 सी है ?

नरेगा कार्ड योजना में अपर्याप्त बजट आवंटन,मज़दूरी के भुगतान में देरी,खराब मज़दूरी दर,भ्रष्टाचार जैसी चुनौतियां प्रबल है।

नरेगा जॉब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

नरेगा जॉब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nrega.nic.in है|

नरेगा जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?

सर्वप्रथम आवेदक NREGA की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in लिंक पर क्लिक करना होगा।
Home page पर आपको रिपोर्ट का एक भाग दिखाई देगा, जहाँ नरेगा जॉब कार्ड का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
आवेदक अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।उसके बाद वर्ष चुनकर अपने जिले,ब्लॉक और पंचायत का चयन करके सबमिट बटन पर क्लिक करे।एक लिस्ट खुलेगी जिसमे आवेदक नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम देख सकता है और डाउनलोड भी कर सकता है।

Scroll to Top