Jamabandi Haryana Nakal : हरियाणा जमाबंदी नकल,हरियाणा भूलेख कैसे चेक करें

Jamabandi Haryana Nakal Online | jamabandi.nic.in Haryana Portal | आनलाईन जमाबन्दी | Bhulekh Haryana

हर सरकार के द्वारा देश के नागरिकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं और तरह-तरह के नए कानून भी बनाए जाते हैं सरकार द्वारा चलाई गई हर योजना और कानून के बारे में हमें अच्छे से पता होना चाहिए क्योंकि जब तक हमें सरकार की नीतियों के बारे में सही से जानकारी नहीं होगी तो हमारे लिए आधी अधूरी जानकारी नुकसानदायक होगी l

Jamabandi Haryana Nakal Online

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको हरियाणा जमाबंदी नकल के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसीलिए आप पोस्ट को अंत तक पढ़ना अगर आपके कुछ प्रश्न या फिर समस्याएं हैं तो आप पोस्ट के अंत में कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं l

Apna Khata Jamabandi Rajasthan

Haryana Jamabandi Nakal (हरियाणा जमाबंदी नकल) की संपूर्ण जानकारी विस्तार से देने के लिए सरकार द्वारा एक पोर्टल जारी किया है इस पोर्टल  के माध्यम से हम हरियाणा जमाबंदी की सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं l इससे पोर्टल में नागरिक अपनी भूमि से संबंधित अपने खाते से संबंधित, जमाबंदी, नकल आदि जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं l इसके अंतर्गत नागरिक अपने खेत नंबर और हिस्सा नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं,इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको हरियाणा नकल बंदी की जानकारी देने जा रहे हैं l

Online UP Bhu Naksha

Haryana jamabandi record online ( हरियाणा जमाबंदी भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन 2021)

 हम आपको आज हम आपको बताएंगे कि हरियाणा जमाबंदी भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं,  जब से सरकार ने यह सुविधा को शुरू किया है तब से  नागरिकों को बहुत लाभ हुआ है,  सभी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने  भूमि के विवरण को (Haryana jamabandi Nakal) देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किए हैं, जिससे अब घर बैठे सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l

हरियाणा जमाबंदी नकल का मुख्य उद्देश्य(Objectives of Jamabandi Haryana Nakal

   जैसा कि आप सब लोग जानते हैं लोगों को भूमि संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए बहुत दिनों का चक्कर काटने पड़ते थे, जिसकी वजह से उनका बहुत समय बर्बाद होता था मगर सरकार ने उनकी सभी परेशानियों को दूर किया है,ऑनलाइन पोर्टल चालू किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को परेशानी से बचाने से हैं,उनका समय भी बचेगा l

हरियाणा जमाबंदी नकल के लाभ( Benefits of Haryana jamabandi Nakal)

 ऊपर लिखे हुए पोस्ट में हमने आपको बताया कि Haryana Nakalbandi kya hai ,ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं,इसके उद्देश्य,तो हम अब इससे होने वाले लाभ के बारे में जान लेते हैं-

1).  इस सुविधा का लाभ राज्य के सभी नागरिक उठा सकते हैं l
2).  और इसके ऑनलाइन पोर्टल शुरू होने के बाद लोग घर पर बैठे ही अपनी सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं l
3).  इस योजना के ऑनलाइन शुरू हो जाने के बाद कालाबाजारी में कमी आएगी l
4). भूमि के कागजों पर कोई भी नागरिक  बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं l
5).  इसे योजनाओं के द्वारा नागरिक अपना खाता नंबर हरियाणा जमाबंदी नकल नंबर डालकर अपनी भूमि का नक्शा ऑनलाइन online देख सकते हैं l

 हरियाणा भूमि रिकॉर्ड के लिए जरूरी  दस्तावेजों के प्रकार( Haryana bhumi record ke liye important documents)

  • जमाबंदी:- जमाबंदी रिकॉर्ड ऑफ राइट का एक भाग है। जमाबंदी के अंतर्गत अधिकारों का स्वामित्व खेती और अप टू डेट राइट्स ऑफ लैंड से संबंधित जानकारी होती है।
  • म्यूटेशन रजिस्टर:-  म्यूटेशन का मतलब होता है ज़मीन के स्वामित्व में बदलाव आना। म्यूटेशन रजिस्टर में खेवत, जमाबंदी से संबंधित जानकारी होती है
  • खसरा गिरदावरी:-यह फसल निरीक्षण का रजिस्टर होता है। इसमें पटवारी अक्टूबर और मार्च के महीने में खेत की कटाई का निरीक्षण करता है। इसमें फसल, मिट्टी के वर्गीकरण, खेती करने और खेती करने वाले की क्षमता से संबंधित तथ्यों को दर्ज किया जाता है।
  • शाजरा नसब:-  शजरा नसाब में समय-समय पर होने वाले स्वामित्व अधिकारों के उत्तराधिकारी का विवरण होता है।
  • लाथा:- इसे हम शजरा के नाम से भी जानते हैं। पटवारी एक लट्ठा नामक कपड़े पर शजरा की एक प्रति रखता है। इसमें सर्वेक्षण संख्या और एक क्षेत्र के आयाम होते है।
  • रोजानामचा Waqiati:- यह पटवारी द्वारा समय-समय पर जारी कार्यकारी निर्देशों के तहत रखी गई दैनिक घटनाओं की डायरी होती है।
  • लाल किताब:- लाल किताब में जमीन से संबंधित कई सारी जानकारियां होती हैं जैसे की फसल से संबंधित जानकारी, मिट्टी का वर्गीकरण, फसलों के नीचे का क्षेत्र, भूमि का उपयोग, भूमि का स्थानांतरण, कुआ और गांव में सिंचाई के अन्य साधन आदि।
  • रेनफॉल रजिस्टर:- इस रजिस्टर में क्षेत्र के वर्षा से संबंधित पैटर्न की जानकारी होती है।
  • करंट प्राइस रजिस्टर:- इस रजिस्टर में खाद्य पदार्थों की मौजूदा कीमत लिखी होती है।
  • शाजरआ किश्तवाड़:- यह गांव का मैप होता है जिसमें सारे खेतों का विवरण होता है उनके खसरा नंबर के साथ।
  • मुंतखीब असमिविर:- इस दस्तावेज में खेतों का पूरा विवरण होता है और इसी के साथ किराए की राशि भी होती है।

हरियाणा जमाबंदी नकल और अपने खाते  ऑनलाइन कैसे देखें

Step-1.  सर्वप्रथम आपको हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट(official website ) पर जाना होगा l

Step-2. होम पेज खुल जाने के बाद  आपको जमाबंदी का ऑप्शन दिखाई देगा,  इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा l

Jamabandi-Haryana-Nakal

Step-3. जानकारी भरने के बाद ओनर के जरिए जमाबंदी नकल लेना चाहते हैं तो बाय ओनर (by owner) के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको by Khewat, By Khasra, Survey No,पर क्लिक करना होगा l

Step-4.  इन सभी जानकारियों को भरने के बाद के आपके सामने कुछ डिटेल खुल जाएंगी l

Step-5.  इसके बाद आपको इस ऑप्शन पर  क्लिक करना है कि भूमि किसके नाम पर है l

Step-6.  इसके बाद भूमि की पूरी इंफॉर्मेशन आपके सामने आ जाएगी,इसके बाद में आपको कॉपी बटन को क्लिक करना है फिर जो पूरी डिटेल है भूमि की सारी कॉपी हो जाएगी,  इस तरह आप ऑनलाइन भूमि की डिटेल कॉपी कर सकते हैं l

Jamabandi Haryana – Property Registration के अन्तर्गत आने वाली सेवाएं

Deed Registration  की चेक List देखने की प्रक्रिया

  •  आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा, फिर खुल जाने के बाद आपको Property Registration की ऑप्शन पर क्लिक करना है
  •  उसके बाद फिर आपको  चेक लिस्ट ऑफ (Check list of deed registration ) डीड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है l
  •  चेक लिस्ट खुल जाने के बाद संपत्ति  पंजीकरण में किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है, वह सब देख सकते हैं l

Deed registration SOP

  • सबसे पहले आपको हरियाणा जमाबंदी नकल Haryana Jamabandi Nakal Official Website पर जाना होगा l
  • इसके बाद  होम पेज की ऑप्शन आएगी जहां आपको Property Registration -> Deep Registration SOP ऑप्शन को क्लिक करना है
  • इसके बाद (Deed registration SOP ) पीडीएफ के रुप में खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है l

Deep Templates कैसे चेक करें

  • Deep Template के लिए सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाईट पर क्लिक करें
  • जहां आपको Property Registration -> Deep Template आप्शन को चुने। जहां आपको Deep Template की लिस्ट

Total Land Detail Janne ki Prakriya( जमाबंदी नकल मे लैंड डिटेल जानने की प्रक्रिया)

  • सर्वप्रथम Jamabandi Haryana नकल की अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद, होम पेज खुल जाने के बाद क्वेरी (Query) ऑप्शन पर क्लिक करना है l इसके बाद आपको टोटल लैंड (Total land) ऑप्शन पर क्लिक करना है l
  •  इसके बाद आपके सामने एक नया फार्म खुलेगा उस फार्म में पूछी गई सभी जानकारियों को भरना है l
  • इसके बाद आपके सामने Total Land  की सभी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी l

Urban Area or Controlled Area  से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • Jamabandi Haryana offical Website  पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा,  इसके बाद संपत्ति पंजीकरण के ऑप्शन को दबाना है l
  • उसके बाद कंट्रोल्ड  एरिया और अर्बन एरिया के ऑप्शन पर क्लिक करना है,  ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी जानकारियां खुल  जाएगी l

MP Bhu Abhilekh

प्रॉपर्टी टैक्स देखने की प्रक्रिया(Property Tax Dekhne ki Prakriya )

  • सर्वप्रथम हरियाणा जमाबंदी की वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा इसके बाद आपको अर्बन प्रॉपर्टी(urban property ) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l इसके बाद आपको प्रॉपर्टी टैक्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • एक नया फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा उससे पूछी गई सभी जानकारियों को आपने भरना है l
  • इसके बाद submit  के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद प्रॉपर्टी टैक्स संबंधित सभी जानकारी आपके सामने खुल जाएगीl

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Jamabandi Haryana से संबंधित सभी जानकारी बिल्कुल सरल भाषा में देने की कोशिश की है हमें यकीन है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे धन्यवाद l

Scroll to Top