Indane Gas Booking Online | इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग | Indane Gas Booking Number
दोस्तो ‘डिजिटल इंडिया’ में बहुत सारी सरकारी सर्विसेज डिजिटल तरीकों से होने लगी है, जिससे लोगों को अपने दैनिक जीवन में होने वाली कई असुविधाएं कम हो गई हैं। इसमें गैस सिलेंडर की बुकिंग भी शामिल है, आप इसे भी अपने फोन से घर बैठे बुक कर सकते हैं। अगर आप अभी तक ये नही जानते की Gas Cylinder Kaise Book Kare? या फिर Indane Gas Booking करने के कितने तरीके है वैसे तो इंडेन गैस बुकिंग करना काफी आसान हो गया है आज हम आपको इस बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें-
जरुर पढें – National Scholarship Portal 2.0 (NSP) 2021 Login & Registration
Indane Gas Booking Online
इंडेन गैस देश की सबसे बड़ी कुकिंग गैस उत्पादक कंपनी है, जिसके लगभग 6 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं।इंडेन गैस बुकिंग करने के लिए देश के नागरिको के लिए आनलाईन सुविधा प्रदान किया जिससे अब गैस को बुक करने केलिए लंबा इंतजार नही करना पड़ेगा और आप घर बैठे मोबाईल से या आनलाईन गैसे बुक कर सकते है।
Indane Gas Online Booking प्रक्रिया
Indane Gas Booking Online सिलेन्डर बुक करने के तीन तरीके है जो कि इस प्रकार है वेबसाईट के द्वारा आनलाईन रजिस्ट्रेशन के द्वारा,एसएमएस के द्वारा,मोबाईल एप के द्वारा आसानी से करा सकते है।इन सभी सुविधाओ के लिए आप को इंडेन कंपनी कि आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आनलाईन रजिस्टर करना पड़ेगा।
इन्डेन गैस बुकिंग नम्बर-Indane Gas Booking Phone Number
अभी 1 नवंबर 2020 को कंपनी के द्वारा यह घोषणा कि गई है कि बुकिंग के लिए एक indane gas booking phone number की सुविधा प्रदान किया जाय।इस नम्बर के जरिये ग्राहक किसी भी समय सिलेन्डर बुक कर सकते है। इंडियन गैस बुकिंग नंबर है 7718955555.इस के माध्यम से ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से किसी भी समय सिलेन्डर बुक करा सकते है।
- यदि ग्राहक का मोबाईल नंबर पहले से रजिस्टर्ड है तो IVRS के माध्यम से ग्राहक की कंज्यूमर आईडी जो कि 16 अंको की होगी से वेरीफाई होने के बाद रिफिल बुक कर सकते है।
- यदि ग्राहक का मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड नही है तो आपसे पहले 16 अंको की कस्टमर आई डी बताना होगा उसके बाद आपका मोबाईल नंबर पंजीक्रत हो जायेगा। जिससे आपका सिलिन्डर बुक हो जायेगा।
जरुर पढ़ें – Saral Portal Haryana Login & Registration
इंडेन गैस बुकिंग न्यू अपडेट
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि कई बार सिलेंडर की चोरी तथा कालाबाजारी होती है और कई बार ऐसा भी होता है कि सिलेंडर किसी गलत कस्टमर के पास पहुंच जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 1 नवंबर 2020 से सिलेंडर की डिलीवरी पर आपको आपके फोन पर आया हुआ ओटीपी डिलीवरी एजेंट के साथ शेयर करना होगा। तभी आपको गैस की डिलीवरी मिलेगी। इस पूरी प्रक्रिया को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन प्रोसेस/ डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड का नाम दिया गया है। इस बदलाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां कुछ इस प्रकार है।
- डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड सर्वप्रथम देश की 100 स्मार्ट सिटीज में आरंभ किया जाएगा।
- इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट जयपुर, राजस्थान में चलाया जा रहा है।
- इस नए बदलाव के अंतर्गत सिर्फ सिलेंडर बुक करने के बाद डिलीवरी नहीं की जाएगी। कस्टमर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी डिलीवरी एजेंट के साथ शेयर करना होगा तभी उन्हें सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी।
- 100 स्मार्ट सिटीज में इस योजना को सफलतापूर्वक चलाई जाने के बाद देश के दूसरे शहरों में भी इस योजना को चलाया जाएगा।
- यह बदलाव कमर्शियल सिलेंडर के लिए नहीं किया गया है।
- आप सभी से निवेदन है कि यदि आपकी डिटेल जैसे कि एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि गलत है तो आप उसे सही करवा ले। नहीं तो आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
- यदि आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के पास अपडेटेड नहीं है तो डिलीवरी एजेंट आपका नंबर डिलीवरी के समय गैस एजेंसी के साथ एक ऐप के माध्यम से अपडेट कर देगा। जिसके पश्चात आपके पास एक कोड आएगा। जो आपको डिलीवरी एजेंट के साथ शेयर करना होगा।
इंडियन गैस को आप कितने तरीके से बुक कर सकते है
आज हम आपको Indane gas booking Type के बारें में बतायेगें जो कि निम्नलिखित है-
- सबसे पहले तो आप उस एजेंसी से जाकर सीधे तौर पर ले सकते है जहां से आपने अपना कनेक्शन लिया है।
- Indane Gas Booking App के माध्यम से
- फोन से भी बुक कर सकते है
- इसकी आफिसियल वेबसाईट के द्वारा बुक कर सकते है।
- SMS के द्वारा भी बुक कर सकत है।
मोबाईल एप के माध्यम से गैसे सिलिन्डर बुक कैसे करें
इस एप में मोबाईल नम्बर से एकाउंट बनाना होगा और फिर एलपीजी का आईडी नंबर डालकर उसे लिंक करना होगा एलपीजी का आईडी नंबर लिंक होने के बाद बुकिंग एवं पेमेंट दोनो ही संभव होगा। गैस सिलिंडर के रेट कब बढ़ें एवं घटे या रिफिल कब कब कराई है।
Step-1: सबसे पहले आप अपने मोबाईल फोन के प्ले स्टोर में जाकर ‘IndianOil One’ सर्च करें उसके बाद ‘Install’ पर क्लिक करके इसे इंस्टाल करें
Step-2: एप को डाउनलोड करने के बाद आपको एक यूजर आईडी एवं पासवर्ड जनरेट करके उसी से लांगिन करें
Step-3: लागिन करने के बाद आपको ‘आर्डर सिलिंडर’ के आप्शन में जाकर बुक कर सकते है
SMS के द्वारा गैस सिलिंडर बुकिंग कैसे करें (Step By Step)
Step -1: Register Your Mobile Number
एसएमएस के द्वारा गैस सिलिन्डर बुक करने के लिए सबसे पहले उपभोक्ता को अपना मोबाईल नम्बर रजिस्टर करना पड़ेगा।
Step-2: Send Your Messages
अपने मोबाईल के एसएमएस बाक्स में जाकर नीचे दिये गये प्रकिया के द्वारा टाईप करें-
<Type Gas Agency Name(HP,Indane,Bharat)><Space>< डिस्ट्रीब्यूटर का फोन नम्बर एसटीडी कोड के साथ><Customer Phone Number>
इसे आप Indane Gas Booking Contact Number या अपने गैस वितरक के नंबर पर भेज दीजिये
Step-3: यदि आप की बुकिंग सुनिश्चित हो गयी तो आपके रजिस्टर्ड नम्बर पर बुकिंग नम्बर का एक एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा।
फोन के माध्यम से गैस कैसे बुक करें – Indane Gas Refill Booking Through Phone
आप एक काल के माध्यम से भीघर बैठें गैस बुक कर सकते है तो आईये जानते है इस प्रक्रिया के बारे में
Step-1: रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से आपके अपने शहर के आईवीआर नम्बर पर कांल करनी पड़ेगी जो कि हर शहर के लिए अलग अलग होते है।
Step-2:आपको अपना कन्ज्यूमर नम्बर Enter करने के लिए कहा जायेगा।आपको अपना कंज्यूमर नम्बर आपकी ब्लू बुक में मिलेगा।
Step-3: उसके बाद अपनी भाषा के चुनाव के लिए कहा जायेगा
Step-4: अब आपको आपका उपभोक्ता नम्बर दोहराया जायेगा एक बार निश्चत होने पर बुकिंग करने के आप्शन दिये जायेगे इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली जायेगी जिसका SMS आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर आ जायेगा।
व्हाट्सएप से भी बुक कराएं रसोई गैस
रसोई गैस बुकिंग के लिए आईओसी ने काफी आसान कर दिया है। उपभोक्ता इसे अब इसे व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते है और Indane Gas Booking Status की ट्रैकिंग भी कर सकते है इस सर्विस के माध्यम से यदि कोई भी व्यक्ति अपने शहर से दूर है और सिलिंडर बुक करना चाहता है तो इसे आसानी से बुक कर सकता है यह सुविधा अभी तक नही थी।आने वाले दिनो में व्हाट्सएप के माध्यम से पेमेंट की भी सुविधा दी जायेगी
Step-1: सबसे पहले Indane Gas Whatsapp Booking Number – 7588888824 को अपने मोबाईल में सेव कर लें
Step-2: उसके बाद ‘REFILL‘ लिखकर भेजना होगा
Step-3:अब आपकी बुकिंग कंफर्म हो जायेगी और एक बुकिंग नंबर प्राप्त होगा
Step-4:अगर आपको बुकिंग स्टेटस चेक करना हैतो ‘STATUS#‘ लिख कर भेजें।
Indane Online Gas Booking अफिसियल वेबसाईट के द्वारा कैसे करें
जो भी उपभोक्ता इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन करना चाहते है तो वे नीचे दिये गये स्टेप को फालो करें
Step-1: सबसे पहले इन्डियन आयल कारपोरेशन की अधिकारिक वेबसाईट पर क्लिक करें
Step-2: जो आपके सामने होम पेज Place Order Online सेक्शन के Online आप्शन पर क्लिक करें
Step-3: लांगिन फार्म खुलेगा जहां आप अपने यदि आप नये यूजर है तो Register Now आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-4: अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा जहां आप अपनी आवश्यक जानकारी भरें।
Step-5: सभी जानकारी भरने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करे उसके बाद यूजर आई डी और पासवर्ड आपको रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगा।
Step-6: लागिन करने के बाद जो पेज खुलेगा उसके Book Your Cylinder में जाकर आप्शन चुने उसके बाद Book Now पर क्लिक करें
Step-7: बुकिंग निश्चित होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर SMS के द्वारा सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
सभी शहरो के लिए इंडियन गैस बुकिंग नंबर लिस्ट
State | IVRS Number |
Andhra Pradesh | 7718955555 |
Bihar | 7718955555 |
Chandigarh | 7718955555 |
Delhi | 7718955555 |
Gujarat | 7718955555 |
Haryana | 7718955555 |
Jammu and Kashmir | 7718955555 |
Jharkhand | 7718955555 |
Karnataka | 7718955555 |
Kerala | 7718955555 |
Madhya Pradesh | 7718955555 |
Maharashtra | 7718955555 |
Odisha | 7718955555 |
Punjab | 7718955555 |
Rajasthan | 7718955555 |
Tamil Nadu | 7718955555 |
Telangana | 7718955555 |
Uttar Pradesh | 7718955555 |
West Bengal | 7718955555 |
जरुर पढ़ें-Ayushman Bharat Yojana – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)
इंडियन गैस बुकिंग हेल्पलाइन नंबर
यदि किसी भी उपभोक्ता को Indane Gas Refill Booking Online करने में या रजिस्ट्रेशन करने मेंकिसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो उसके समाधान के लिए आप नीचे दिये गये इंडियन गैस बुकिंग हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
- टोल फ्री नंबर: 1800-2333-555
- LPG Emergency Helpline: 1906
FAQ’s
How to book Indane Gas Online?
you can book indane Gas Online using these ways – By whatsapp,SMS,Official Website and Phone.
How to Check Indane Gas Booking Status?
You can check your Indane gas booking status through IVRS, SMS, online, or even through the mobile app.
How to pay Indane Gas Bill Online?
You can pay Indane Gas Bill Online using mobile app,by UPI or Netbanking.