Saral Portal Haryana Login & Registration सरल पोर्टल @saralharyana.gov.in

Antyodaya Saral Portal | www.saralharyana.gov.in | Saral Haryana Portal Login | अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा | हरियाणा सरल पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण

यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी है तो यह योजना आप केलिए काफी उपयोगी है। Saral Portal के माध्यम से आप हरियाणा सरकार की सभी सरकारी सेवाओं की जानकारी ले सकते है। आज हम आपको हरियाणा सरल पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण को व्याख्या के साथ बतायेगें। इसके बारें में जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें

Mera Paani Meri Virasat Yojana Apply Online

Saral-Haryana-Portal

Saral Haryana Portal @ www.saralharyana.gov.in

इस योजना से जुड़ने के बाद आपको किसी भी सरकारी आफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नही पड़ेगी। इस पोर्टल को शुरु करने का उद्देश्य यही है कि सरकारी कार्यालयों में भीड़ न हो और लोग घर बैठें ही सभी सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकें।

अब यदि आप किसी भी विभाग से संबन्धित शिकायत या समस्या है उसके लिए सरकार के द्वारा बनाये गये www.saralharyana.gov.in पर  जाकर कर सकते है। इस पोर्टल के अन्तर्गत 380+ से अधिक सेवाओँ का लाभ ले सकते है। Saral Portal को अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा के नाम से जाना जाता है।

Antyodaya Saral Portal की कुछ महत्वपूर्ण विशेषतायें

  • हरियाणा राज्य के नागरिक एक ही प्लेटफार्म के अन्तर्गत लगभग 380 से अधिक सेवाओं का लाभ ले सकते है।
  • इस पोर्टल के जरिये 14 विभागों से संबंधित 181 योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Saral Haryana Status को आप इस पोर्टल के द्वारा SMS के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते है।

Saral Haryana Portal संक्षेप विवरण

पोर्टल का नामअंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल
किसके द्वारा शुरुआतहरियाणा सरकार द्वारा
विभाग का नामइलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना विभाग
लाभसभी विभाग से जुड़ी सेवाओं की जानकारी
आधिकारिक वेबसाइटsaralharyana.gov.in/

Saral Haryana Portal के अन्तर्गत आने वाली सेवाएं

  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र आदि
  • विवाह पंजीकरण
  • जन्म पंजीकरण
  • मृत्यु पंजीकरण
  • रोजगार पंजीकरण
  • अन्य पंजीकरण सेवाएँ
  • बिजली का बिल भुगतान
  • पानी का बिल भुगतान
  • अन्य बिल सुविधाएँ
  • विद्यालय फीस भुगतान
  • कॉलेज फीस भुगतान
  • अन्य सरकारी योजना संबंधी भुगतान आदि
  • लाइंसेंस सेवाएँ
  • कृषि सेवाएँ (एक्नोलजमेंट, डीलरशिप, बीज खरीद आदि)
  • ट्रांसपोर्ट संबंधी सेवाएँ
  • पता परिवर्तन हेतु आवेदन सेवा
  • मोबाइल नम्बर परिवर्तन सेवा
  • राशन कार्ड आवेदन
  • राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई पेंशन योजनाएं
  • अन्य कल्याण योजनाएं सुविधा

Haryana Voter List Download

Saral Portal Haryana पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करे ?

जो भी हरियाणा राज्य के रहने वाले लोग इस पोर्टल का लाभ लेना चाहते है।वे नीचे दिये गये स्टेप को फालों करके लांगिन कर सकते है

  • रजिस्टेशन करने के लिए आफिसियल लिंक पर क्लिक करें – Saral Haryana Portal Login
  • अगर आप नये यूजर है तो ‘Register Here’ पर क्लिक करें आपके सामने एक फार्म खुलेगा जिसमें पूछी सभी जानकारी जैसे नाम मोबाईल नं0,पासवर्ड आदि भरें।
  • जब आपका पंजीकरण हो जायेगा तो आपका यूजर आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर में एसएमएस के जरिये प्राप्त हो जायेगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करके संबन्धित विभाग की सेवाओ पर क्लिक करें।

Antyodaya Saral Portal की पीडीएफ

यदि आप सरल पोर्टल से जुड़ी सभी 38 विभागों की 529 योजनाओं और सेवाओं की पूरी सूची को पीडीएफ के रुप में डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

सरल पोर्टल के अन्तर्गत आने वाले विभाग

इस पोर्टल में सरकारी विभागों के उपविभाग कि लगभग 380 से अधिक सेवाए है  जो कि निम्नलिखित है-

  • Agriculture Department कृषि विभाग
    • Farm Mechanization (फार्म मशीनीकरण)
    • Gur Licence(गुड़ लाईसेंसीकरण)
    • Khandsari Licence
    • Micro Nutrient Fertilizers(सूक्ष्म पोषक उर्वरक)
    • Pesticides / Weedicides Distribution(कीटनाशक / खरपतवार नाशक वितरण)
    • Seed Distribution
    • Soil Management /Micro Irrigation / Water Management
  • Animal Husbandry And Dairying Department पशुपालन एवं डेयरी विभाग
    • Application for Employment Opportunities for Scheduled Castes
      • Application for Establishment of Dairy Units
      • Application for Milk Recording of Indigenous Cows
      • Application for Milk Recording of Murrah Buffalo and Indigenous Cows
      • Application for Providing Employment Opportunities by Establishing Piggery Units
      • Mukhya Mantri Bhed Bakri Palak Uthan Yojna-General
      • Mukhya Mantri Bhed Bakri Palak Uthan Yojna-SCSP
  • Board Of School Education Haryana बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
  • Building and Other Construction Worker (BOCW) Board भवन व अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड
  • Charitable Endowment धर्मार्थ कार्य
  • Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam – DHBVN दक्षिण बिजली वितरण निगम हरियाणा
  • Employment Department रोजगार विभाग
  • Finance Department वित्त विभाग
  • Fisheries Department मत्स्य विभाग
  • Food And Supplies Department खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
  • Haryana Backword Classes and Economically Weaker Section Kalyan Nigam Department हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम
  • Haryana Forest Department हरियाणा वन विभाग
  • Hr Labour Welfare Board (HLWB) श्रम कल्याण विभाग
  • Haryana Scheduled Castes Finance and Development Corporation अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम
  • Haryana State Agricultural Marketing Board(HSAMB) राज्य कृषि विपणन बोर्ड हरियाणा
  • Hr Women Development Corporation हरियाणा महिला विकास कल्याण
  • Health Services Department स्वास्थ्य सेवा विभाग
  • Home Department होम विभाग
  • Horticulture Department बागवानी विभाग
  • Housing Board हाउसिंग विभाग

 Saral Portal Haryana के कुछ अन्य विभाग

  • कुछ अन्य विभाग जो कि अभी हाल में सरल पोर्टल से  जोड़े गये है-
  • Industries and Commerce Department उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
  • Labour Department श्रम विभाग
  • Miscellaneous विविध
  • Police Department पुलिस विभाग
  • Printing And Stationery Department मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग
  • Public Health And Engineering-PHED सार्वजानिक स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग
  • Public Relations Department जनसंपर्क विभाग
  • Renewable Energy Department अक्षय ऊर्जा विभाग
  • Revenue Department राजस्व विभाग
  • Rural Development ग्रामीण विभाग
  • Sainik And Ardh Sainik Welfare Department सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक विभाग
  • Science and Technology Department विज्ञाान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
  • Social Justice And Empowerment सामाजिक न्याय और अधिकारिता
  • Sports and Youth Affairs खेल और युवा मामले
  • Tourism Department पर्यटन विभाग
  • Town And Country Planning शहर एवं राष्ट्र योजना विभाग
  • Urban Local Bodies शहरी स्थानीय निकाय
  • Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam-UHBVN उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
  • Welfare of SCs And BCs एससी और बीसी कल्याण निगम
  • Women and Child Development Department महिला तथा बाल विकास विभाग

Saral Haryana Status कैसे  चेक करें-

Saral Haryana Status Check करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंम्बर से SMS के माध्यम से चेक कर सकते है

आपको SARAL<space><Application Id/Ticket No> लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।

Saral Portal Helpline Number

Antyodaya Saral Portal का रजिस्ट्रेशन करने में यदि किसी भी प्रकार की समस्या या किसी भी प्रकार का सवाल जवाब है तो Toll Free Number पर संपर्क कर सकते है।

Antyodaya Saral Portal Toll Free Number – 1800-2000-023

ईमेल आईडी – saral.haryana@gov.in

महत्वपूर्ण लिंकClick Here

Scroll to Top