CSC Bank Mitra Portal Online Registration 2021

दोस्तों आज हम CSC Bank Mitra, CSC Bank Mitra Portal के बारें में बताने जा रहे है जिसके द्वारा आप किसी भी सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप CSC Banking service शुरु करना चाहते है तो आपको सबसे पहले CSC Bank Mitra Registration प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा।उसके बाद ही आप इसके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

आजकल सरकारी बैंक केवल बैंकिंग सर्विसेज ही नही बल्कि उनके साथ जुड़कर आप कमाई भी कर सकते है। जिन्हे बैंक मित्र कहा जाता है।सभी प्राईवेट एवं सरकारी बैंक, समय समय पर बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन मागते है।आज के इस लेख के माध्यम से हम बैंक मित्र से संबन्धित सभी जानकारी बतायेगें तो इसे ध्यान से पढ़ें-

कामन सर्विस सेंटर(CSC),भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई) के द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (एनईजीपी) के तहत तैयार की गई है।जिसके अन्तर्गत कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, एफएमसीजी उत्पादों, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, उपयोगिता भुगतान, आदि के क्षेत्रों में सरकारी, सामाजिक और निजी क्षेत्र की सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।

CSC Bank Mitra

जैसा की आप लोग जानते है कि CSC के माध्यम से सरकारी क्षेत्र और प्राइवेट क्षेत्र के आनलाईन सर्विसेज को CSC Portal के माध्यम से पूरा करते है।कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से सभी प्रकार की बैंकिगं सर्विसेज के अन्तर्गत सेवाओं का लाभ ले सकते है।

बैंक मित्र बनने के क्या क्या फायदे है

बैंक मित्र बनने से आप कई तरह के कमाई कर सकते हैं. किसी भी व्यक्ति का खाता खोलने, पैसे जमा करवाने, पैसे निकालने, उसका क्रेडिट कार्ड और बिल भुगतान करने पर बैंक मित्र को कमीशन दिया जाता है.

प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत, सभी बैंक मित्र को 1.25 लाख रुपये का ऋण भी दिया जाता है, जिसमें से 50,000 रुपये का ऋण सामान वगैरह के लिए, 25,000 रुपये का ऋण काम के लिए और 50,000 रुपये का कर्ज वाहन के लिए दिया जाता है. इसके अलावा बैंक मित्र को हर महीने 2000 से 5000 रुपये आमदनी के तौर पर दिए जाते हैं.

Vivad Se Vishwas Scheme Registration

CSC BANK MITRA Registration Required Document / सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आप जिस भी राष्ट्रीयकृत बैंक के बैंक मित्र बनना चाहते है नीचे दिये गये दस्तावेज और  शर्तों के बारें में ध्यान से पढ़े-

  • अगर आप पहले से कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC VLE) है तो आप Bank Mitra बड़ी ही आसानी से बन सकते है।
  • बैंक मित्र बनने केलिए आपकी आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिये।
  • पासपोर्ट साईज फोटो(25 से 50 केबी साईज)
  • CSC के संचालक होना अनिवार्य होना है।
  • पते एवं पहचान केलिए आवश्यक दस्तावेज( आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र,ड्राईविंग लाईसेंस,पासपोर्ट की स्कैन कापी जिसकी साईज 50 से 100 KB के बीच होनी चाहिये।
  • सेविंग बैंक एकाउटं का कैंसिल चेक(50 से 100 KB के बीच)
  • ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट की स्कैन कापी
  • कुछ राष्ट्रीयकृत बैंक के बैंक मित्र बनने के लिए IIBF exam और IIBF Certificate होना अनिवार्य है।
  • पैन कार्ड
  • NOC की स्कैन कापी

CSC Bank Mitra Registration / CSC Banking Portal Registration

Step 1: VLE registration के लिए CSC Bank Mitra की आफिसियल साईट bankmitra.csccloud.in/ पर क्लिक करें।

Step 2: VLE registration के आप्शन को चुने

Step-3: यहां पर ‘New User’ या Existing User का आप्शन मिलेगा

Step-4: आपको New User आप्शन को चुनना है।जहां आपको आवश्यक दस्तावेज केबारे में एक बार फिर बतायेगा ये सभी दस्तावेज आपको पहले सेही अपने पास रख लेना है।

Step-5: जैसे ही Continue आप्शन पर क्लिक करेगें आपसे यूजरनेम और पासवर्ड मागेगा

Step-6: अपनी कुछ आवश्यक जानकारी जैसे नाम,लिंग,वैवाहिक स्थिति आदि के बारेमें भरें।

Step-7: CSC की आवश्यक जानकारी जैसे – State, district, sub district, Village, Pincode, Latitude, Longitude आदि भरें।

Step 8: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

Step 9: अपने कामन सर्विस सेंटर के कम्प्युटर विवरण जैसे इंटरनेट सर्विस प्रोवाईडर,फिंगर प्रिंट डिवाईस की सारी जानकारी दें।

उपरोक्त सभी स्टेप पूरा होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नम्बर मिलेगा।

आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी की जांच होने के उपरान्त बैंक का अधिकारी या डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपकी CSC में जाकर निरीक्षण करेगा।

MP Bhulekh Online

CSC Bank Mitra Contact Number

यदि आप किसी भीCSC Bank Mitra से संपर्क करना चाहते है तो नीचे दिये गये प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें-

Step-1: सीएससी की अधिकारिक वेबसाईट http://bankmitra.csccloud.in/dm_detail.php पर जायें

csc-bank-mitra

Step-2: आप के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपने राज्य एवं जिले को चुनेंगें और ‘Search’ आप्शन पर क्लिक करें। जहां आपको संबन्धित CSC Bank Mitra Contact Number की लिस्ट मिलेगी जिनसे आप संपर्क कर सकते है।

CSC Bank Mitra बनने के लिए बैंको की सूची

सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए किन बैंको से संपर्क कर सकते है आईये जानते है

पब्लिक सेक्टर बैंक

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक आफ बड़ौदा
  • स्टेट बैंक आँफ इण्डिया

Rural Bank

  • Bank of India
  • Allahabad Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • UCO Bank
  • Central Bank of India
  • Gujarat Baroda Gramin Bank
  • Himanchal Gramin Bank
  • Kashi Gomti Samyut Gramin Bank
  • Kerala Gramin Bank Punjab Gramin Bank
  • Jharkhand Gramin Bank
  • Purvanchal Gramin Bank Rajasthan
  • Marudhara Gramin Bank Sarva
  • UP Gramin Bank
  • Utkal Gramin Bank
  • Vanachal Gramin Bank
  • Chattisgarh Rajya Bank

E-Gram Swaraj Portal

Private Sector Bank

  • HDFC Bank
  • Axis Bank
  • Icici Bank
  • Catholic Syrian Bank
  • Federal Bank
  • South Indian Bank Limited
Scroll to Top