प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत सरकार की तरफ से चलाई गयी एक बहुत ही सफल और कारगर योजना है। Pradhan Mantri Ujjwala Yojana PMUY देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी थी। यह 1 मई 2016 में लांच की गयी थी और तब से लेके आज तक करोड़ो लोगो ने इस योजना का लाभ लिया है। इस योजना का मुख्या उदेश यह है की देश के गरीब और जरूरतमंद लोगो तक सावच और साफ़ इर्धन पहुंचाया जाए। यह योजना पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय द्वारा लायी गयी थी।
एलपीजी गैस के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत गांव में रहने वाली महिलाओ को साफ़ इर्धन प्रधान किया जाता है। इसकी मदद से इन महिलाओ को लकड़ी और कंदी के धुवे से होने वाली सास की बीमारी से बचाना सरकार का एक मुख्या उदेश है। साथ ही साथ पर्यावरण को नुक्सान करने वाली हानिकारक गैस और धुवे को भी ख़त्म करना है। इस योजना की सफलता को देखते हुए सरकार ने इस योजना का लक्ष्य बढ़ा दिया है।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हर BPL (Below Poverty Line) परिवार को सरकार की तरफ से 1600 रूपये की सहायता प्रदान की जाती है जो की इंटरेस्ट मुक्त होती है। इस राशि से इन परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रधान करवाया जाता है। इसमें गैस स्टोव और सिलिंडर को भरवाने के लिए मदद प्रदान की जाती है। बाकी जो भी खर्चा आता है एलपीजी कनेक्शन को स्थापित करने में वो सरकार की तरफ से दिया जाता है।
Launch Date | 1 May 2016 |
Initial Beneficiary | 50 Million |
Aim | To provide LPG connection to women of BPL families |
Official Website | www.pmuy.gov.in |
Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin 2021
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना यूनियन बजट 2021
यूनियन बजट २०२१ में वित्य मंत्री द्वारा घोसणा में बताया गया की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1 करोड़ नए लाभारती को जोड़ा जाएगा। यह कार्य अगले ३ साल के अंदर किया जायेगा और १०० से भी अधिक नए जिलों को इसके अंतर्गत लाया जायेगा। अभी तक 8 करोड़ से भी अधिक लोगो को गैस कनेक्शन प्रदान करवाया जा चूका है।
PMUY – उज्ज्वला योजना का लाभ किसको मिलेगा
केवल वो महिलाये जो की BPL परिवार की होंगी और जिनके पास एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होगा वही PMUY योजना का लाभ उठा सकती है। इस बात का ध्यान रखा गया है की महिलाओ को लकड़ी और अन्य प्रकार के इर्धन से हटा के स्वच्छ एलपीजी इर्धन का प्रयोग करने को प्रोत्साहित किया जाये। इससे वातावरण को नुक्सान करने वाली गैस में कमी आएगी और हवा सावच रहेगी। यह योजना अभी तक बहुत कारगर रही है और पूरी दुनिया ने इसकी प्रशंसा की है।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Eligibility Criteria
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ उठाने के लिए निम्न मापदंड पे खरा उतरना पड़ेगा :
- यह योजना सिर्फ भारतीय महिलाओ के लिए है।
- कम से कम 18 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है।
- महिला BPL परिवार की सदस्य होनी चाहिए जिसके पास एलपीजी गैस कनेक्शन ना हो।
- अन्य किसी भी सरकारी स्कीम जो की इससे मिलती जुलती हो उसका लाभ अगर कोई महिला ले रही होगी तो उसको उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
- लभरती को SECC 2011 की लिस्ट में होना अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के लिए जरुरी दस्तावेज़
उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करने से पहले ये सुनिश्चित करले की आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज हो:
- जाती प्रमाण पत्र
- BPL सर्टिफिकेट
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाण पत्र
- पते का प्रमाण
- BPL राशन कार्ड
- घर के सभी सदस्यों का आधार कार्ड नंबर
- बैंक खाते की फोटोकॉपी
उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये:
- अपने नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर से फॉर्म लीजिये या पगिर ऑनलाइन डाउनलोड कीजिये www.pmuy.gov.in से।
- फॉर्म को ध्यान पूर्वक पूरा भरे।
- ऊपर बताये गए सभी जरुरी दस्तावेजों को उसके साथ लगाए।
- फॉर्म को एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में जमा करे।
- एक बार फॉर्म जमा होने के बाद उसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अगर आपके दस्तावेज और फॉर्म सही रहेंगे तो आपको गैस कनेक्शन प्राप्त करवाया जायेगा।
KYC Application forms for PMUY
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए Ujjwala KYC फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आप इसकी सरकारी वेबसाइट पे जाए और इसको डाउनलोड करे। आपको यह KYC फॉर्म को भरके जरुरी दस्तावेज लगा के डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में जमा करना होगा।
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना की नयी लिस्ट कैसे देखे ?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की नयी लिस्ट को देखने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
- www.pmuy.gov.in पे जाये।
- “New List” ऑप्शन पे क्लिक करे।
- यहाँ से आप नयी लिस्ट को डाउनलोड करके अपना नाम उस लिस्ट में देख सकते है की है या नहीं।
PMUY Helpline Number
The Helpline number for Pradhan Mantri Ujjwala Yojana is 1906. It is active 24×7 everyday.