[PMAYG] Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin 2021- पीएम आवास योजना ग्रामीण

PMAYG Beneficiary Registration | पीएम आवास योजना ग्रामीण | PM Awas Yojana Gramin Online | पीएम ग्रामीण आवास योजना फॉर्म

दोस्तो पीएम आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया।इस योजना की शुरुआत हमारी देश के ग्रामीण परिवेश के लिए जो आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए नये घर बनाने एवं  पुराने घर के मरम्मत केलिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है।तो आईये जानते है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है।

देश के हर नागरिक के पास अपना खुद का पक्का घर हो जहाँ बिजली, पानी जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हो। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए देश के प्रधानमंत्री ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जिसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) भी कहा जाता है, शुरू की थी।

2015 में शुरू की गई इस योजना से अब तक कई ग्रामीण लाभ पा चुके है। यदि आप भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) का लाभ पाना चाहते हैं और अपना खुद का घर सरकार की मदद से बनवाना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

pmayg-pradhanmantri-aawas-yojana-gramin

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना(PMGAY) 2021.

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है, जिसके 2022 तक 1 करोड़ लोगों को खुद का घर देने का उद्देश्य रखा गया है।

यह देश की पहली ऐसी योजना है जो आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग, Low Income Group (LIG), Middle Income Group-I और Middle Income Group-II सभी को लाभ दे रही है।

PM ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत इन वर्गों में आने वाले लोगो को होम लोन दिया जाएगा। यह लोन घर से संबंधित खरीददारी के लिए, निर्माण के लिए, घर की मरम्मत करवाने के लिए और घर मे अतिरिक्त निर्माण करवाने के लिए मिलेगा।

इस लोन की सबसे खास बात यह है कि इसकी ब्याज दर में सब्सिडी मिलेगी। अर्थात इसकी ब्याज दर बहुत ही कम होगी।

Concept of Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
विभाग का नामग्रामीण विकास मंत्रालय
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
ऑनलाइन आवेदन की तिथिAvailable Now
योजना का प्रकारCentral Govt. Scheme
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
लाभार्थीआर्थिक रुप से कमजोर ग्रामीण क्षेत्र के लिए
उद्देश्यगरीब परिवारो को नये घर एवं पुराने घर के लिए आर्थिक साहयता
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

PMAYG ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य

हमारा देश एक लंबे वक्त गरीबी से जूझ रहा है, लेकिन अब धीरे धीरे स्थिति सुधर रही है। किसी भी व्यक्ति के जीवन की तीन मूलभूत जरूरतों में से एक खुद का घर भी है।

देश के प्रधानमंत्री भी इस बात को भलीभांति समझते हैं और इसी बात को ध्यान में रखकर देश के हर नागरिक को खुद का घर देने का वादा किया है।

केंद्र सरकार इस योजना में कुल 130075 करोड़ रु. निवेश करने का उद्देश्य रखे हुए हैं। इस योजना के जरिए ग्रामीण लोगों के लिए 1 करोड़ घर बनाने का निर्णय लिया गया है।

इसमे लगने वाली कुल लागत का खर्च 60:40 क्रमशः केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा उठाया जाएगा। यह अनुपात उन ग्रामीण इलाकों के लिए है जो समतल जगह पर है।

वहीं पथरीली इलाकों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार 90:10 के अनुपात से खर्च उठाएगी। वही केंद्र शासित प्रदेशों का  पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी।

इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को समतल इलाके में घर बनाने के लिए 1,20,000 रु. और पहाड़ी क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 1,30,000 रु. की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

EWSLIGMIG IMIG II
Max. Loan Amountरु. 3 लाख तकरू 3-6 लाख6-12 लाख रूरू 12-18 लाख
Interest Subsidy6.50%6.50%4.00%3.00%
Max. Interest Subsidyरु.2,67,280रु.2,67,2802,35,068 रूरु. 2,30,156
Max. Area30 Sq. m.60 Sq. m.160 Sq. m.200 Sq. m.

पीएम आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष भर बांटी गई राशि

Total Hose Completed Against the sanctions made inTotal
2016-173861913
2017-182867233
2018-192382642
2019-203479195
2020-2112590975

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
  • महिलाएं किसी भी जाति या धर्म की
  • मध्यम वर्ग 1
  • मध्यमवर्ग 2
  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जनजाति
  • कम आय वाले लोग

पीएम ग्रामीण आवास योजना से जुड़ी कुछ प्रमुख बातें.

  • इस योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाला पैसा सीधा उनके बैंक खाते में सरकार के द्वारा जमा कर दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 25 वर्ग मीटर तक के घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ पाने वाले व्यक्ति को स्वच्छ ईंधन देने का कार्य भी सरकार करती है।
  • इस योजना का लाभ पाने वाले व्यक्ति के घर से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचड़े का प्रबंधन भी सरकार करती है।
  • इस योजना के लाभार्थी के घर तक पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी सरकार करती है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार के निर्धारण के लिए 2011 की जनगणना की मदद ली जाएगी।

पीएम ग्रामीण आवास योजना की पात्रता

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले एवं उसके परिवार के किसी भी व्यक्ति के नाम पूरे देश मे कोई पक्का घर होना चाहिए।
  • लाभार्थी परिवार मकान से संबंधित किसी भी केंद्रीय योजना/राज्य सरकार की योजना का लाभ न ले रहा हो।
  • लाभार्थी की उम्र 70 वर्ष से ज्यादा नही होना चाहिए।
  • Economic Weaker Section (EWS) परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रु होना चाहिए।
  • Lower Income Group (LIG-I) परिवार की कुल वार्षिक आय 6 लाख रु होना चाहिए।
  • Middle Income Group-I (MIG-I) परिवार की कुल वार्षिक आय 6-12 लाख के बीच होना चाहिए।
  • Middle Income Group-II (MIG-II) परिवार की कुल वार्षिक आय 12-18 लाख के बीच होना चाहिए।

Pradhan Mantri Awas Yojana Rural Full Statistic Detail

Phase-1Phase-2Phase(1+2)
MoRD Target99,490801239301422302260
Registered1,11,10,193876928319876243
Sanctioned98,42754913547418978301
Completed91,11,573370638212817073
Fund Transferred113622.22 Cr.70292.88 Cr183915.1 Cr.

PMAYG Beneficiary Registration के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले पीएम ग्रामीण आवास योजना की pmayg official website में जाएं।
  • यहाँ होम पेज पर Data Entry का विकल्प दिखेगा, इस पर Click कर दीजिए।
  • Data Entry पर Click करने के बाद PMAY Rural Online आवेदन करने का Login Link Open हो जाएगा।
  • आपको अपने गाँव के पंचायत या ब्लॉक से एक User Name और Password मिला होगा, जिसे डालकर लॉगिन हो सकते हैं। आप चाहे तो अपने पसंद का नया यूजर नाम और पासवर्ड डाल सकते हैं।
  • अब PMAY Online Login का विकल्प दिखेगा। इस पर Click करते ही आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इसके बाद Form में Personal Details, Bank Account Details, Convergence Details के अलावा अन्य जानकारी भर दें।
  • Personal Details में लाभार्थी और उसके परिवार की सभी जानकारी भरना है।
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • फॉर्म में किसी भी तरह का संशोधन करने के लिए पोर्टल में लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से दोबारा लॉगिन होना पड़ेगा।

लाभार्थी अपना नाम सूची में कैसे देखें?

यदि आपने ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन कर दिया है और आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो यह भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप्स अपनाने होंगे।

  • सबसे पहले ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in/ पर जाएं।
  • अब Home Page में Stakeholders का विकल्प दिखेगा, इस पर जाना है।
  • यहाँ IAY/PMAY Beneficiary का विकल्प मिलेगा, इसे चुनना है।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिंसमे आप अपना Registration Number डालकर सबमिट कर दीजिए।
  • सबमिट करते ही Beneficiary की पूरी जानकारी सामने आ जायेगी।

Pradhanmantri Gramin Aawas Yojana Latest Update.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के 6.1 लाख ग्रामीण लोगो को 21-1-2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सौगात दी है।

इस दौरान उन्होंने 6.1 लाख ग्रामीण लाभार्थियों के खाते में 2,690 करोड़ रु कुल पैसे ट्रांसफर किये हैं। कुल लाभार्थियों में से 5.3 लाख लाभार्थी को 2020-21 के तहत पहली किश्त मिली है।

जबकि 80 लाख लाभार्थियों को यह दूसरी क़िस्त मिली है। इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने कहा कि यह घर उनको एक नए आत्मविश्वास से भर देगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एप्लीकेशन फॉर्म

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लाभ लेने वाले लाभार्थियों को 2011 की जनगणना जिसमें सामाजिक,आर्थिक जाति के आकड़ों के आधार पर किया जा रहा है। PM Awas Yojana Gramin Online 2021 के लिए आनलाईन एवं आफलाईन आवेदन करने का प्रावधान है जिसे आप जनसेवा केंद्र(CSC) के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Scroll to Top