[*UPDATE*] Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) Benefits, Proposal Form and Calculator

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Proposal Form | PMVVY | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Tax Benefit

pradhan-mantri-vaya-vandana-yojana

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY)

दोस्तो यदि हमारे घर या रिश्तेदार में कोई बुजुर्ग है या आप स्वयं ही वरिष्ठ नागरिक के दायरे में आतेहै तो आज का लेख उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के इस लेख में हम जिस योजना के बारें बताने जा रहे है उसका नाम है प्रधानमंत्री व्यय वंदन योजना या पीएमवीवीवाई। जो कि मोदी सरकार के द्वारा शुरु की गई यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक तरह की पेंशन योजना है जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान कीजाती है।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (संशोधित 2020)। PMVVY, जो पहले 31 मार्च, 2020 को समाप्त हो गया था, लेकिन मोदी सरकार नें अभी मार्च 2023 तक के लिए बढा दिया है ।तो आईये जानते है कि यह योजना वरिष्ठ नागरिको के लिए किस तरह से उपयोगी है

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना नई अपडेट

भारत सरकार ने Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana के अंतर्गत निवेश की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2020 से बढ़कर 31 मार्च 2023 तक कर दिया है इस योजना का मुख्य उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को एक सुनिश्चित राशि पर प्राप्त ब्याज या रिटर्न पर उनको पेंशन के रुप में देना।

सरकार नें इस योजना को 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगो के लिए इस योजना को लांच किया है यह योजना LIC(Life Insurance Corporation) के द्वारा संचालित कि जायेगी। Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के आवेदन आफलाईन या आनलाईन कर सकते है।

इस योजना के अनुसार जो भी पालिसी होगी उसकी टर्म 10 वर्ष का होगा और लगभग 7.40 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) में निवेश के नियम

Mode of PensionMinimum investment (Purchase Price)Maximum investmentन्यूनतम पेंशनअधिकतम पेंशन
YearlyRs 1,56,658Rs 14,49,086Rs.12,000Rs. 1,11,000
Half-yearlyRs 1,59,574Rs 14,76,064Rs.6,000Rs. 55,500
QuarterlyRs 1,61,074Rs 14,89,933Rs. 3,000Rs. 27,750
MonthlyRs 1,62,162Rs 15,00,000Rs. 1,000Rs 9,250

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन भारत का निवासी होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के नियम –

  • जैसे ही आप इस योजना के साथ जुड़ते है और जिस आप्शन (मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक अथवा वार्षिक आधार पर) के आप्शन को चुनते है उसी के अनुसार आपकी पेंशन की शुरुआत हो जायेगी।
  • चूंकि PM Vaya Vandana Yojana का पालिसी टर्म 10 वर्षों का है तो यदि बीमित व्यक्ति की म्रत्यु पालिसी टर्म के भीतर हो जाती है तो नामित व्यक्ति को पूरी राशि लौटा दी जाती है और यदि बीमित व्यक्ति किसी कारण से आत्महत्या या खुदकुशी कर लेता   है तो भी इस योजना के अन्तर्गत उसे पूरी राशि नामिनी को दे दी जातीहै।
  • आवेदन करने वाली की आयु 60 वर्ष पूरी हो चुकी हो क्योकि इस योजना के लिए कोई अधिकतम आयु का निर्धारण नही है।
  • यदि किसी बीमित व्यक्ति को बीच में यानि 10 वर्ष से पहले इस योजना से अलग होना हो तो वेभी लागू होता है लेकिन उसे कुल राशि का 80 प्रतिशत ही भुगतान होगा।

रिटर्न का आश्वासन-

PM Vaya Vandana Yojana शुरुआत के वर्ष 2020-21 के लिए 7.40 प्रतिशत व्याजकी की गारटी देता  है लेकिन उसके बाद प्रति वर्ष ब्याज की दर निर्धारण के अनुसार रीसेट की जायेगी। इसके द्वारा दीये जाने वाला ब्याज सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) के तहत ही दिया जाता है जो कि वार्षिक वार्षिक रीसेट 7.75% होता है।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Tax Benefit

चूकि यह योजना वरिष्ठ नागरिको के लिए है तो अभी सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का जीएटी नही लगाया जा रहा है लेकिन भविष्य में सरकार इस पर विचार कर सकती है।

परिपक्वता लाभ

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना अपने दिये गये टर्म ,10 वर्षों के पूरें होने पर परिपक्तवता का लाभ भी देती है।

तीन वर्ष बाद 75 फीसदी लोन लेने की सुविधा

इस पेंशन योजना के तहत तीन वर्ष के बाद आप लोन केलिए आवेदन कर सकते है लेकिन आपको केवल कुल राशि का 75% ही लोन मिलेगा जिस पर लगने वाला ब्याज तिमाही होगा और ब्याज की राशि आपको दी जाने वाली पेंशन से ही काटी जायेगी।

पेंशन लेने के विकल्प

  • मासिक
  • तिमाही
  • छमाही
  • सालाना आधार पर लेने का विकल्प है आप अपनी इच्छानुसार कोई भी विकल्प चुन सकते है |
  • पेंशन राशि का भुगतान एनईएफटी या Aadhaar Enabled Payment System द्वारा के माध्यम से किया जायेगा |

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Calculator

नीचे दिये गये Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Calculator के माध्यम से आप अपनी राशि के अनुसार मिलने वाली पेंशन को जान सकते है। लिंक पर क्लिक करें

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Proposal Formयहां से डाउनलोड करें

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के लिए कैसे आवेदन करें

जो भी व्यक्ति Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के लिए आवेदन करना चाहता है उसके लिए दो आप्शन है आनलाईन या आफलाईन.आनलाईन आवेदन केलिए दिये गये लिंक पर क्लिक करे – http://licindia.in/ .दिये गये निर्देशो के अनुसार फार्म में सारी सही जानकारी भरने के बाद सबमिट करें

आफलाईन आवेदन के लिए अपने नजदीकी एलआईसी की शाखा में संपर्क करके आप इस योजना केबारें सारी जानकारी लेसकते है और वही से आवेदन भी कर सकते है।

FAQ’s

  • What is Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana?

    Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana is pension scheme for senior citizens from the LIC.

  • How to apply for pradhan mantri vaya vandana yojana?

    You can apply through online or offline both.Click here to apply online- http://licindia.in/

  • Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY), who will provide funds?

    PMVVY is managed by LIC so all funds will be proviced by LIC.

  • Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana under which ministry?

    Ministry of Finance, Government of India

Scroll to Top