Aay Praman Patra Rajasthan | आय प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान 2021 | Income Certificate Rajasthan
दोस्तो आज के इस लेख में बतायेगे कि यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी है तो Aay Praman Patra Rajasthan के लिए कैसे बनवाये और इसके क्या लाभ है।आय प्रमाण पत्र एक जरुरी दस्तावेज है जो कि हमारे लिए काफी उपयोगी है क्योकि यह किसी भी व्यक्ति के वार्षिक आय को प्रमाणित करता है। यदि आप किसी भी Sarkari Yojana का लाभ लेना चाहते है तो आपको Aay Praman Patra Form भरना अति आवश्यक है।तो आईये जानते है कि आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या-क्या दस्तावेज आवश्यक है
Pragati Scholarship Apply Online
वैसे तो आय प्रमाण पत्र बनवाने में छात्रो को ही सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़चा है पटवारी या वकील के काफी चक्कर काटने पड़ते है तो उसी परेशानी को देखते हुए राजस्थान सरकार नें इस प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है। इसके लिए आप लेख को पूरा पढ़ें जाने कि क्या है वह आसान प्रक्रिया।
राजस्थान आय प्रमाण पत्र-Aay Praman Patra Rajasthan
आय प्रमाण पत्र राजस्थान राज्य के हर उस व्यक्ति के लिये आवश्यक है जो
- राजस्थान राज्य की किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए
- कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद छात्रवृत्ति का लाभ हेतु
- पेंशन योजना का लाभ उठाने हेतु
- और विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों में भी आय प्रमाण पत्र एक बहुत जरूरी दस्तावेज है |
आय प्रमाण पत्र हर वर्ष नया बनाया जाता है क्योंकि आय प्रमाण पत्र केवल पिछले एक वर्ष की आय का विवरण होता है तो इसलिए इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है कि आपका आय प्रमाण पत्र एक वर्ष से ज्यादा पुराना न हो।
यदि आप छात्रव्रत्ती के लिए इसे बनवा रहे हैतो इस समाज कल्याण विभाग मे जमा करें
जरुर पढे़ – Apna Khata Rajasthan Map
आय प्रमाण पत्र – Aay Praman Patra Rajasthan कैसे बनाएं
यदि आप राजस्थान राज्य में आय प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान 2021 बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है |
नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार
Step 1– आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक के द्वारा छात्रवृत्ति योजना के लिए आय प्रमाण पत्र हिन्दी में डाउनलोड कर सकते हैं आय प्रमाण पत्र फार्म 4 पेज का होता है।
Step 2 – आय प्रमाण पत्र में संपूर्ण विवरण को भरकर अपने ग्राम पंचायत के सरपंच के मोहर व हस्ताक्षर करवाना है
Step 3– इसके बाद आप एक और किसी गजटेड ऑफिसर के हस्ताक्षर करवा सकते हैं |
Step 4– अब आप अपने संबंधित तहसील में तहसीलदार से नोटरी या किसी वकील से पब्लिक नोटरी करवा सकते हैं | अब आपका आय प्रमाण पत्र तैयार है इसे आप अपने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
Income Certificate Form New Download
यदि आप आय प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान 2020-21 पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिये गये लिंक से income certificate format in hindi डाउनलोड कर सकते है
New Income Certificate Form Rajasthan PDF Download
Rajasthan Income Certificate बनावाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आपके द्वारा सही से भरा हुआ घोषणा पत्र
- राशन कार्ड/आधार कार्ड की छाया प्रति
- यदि आप वेतन भोगी या सरकारी कर्मचारी है तो आपको वेतन पर्ची या पे स्लिप भी देनी होगी जोकि आपके संबन्धित विभाग से मिलेगी
- वोटर आईडी की छाया प्रति
- बिजली की बिल
Download Income certificate format in Hindi
डाउनलोड किये गये फार्म को प्रिंट करके उपर दिये गये दस्तावेज को संलग्न करके तहसील में संबन्धित अधिकारी को दे दें 6-7 कार्य दिवस में आपको आय प्रमाण पत्र तैयार होकर मिल जायेगा।
UP Rojgar Mela – Sewayojan Registration
FAQ’s
-
क्या आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पैसे भी देने पड़ते है?
राजस्थान राज्य के किसी भी निवासी को आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोई शुल्क नही देने होते है यदि आपसे कोई आपसे शुल्क लेता है तोउसकी शिकायत करें
-
New Income Certificate form Rajasthan PDF कैसे डाउनलोड करें?
नये Income Certificate form को आप यहां से डाउनलोड करें – https://ggle.io/3Ofh
दोस्तो मैने इस लेख में अपनी तरफ से सारी जानकारी देने की कोशिश कि है यदि आपको यह लेख Aay Praman Patra Rajasthan राज्य हेतु पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से लोगो के साथ शेयर करें और यदि इस लेख में कोई जानकारी छूट गई हो तो मुझे कमेंट करके अवश्य बतायें।