Jhatpat Connection Status | Jhatpat Connection Login | Jhatpat Connection Yojana
मेरे प्रिय मित्रो आज का हमारा लेख Jhatpat Yojna के विस्तृत जानकारी पर आधारित है। Jhatpat Yojna के नाम से उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा एक महत्वपूर्ण योजना शुरू किया गया है। Jhatpat Yojna का लाभ प्रत्येक वर्ग के लोगो (बीपील कार्डधारक व् बिना बीपील कार्डधारक) को मिलेगा। ऑफलाइन बिजली कनेक्शन लेना अत्यंत जटिल व् अधिक समय लगने वाली प्रक्रिया है।
उत्तर प्रदेश परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन
अब Jhatpat Portal के द्वारा घर बैठे ही ऑनलाइन बिजली कनेक्शन की सुविधा ले सकते है। Jhatpat Connection Yojana का प्रमुख उद्देश्य घरेलु (बीपील कार्डधारक)और घरेलु (बिना बीपील कार्डधारक)श्रेणी के परिवारों को समस्या रहित बिजली कनेक्शन उपलब्ध करना मात्र है।
Jhatpat Yojna क्या है?
Jhatpat Yojna का उद्घाटन राज्य सरकार के द्वारा किया गया है। Jhatpat UPPCL विभाग के माध्यम से बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जायेगा। Jhatpat Yojna की सहायता से उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से Jhatpat Connection ले सकता है।Jhatpat योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे ,गरीबी रेखा के ऊपर ,व्यावसायिक ,औधोगिक ,निजी संस्थागत व् अस्थायी आदि सभी को बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। Jhatpat Connection में आने वाली समस्याओ का त्वरित समाधान Jhatpat UPPCL के द्वारा किया जायेगा।
Jhatpat Yojnaमें उपभोक्ता कम से कम 1 KW & अधिकतम 500 KW के नए बिजली सयोजन हेतु आवेदन कर सकते है। Jhatpat प्रक्रिया में शुल्क और अनुमानित लागत का भुगतान ऑनलाइन करना होता है। Jhatpat UPPCL द्वारा स्थल की जांच व् मीटर की स्थापना हेतु तिथि का चयन किया जाता है। Jhatpat Connection के आवेदन की स्थिति जानने के लिए उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल पर SMS Alert की सुविधा के माध्यम से दी जाएगी।
झटपट कनेक्शन योजना का विवरण
योजना का नाम | Jhatpat Connection Yojna |
आरम्भ तिथि | 7 मार्च 2019 |
विभाग | पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालन |
उद्देश्य | नए कनेक्शन की प्रक्रिया को सुलभ व आसान बनाना। |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://apps.uppcl.org/jhatpatconn/frmLogin.aspx |
हेल्पलाइन नंबर | 1912 |
झटपट कनेक्शन योजना की Update जानकारी
झटपट योजना की सफलता को देखते हुए विभाग ने इस योजना की सुविधा में विस्तार किया है जो इस प्रकार है – ➡️ झटपट योजना के तहत लोगो की सुविधा के Jhatpat Connection Apps विभाग द्वारा लांच किया जा रहा है जिसमे connection से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी। ➡️ Jhatpat Connection से जुड़ी समस्याओ के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरू कर दी गयी है। ➡️ कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन की एनओसी तीन साल के लिए मान्य होगी। ➡️ कनेक्शन से सम्बंधित जानकारी पंजीकृत मोबाइल नंबर व् ई-मेल पर ही भेजा जायेगा। ➡️ बिजली बिल की जानकारी अब उपभोगता के पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जायेगा। |
Jhatpat Yojna के फायदे
- Jhatpat Yojna के अंतर्गत बी पी ल कार्डधारक बिना बी पी ल वाले उपभोक्ताओं को कम लगत पर बिजली कनेक्शन सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
- Jhatpat Portal के माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है जिसके फलस्वरूप उपभोक्ता को सरकारी विभाग के दफ्तरों द्वारा होने वाले शोषण से बचा जा सकता है।
- Jhatpat Connection द्वारा उपभोक्ता का समय और धन दोनों की बचत होती है।
- Jhatpat Yojna के द्वारा सरकार का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगो तक और काम समय में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाय।
Jhatpat Connection के लिए आवेदन की योग्यता
➡️ उत्तर- प्रदेश कामूल निवासी हो। ➡️ आधार कार्ड ➡️ पासपोर्ट आकार की फोटो ➡️ मोबाइल नंबर ➡️ उपभोक्ता का e-mail ID ➡️ यदि उपभोक्ता BPL श्रेणी का है तो BPL कार्ड होना आवश्यक है। ➡️ उपभोक्ता कानिवास प्रमाण पत्र व् निवास से सम्बंधित कागजात |
Jhatpat Portal के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
Jhatpat Portal के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है ? इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे –
Step-1 सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट apps.uppcl.org पर क्लिक करे।
Step-2 वेबसाइट खुलने पर नए पंजीकरण के लिए For New Registration Click here पर क्लिक करे।
Step-3 इसके उपरांत नया विद्युत सयोजन के लिए Jhatpat Portal पर पंजीकरण करने हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम ,जन्म तिथि,ई-मेल ,मोबाइल नंबर captcha फील्ड भरकर पंजीकृत करे बटन पर क्लिक करे।
Step -4 इसके बाद आवेदक के मोबाइल पर OTP आती है,जिसे सत्यापित करने के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और आवेदक के मोबाइल & ई -मेल पर Login ID ,password प्राप्त हो जायेगा।
Step-5 Jhatpat Connection Login & password के माध्यम से अपना अकाउंट खोलने के पश्चात new electricity connection application form पर क्लिक करते है।
Step-6 इसके उपरांत एक form खुलेगा जिसमे आवेदक अपना विवरण तथा आपूर्ति का उद्देश्य ,जिला ,खंड ,बीपीएल कार्ड,आवेदक का प्रकार ,आपेछित भार का विवरण सावधानी पूर्वक भरकर घर की रजिस्ट्री/एग्रीमेंट कागजात ,आधार कार्ड , कार्यपूर्ति प्रमाण-पत्र & विधुत फिटिंग के दस्तावेज अपलोड करते हुए अगले चरण पर जाये पर क्लिक करे।
नए विद्युत सयोजन प्रक्रिया में कुल 8 चरण होते है ,जिसमे आवेदन-पत्र,आवेदन शुल्क तथा आवेदक से सम्बंधित दस्तावेज को अपलोड करना सत्यापन करना ,मीटर लगाना ,सयोजन प्रमाण -पत्र जारी करना आदि कार्य संपन्न होता है। आवेदन की पुष्टि के बाद 10 दिनों में मीटर सहित सभी कार्य हो जाता है।
Important Link for Jhatpat Connection Yojana
➡️ Apply Online For New Connection | Click Here |
➡️ Profile Correction & Manage | Click Here |
➡️ Update Mobile Number | Click Here |
➡️ Official Website | Click Here |
FAQ
-
Jhatpat Yojna क्या है?
Jhatpat UPPCL विभाग के माध्यम से बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जायेगा। Jhatpat Yojna की सहायता से उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से Jhatpat Connection ले सकता है। है। Jhatpat योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे ,गरीबी रेखा के ऊपर ,व्यावसायिक ,औधोगिक ,निजी संस्थागत व् अस्थायी आदि सभी को बिजली कनेक्शन दिया जायेगा।Jhatpat Yojna में उपभोक्ता कम से कम 1 KW & अधिकतम 500 KW के नए बिजली सयोजन हेतु आवेदन कर सकते है।
-
Jhatpat Portal के क्या फायदे है ?
· Jhatpat Yojna के अंतर्गत बी पी ल कार्डधारक बिना बी पी ल वाले उपभोक्ताओं को कम लगत पर बिजली कनेक्शन सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
· Jhatpat Portal के माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है जिसके फलस्वरूप उपभोक्ता को सरकारी विभाग के दफ्तरों द्वारा होने वाले शोषण से बचा जा सकता है।
· Jhatpat Connection द्वारा उपभोक्ता का समय और धन दोनों की बचत होती है।
· Jhatpat Yojna के द्वारा सरकार का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगो तक और काम समय में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाय। -
Jhatpat Connection आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
Step-1 सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट apps.uppcl.org पर क्लिक करे।
Step-2 वेबसाइट खुलने पर नए पंजीकरण के लिए For New Registration Click here पर क्लिक करे।
Step-3 इसके उपरांत नया विद्युत सयोजन के लिए Jhatpat Portal पर पंजीकरण करने हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम ,जन्म तिथि,ई-मेल ,मोबाइल नंबर captcha फील्ड भरकर पंजीकृत करे बटन पर क्लिक करे।
Step -4 इसके बाद आवेदक के मोबाइल पर OTP आती है,जिसे सत्यापित करने के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और आवेदक के मोबाइल & ई -मेल पर Login ID ,password प्राप्त हो जायेगा।
Step-5 Jhatpat Connection Login & password के माध्यम से अपना अकाउंट खोलने के पश्चात new electricity connection application form पर क्लिक करते है।
Step-6 इसके उपरांत एक खुलेगा जिसमे आवेदक अपना विवरण तथा आपूर्ति का उद्देश्य ,जिला ,खंड ,बीपीएल कार्ड,आवेदक का प्रकार ,आपेछित भार का विवरण सावधानी पूर्वक भरकर घर की रजिस्ट्री/एग्रीमेंट कागजात ,आधार कार्ड , कार्यपूर्ति प्रमाण-पत्र & विधुत फिटिंग के दस्तावेज अपलोड करते हुए अगले चरण पर जाये पर क्लिक करे।
नए विद्युत सयोजन प्रक्रिया में कुल 8 चरण होते है ,जिसमे आवेदन-पत्र,आवेदन शुल्क तथा आवेदक से सम्बंधित दस्तावेज को अपलोड करना सत्यापन करना ,मीटर लगाना ,सयोजन प्रमाण -पत्र जारी करना आदि कार्य संपन्न होता है। आवेदन की पुष्टि के बाद 10 दिनों में मीटर सहित सभी कार्य हो जाता है। -
Jhatpat Connection Status कैसे चेक करे?
Jhatpat Connection के आवेदन की स्थिति जानने के लिए उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल पर SMS Alert के माध्यम से दी जाएगी। व् अपने login ID से भी चेक कर सकते है।
-
Jhatpat योजना में किस श्रेणी के लोग आवेदन कर सकते है ?
Jhatpat योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे, गरीबी रेखा के ऊपर, व्यावसायिक, औधोगिक, निजी संस्थागत व् अस्थायी आदि श्रेणी के लोग आवेदन केर सकते है
-
Jhatpat Connection से जुड़ी समस्या को हल करने के लिए क्या हेल्पलाइन नंबर है ?
हाँ, Jhatpat Connection से सम्बंधित जानकारी व् समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते है।