निःशुल्क कोचिंग | मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
Abhyudaya Yojana का शुभारम्भ उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 16 फरवरी 2021 बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर किया जायेगा।मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में उत्तर-प्रदेश के प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर अभ्युदय योजना के अन्तर्गत एक निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र संचालित करने का निर्णय लिया गया है ।
ऐसे प्रतियोगी छात्र जो आर्थिक समस्या के कारण प्रतियोगी परीक्षा की गुणवत्तापूर्ण तैयारी नहीं कर पाते यदपि वे प्रतिभावान, मेधावी व परिश्रमी होते है। ऐसे परिश्रमी छात्रों के लिए ही प्रदेश सरकार ने निःशुल्क कोचिंग के संचालन का निर्णय लिया है।मुफ्त कोचिंग के अंतर्गत छात्रों को UPSC, NEET, JEE, NDA, CDS आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विषय विषेशज्ञों के माध्यम से उच्च स्तरीय मार्गदर्शन दिया जाएगा तथा परीक्षाओ से सम्बंधित सामग्री ,संशाधन उपलब्ध कराया जायेगा।शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के प्रतियोगी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर व् दुर्बल है उनके लिए अभ्युदय योजना एक वरदान सिद्ध होगी।
UPSDM उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन
इस निःशुल्क कोचिंग की सुविधा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है ,कौन से कागजात लगेंगे और मानक क्या है ? आदि महत्वपूर्ण जानकारी हेतु इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Abhyudaya Yojana (Free Coaching) 2021
अभ्युदय योजना की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किया और बताया कि बसंत पंचमी के दिन से इस योजना के तहत कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है।अभ्युदय योजना की निःशुल्क कोचिंग उन प्रतियोगी छात्रों के लिए शुरू किया जा रहा है जो आर्थिक दुर्बलता के कारण मेधावी व परिश्रमी होते हुए भी प्रतियोगी परीक्षा की गुणवत्तापूर्ण तैयारी नहीं कर पाते।उत्तर-प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (UPAAM) को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है –
- आर्थिक रूप से कमजोर सभी प्रतियोगी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी।
- प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम,परीक्षा पद्धति ,उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थाओं के अध्ययन सामग्री दिया जायेगा।
- IAS,IPS,PCS (Apprentice)अधिकारी प्रतियोगी छात्रों का उच्च स्तरीय मार्ग दर्शन करेंगे।
- Offline & Online दोनों माध्यमों से छात्रों से पढ़ाया जायेगा।
- Subject Expert के लिए Guest Faculty की भी व्यस्था होगी।
- उत्तर-प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (UPAAM) अभ्युदय योजना संचालन करेगा।
Abhyudaya Free Coaching का प्रमुख उद्देश्य
ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे प्रतियोगी छात्र जो आर्थिक तंगी के कारण प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु उच्च स्तरीय मार्ग दर्शन के लिया महँगी कोचिंग की सुविधा लेने में असमर्थ होते है जबकि वे मेधावी ,प्रतिभावान व् परिश्रमी होने के बावजूद न सफल हो पाते है और नहीं ही अपने उज्जवल भविष्य का सृजन कर पाते है। ऐसे प्रतिभावान छात्रों के लिए ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने निःशुल्क कोचिंग की योजना शुरू किया है ,जिसके माध्यम से गरीब प्रतियोगी छात्र परीक्षा में सफल होकर अपने उज्जवल भविष्य का सृजन करने में सफल हो सके। यही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के मुख्य बिंदु
- शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के प्रतियोगी छात्र जो आर्थिक रूप से दुर्बल है उनको Free Coaching प्रदान की जाएगी।
- IAS/PCS/CDS/NEET/JEE/NDA आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के उच्च स्तरीय मार्ग दर्शन IAS/PCS अधिकारियो द्वारा दिया जायेगा।
- Offline & Online दोनों माध्यमों से Free Coaching की पढ़ाई होगी।
- प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अध्यापन सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा।
- Subject Expert की सुविधा दी जाएगी।
- डिजिटल कंटेंट उपलब्ध करने के लिए ई-प्लेटफार्म की व्यस्था की गयी है।
- प्रथम चरण में 18 मंडल मुख्यालयों को निःशुल्क कोचिंग योजना में शामिल किया गया है।
Free Coaching Registration Form में लगने वाले कागजात एवं पात्रता
➡️ प्रतियोगी छात्र का आधार कार्ड ➡️ प्रतियोगी छात्र के परिवार का राशन कार्ड ➡️ प्रतियोगी छात्र का जन्म प्रमाण पत्र ➡️ पासपोर्ट आकार की फोटो ➡️ मोबाइल नंबर ➡️ छात्र उत्तर-प्रदेश का स्थाई निवासी हो। |
Abhyudaya Free Coaching Registration (आवेदन)की प्रक्रिया
- Abhyudaya Login के आवेदन हेतु सबसे पहले official website http://abhyuday.up.gov.in/ पर क्लिक करे।
- Homepage पर आने के बाद Register Now पर क्लिक करे।
- परीक्षा() का चयन करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे छात्र समस्त जानकारी जैसे -नाम, फोन नंबर, ईमेल आई डी, डिवीजन, क्वालिफिकेशन, एड्रेस आदि भरकर के बटन पर क्लिक करे।
- आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे भरकर अकाउंट को verify करके confirm पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
E-Learning Platform for Abhyudaya Yojana
मुख्यमंत्री Abhyudaya Yojana को प्रभावी व् सफल बनाने के उद्देश्य से E-Learning Platform की व्यवस्था किया जा रहा है। E-Learning Platform के द्वारा प्रतियोगी छात्रों को डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जायेगा। |
अभ्युदय योजना हेतु समिति का गठन
Abhyudaya Yojana के अंतर्गत अपर मुख्या सचिव / प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय समिति के निर्देशन में योजना का सञ्चालन किया जायेगा। समिति में रंजन कुमार मंडलायुक्त लखनऊ ,लक्ष्मी सिंह पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ ,निदेशक सूचना शिशिर व् तकनिकी विशेषज्ञ सदस्य होंगे। विशेषज्ञ को पर बैठक 1000/- का मानदेय दिया जायेगा।
Important Links for Abhyudaya Yojana
Official Website | Click Here |
Abhyudaya Login / Registration | Click Here |
FAQ
अभ्युदय योजना क्या है ?
अभ्युदय योजना की निःशुल्क कोचिंग उन प्रतियोगी छात्रों के लिए शुरू किया जा रहा है जो आर्थिक दुर्बलता के कारण मेधावी व परिश्रमी होते हुए भी प्रतियोगी परीक्षा की गुणवत्तापूर्ण तैयारी नहीं कर पाते।
Abhyudaya Free Coaching Registration Form में लगने वाले कागजात एवं पात्रता क्या है ?
आधार कार्ड, राशन कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,पासपोर्ट आकार की फोटो,
मोबाइल नंबर,छात्र उत्तर-प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
E-Learning Platform क्या है ?
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को प्रभावी व् सफल बनाने के उद्देश्य से E-Learning Platform की व्यवस्था किया जा रहा है। E-Learning Platform के द्वारा प्रतियोगी छात्रों को डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जायेगा।
Abhyudaya Free Coaching का उद्देश्य क्या है ?
ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे प्रतियोगी छात्र जो आर्थिक तंगी के कारण प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु उच्च स्तरीय मार्ग दर्शन के लिया महँगी कोचिंग की सुविधा लेने में असमर्थ होते है जबकि वे मेधावी ,प्रतिभावान व् परिश्रमी होने के बावजूद न सफल हो पाते है और नहीं ही अपने उज्जवल भविष्य का सृजन कर पाते है। ऐसे प्रतिभावान छात्रों के लिए ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने निःशुल्क कोचिंग की योजना शुरू किया है ,जिसके माध्यम से गरीब प्रतियोगी छात्र परीक्षा में सफल होकर अपने उज्जवल भविष्य का सृजन करने में सफल हो सके।
Abhyudaya Free Coaching कब शुरू होगी ?
बसंत पंचमी के दिन से Abhyudaya Free Coaching योजना के तहत कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के मुख्य बिंदु क्या है ?
शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के प्रतियोगी छात्र जो आर्थिक रूप से दुर्बल है उनको निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
IAS/PCS/CDS/NEET/JEE/NDA आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के उच्च स्तरीय मार्ग दर्शन IAS/PCS अधिकारियो द्वारा दिया जायेगा।
Offline & Online दोनों माध्यमों से Free Coaching की पढ़ाई होगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अध्यापन सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा।
Subject Expert की सुविधा दी जाएगी।
डिजिटल कंटेंट उपलब्ध करने के लिए ई-प्लेटफार्म की व्यस्था की गयी है।
प्रथम चरण में 18 मंडल मुख्यालयों को निःशुल्क कोचिंग योजना में शामिल किया गया है।
Abhyudaya Yojanaकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
http://abhyuday.up.gov.in/