Pragati Scholarship Apply Online: Check Scholarship Status,Merit List

Pragati and saksham Scholarship | Pragati Scholarship 2021-22 Last Date | Pragati Scholarship Scheme |Pragati Scholarship 2016-17 Renewal

Pragati Scholarship तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओ को प्रोत्साहन तथा आर्थिक सहायता (शिक्षण सामग्री हेतु) प्रदान करने के लिए वर्ष 2014-15 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा शुरू किया गया व् जिसका संचालन अखिल भारत तकनीकी शिक्षा परिषद ( AICTE) द्वारा किया जाता है। प्रगति छात्रवृति योजना के माध्यम से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद का प्रमुख उद्देश्य तकनीकी शिक्षा में बालिकाओ की उन्नति व् भागीदारी बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

विकास की प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बालिकाओ में ज्ञान ,कौशल व् आत्मविश्वास का होना अति आवश्यक है। महिला सशक्तीकरण हेतु शिक्षा एक महत्वपूर्ण साधन है जिससे वह स्वयं व् समाज के भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।

AICTE Pragati Scholarship द्वारा प्रत्येक युवा महिलाओं को अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने और महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु एक प्रयास है अतः इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

 National Scholarship Portal Status 

Pragati Scholarship

Pragati Scholarship क्या है ?

प्रगति छात्रवृत्ति योजना ऐसी बालिकाओ के लिए शुरू किया गया जो तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अध्यनरत हो। AICTE Pragati Scholarship के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओ की भागीदारी को बढ़ाना ,सरकार की प्राथमिकता है।
आइये इस योजना को विस्तृत में जाने जो इस प्रकार है –

  • प्रत्येक वर्ष 4000 छात्राओं (2000 डिग्री + 2000 डिप्लोमा ) को प्रगति योजना के अंतर्गत चुना जाता है,जो AICTE से सम्बद्ध कॉलेज में शिक्षारत हो।
  • तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु 30000/– राशि की आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाता है।
  • चयनित छात्राओं को 2000/- प्रति माह की दर से 10 महीने तक मिलेगा।
  • किसी छात्रा की शिक्षण शुल्क प्रतिपूर्ति या माफ होने की स्थिति में ,उस छात्रा को शिक्षण सामग्री जैसे -पुस्तकें,सॉफ्टवेयर्स,उपकरण,प्रतियोगी परीक्षा आवेदन आदि के लिए 30000/- की राशि प्रदान की जाएगी।
  • प्रगति छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत SC को 15%,ST को 7.5%,OBC को 27% आरक्षण दिया जायेगा।

Pragati Scholarship का उद्देश्य

प्रगति छात्रवृत्ति योजना का प्रमुख उद्देश्य निम्नवत है –

  • आर्थिक सहायता के माध्यम से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओ को प्रोत्साहित करना।
  • महिला सशक्तीकरण हेतु बालिकाओ की शिक्षा के स्तम्भ को सुदृण व् मजबूत बनाना।
  • विकास की प्रक्रिया में बालिकाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनके ज्ञान,कौशल व् आत्मविश्वास को मजबूत करने का उद्देश्य है।
  • तकनीकी शिक्षा के द्वारा छात्राएं स्वयं व् समाज के भविष्य निर्माण में अपनी उपस्थिति दर्ज करने में सहायक सिद्ध होगी।

प्रगति छात्रवृत्ति योजना के लाभ

प्रगति छात्रवृत्ति के अंतर्गत मिलने वाला लाभ इस प्रकार है –

  • महिला सशक्तीकरण में यह योजना सहायक सिद्ध होगी।
  • एक परिवार से अधिकतम दो बेटियां को प्रगति छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलता हैं ।
  • शिक्षण सामग्री हेतु AICTE आर्थिक सहायता प्रदान करता है।

Pragati Scholarship Eligibility क्या है ?

➡️ प्रगति योजना के लिए सिर्फ छात्राएं ही पात्र है।
➡️ आवेदनकर्ता भारत का स्थायी निवासी हो।
➡️ इस योजना में आवेदन करने वाली छात्राएं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रथम वर्ष की छात्रा होना अनिवार्य है।
➡️ छात्रा के परिवार की वार्षिक आय ८ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
➡️ एक परिवार से अधिकतम दो बेटियां ही इस योजना के लिए पात्र हैं ।
➡️ छात्रा का कॉलेज में प्रवेश चयन परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर होना अनिवार्य है। मैनेजमेंट कोटे के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले छात्राओं को इस योजना के लिए पात्र है।

AICTE Pragati Scholarship आवेदन में लगने वाले कागजात

➡️ आवेदक का आधार कार्ड
➡️ तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र
➡️ आवेदक का 10वीं तथा 12वीं का अंक प्रमाण पत्र
➡️ बैंक खाता
➡️ कॉलेज की ट्यूशन फीस स्लिप
➡️ यदि आवेदक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग का है,तो जाति का प्रमाण पत्र
➡️ डायरेक्टर / प्रधानाचार्य / विभागाध्यक्ष द्वारा जारी प्रमाण-पत्र
➡️ पासपोर्ट आकार की फोटो
➡️ आवेदक के अभिवावक द्वारा जारी घोषणा- पत्र

Pragati Scholarship Schme में आवेदन की प्रक्रिया क्या है ?

Pragati Scholarship login करने की प्रक्रिया निम्नवत है –

  • आवेदक सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट https://www.aicte-pragati-saksham-gov.in/ पर क्लिक करे।
  • फिर Register Here पर क्लिक करे ,एक फॉर्म खुलेगा जिसमे अपना विवरण भरकर सबमिट करे।
  • Registration होने के उपरान्त एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • पंजीकरण करते समय आवेदनकर्ता को एक confirmation e-mail link आता है जिससे confirm करना होगा।
  • आईडी और पासवर्ड की सहायता से प्रगति छात्रवृत्ति योजना में लॉगिन करे।
  • लॉगिन के उपरांत छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए एक फॉर्म खुलेगा जिसमे समस्त विवरण भरकर सम्बंधित दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट करे।
  • आवेदन से सम्बंधित जानकारी की सूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर व् ई-मेल पर सूचित किया जायेगा।
  • इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाती है।

How to check Pragati Scholarship 2021-22 List

प्रगति छात्रवृत्ति की मेरिट लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • Homepage पर Scheme Option पर क्लिक करे।
  • फिर Student Development Schemes option पर क्लिक पर क्लिक Pragati Scholarship का पेज खुलेगा जिसमे Batch 2021-22 पर क्लिक करे।
  • आवेदक डिग्री या डिप्लोमा जिसमे आपने आवेदन किया है, उस पर क्लिक करे ।
  • तद्पश्चात चयनित छात्राओं की सूची दिखाई देगी ।छात्राये समस्त जानकारी देख व् चेक कर सकती है।

प्रगति छात्रवृत्ति से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक

➡️ Official WebsiteClick Here
➡️ Check Merit List For ScholarshipClick Here
➡️ Renewal ScholarshipClick Here

FAQ

Pragati Scholarship क्या है ?

प्रगति छात्रवृत्ति योजना ऐसी बालिकाओ के लिए शुरू किया गया जो तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अध्यनरत हो। AICTE Pragati Scholarship के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओ की भागीदारी को बढ़ाना ,सरकार की प्राथमिकता है।

प्रगति छात्रवृत्ति में कौन से कागजात लगते है ?

आवेदक का आधार कार्ड,आय प्रमाण-पत्र,10वीं तथा 12वीं का अंक प्रमाण पत्र, बैंक खाता,कॉलेज की ट्यूशन फीस स्लिप,जाति का प्रमाण पत्र, डायरेक्टर / प्रधानाचार्य / विभागाध्यक्ष द्वारा जारी प्रमाण-पत्र,पासपोर्ट फोटो, अभिवावक द्वारा जारी घोषणा- पत्र

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.