Bhamashah Card Kaise Dekhe | भामाशाह योजना की जानकारी | How to Download Bhamashah card | Bhamashah Card link To Aadhar Card
दोस्तो आज के इस लेख में राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण Sarkari Yojana जिसका नाम भामाशाह योजना है जिसे bhamashah Card Yojana के नाम से भी जाना जाता है के बारे में बतायेगें।इस योजना का उद्देश्य महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए राजस्थान सरकार की मुख्य मंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी ने इसका शुभारम्भ किया था।इस लेख में भामाशाह योजना से संबधित जानकारी जैसे bhamashah card status, bhamashah card online, bhamashah card search आदि के बारे में जानेगें अत: इस लेख को पूरा पढ़ें।
Check Ration Card Status Rajasthan
Bhamashah Yojana Latest Update
राजस्थान सरकार ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की स्वीकृति के बाद इस योजना को प्रदेश में लागू कर दी गई।राजस्थान राज्य में पहले से चल रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना तथा केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को एक साथ मिलाकर इस योजना लागू की गई है। भामाशाह योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थीयो को पहले की तरह इलाज मिलेगा। इससे 1.10 करोड़ से अधिक काे भामाशाह से संबद्ध निजी व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज मिल सकेगा। चिकित्सा सुविधाएं कैशलेस उपलब्ध होंगी। आर्थिक, सामाजिक व जाति आधारित जनगणना के आधार पर लाभार्थी परिवार भी बढ़ाए हैं।
Bhamashah Card Yojana
राजस्थान सरकार ने इस योजना को महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काफी अच्छी योजना है।इस योजना के तहत किसी भी सरकारी योजना से संबन्धित लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में स्थानांतरित किए जाते हैं। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के माध्यम से जो पैसा इन लोगों को दिया जाता है वह सीधे परिवार और महिलाओं के नाम पर बैंक के खाते में सीधे जमा होती है।
भामाशाह कार्ड क्या है?
- भामाशाह card एक तरह का एटीएम कार्ड जैसा होता है।
- राज्य में बैंक अपने खाता धारकों के लिए भामाशाह कार्ड प्रदान करते हैं।
- भामाशाह योजना के तहत खुले बैंक खाते भामाशाह कार्ड के लिए पात्र हैं।
- एक बार जब भामाशाह योजना में परिवार के सभी सदस्यों का पंजीकरण हो जाता है तो इसके 2 या 3 महीने के अंदर भामाशाह कार्ड प्राप्त होता है।
- कार्ड तैयार होने पर आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक बार मैसेज प्राप्त होता है।
- भामाशाह कार्ड ग्राम सेवक, पटवारी, शहरी वार्ड पर्यवेक्षक और स्थानीय ई-मित्र केंद्र आदि द्वारा वितरित होता है।
- आवेदक ने यदि भामाशाह कार्ड के लिए परिवार के सभी सदस्यों का पंजीकरण नहीं कराया है तो उसे कुछ समय का इंतजार करना होगा।
Bhamashah Card Benefits – भामाशाह कार्ड के लाभ
- इसका पहला लाभ यह है कि महिलाएं परिवार की मुखिया होगी सभी सरकारी दस्तावेज में महिला को मुखिया माना जायेगा।
- इस कार्ड के माध्यम से राशि सीधा बैंक खाते में पहुंचाने की व्यवस्था
- घर के पास ही पैसे निकलवाने की सुविधा होती है क्योकि Bhamashah Card रुपे कार्ड होता है जिसे लेकर लाभार्थी किसी भी बी.सी. केन्द्र पर जाकर पैसे प्राप्त कर सकता है।
- लाभार्थी के खाते में पैसे आने व पैसे निकलवाने संबंधी हर लेन-देन की सूचना उसे अपने मोबाइल पर SMS से मिल जाती है।
- भ्रष्टाचार और परेशानी से मिला छुटकारा
- सरकार की वर्तमान योजनाओं के साथ-साथ भविष्य में आने वाली योजनाओं को भी भामाशाह योजना से जोड़ा जायेगा। ताकि लोगो को उन योजनाओं का लाभ सीधे व बिना किसी देरी के मिल सके।
- भामाशाह कार्ड के माध्यम से पचास से भी ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के खाते में पहुँच रहा है|
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मतदाता पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- पानी के बिल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल
- आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर जिस पर लेन देन की विवरण का मैसेज के लिए
Bhamashah Card online apply कैसे करें
इस योजना के अन्तर्गत आने वाले सभी लाभार्थी को भामाशाह कार्ड दिये जाते है तो आईये जानते है Step by step कि कैसे bhamashah enrollment online करते है
Step-1 आनलाईन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे – Bhamashah Apply Online
Step-2 “Citizen Registration” विकल्प पर क्लिक करें
Step-3 सभी पूछी गयी जानकारी को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
Step-4 जैसे ही बटन पर क्लिक करेंगे उसक बाद आपको एक रजिट्रेशन नंबर मिलेगा जिसकी मदद से bhamashah enrollment को भर सकेगें।
Step -5 रजिट्रेशन नंबर के नीचे bhamashah enrollment भामाशाह नामांकन करने का लिंक दिया गया है जिसे क्लिक करना और नये पेज पर प्राप्त किया गया रजिट्रेशन नंबर अंकित करें और सबमिट करें
Step-6 नामांकन विवरण पेज खुलेगा जिसमे सबसे पहले परिवार के मुखिया का नाम के साथ सभी सदस्यो को जोड़ सकते है।
Step-7 परिवार के मुखिया और अन्य सदस्यो की सही जानकारी भर देने के बाद नामांकन दर्ज कर दें । अब आपको भामाशाह रसीद संख्या मिलेगी जो आपको संभाल के रखनी चाहिए
Step-8 इसके बाद आप भामाशाह रसीद संख्या को भर कर सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
भामाशाह कार्ड ऑनलाइन स्टेटस – Bhamashah Card Status Check Online
दोस्तो अगर आपको bhamashah card status online चेक करना है तो आपके पास भामाशाह रसीद संख्या या परिवार पहचान संख्या का होना आवश्यक है
Step-1 नीचे दिये लिंक पर क्लिक करे – Check Bhamashah Card Status
Step-2 रसीद संख्या या परिवार पहचान संख्या दोनों में से एक विकल्प चुनें और संख्या भरें
Step-3 “खोजे” बटन पर क्लिक करके bhamashah card status check कर सकते है।
Bhamashah Card Search-भामाशाह कार्ड खोजें | How to Download E-Bhamashah Card
भामाशाह कार्ड डाउनलोड या प्रिंट निकालने के लिए भामाशाह स्लिप और परिवार के किसी भी रजिस्टर्ड सदस्य का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है-
Step-1 Portal पर लांगिन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – sso.rajasthan.gov.in/signin
Step -2 लॉगिन कर लेने के बाद E-Mitra लिंक पर क्लिक करें | यह आपको KIOSK/POS Apps सेक्शन में मिलेगा
Step-3 – उसके बाद आपके जो पेज खुलेगा उसमें आपको “Utility” पर क्लिक करें
Step-4 Advance Search Option पर क्लिक करें
Step -5 खुले हुये वेब पेज तीन Icon दिखेगें Enrollment,Seeding,Money Withdrawal इसमें से “Enrollment” पर क्लिक करें
Step-6 अब e bhamashah card लिंक पर क्लिक करें
Step-7 Bhamashah Card Download करने के लिए परिवार पहचान संख्या या भामाशाह रसीद संख्या या आधार संख्या एवं कार्ड के प्रकार विकल्पो को चुने उसके बाद “इ-कार्ड प्राप्त करें” पर क्लिक करें उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नं पर एक ओटीपी जायेगा।उसके बाद आप इ भामाशाह कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे
दोस्तो मै आशा करता हू कि भामाशाह योजना की जानकारी के बारे में आज की यह लेख जिसमे मैने बताया कि Bhamashah Card Update,भामाशाह कार्ड स्टेटस,भामाशाह कैसे डाउनलोड या सर्च करें।यदि आपको यह लेख आपको पसंद आये तो इसे शेयरकरें और भामाशाह कार्ड के बारें में कोई जानकारी हो तो क्रपया कमेंट करें।
FAQ’s
मै अपने भामाशाह कार्ड को कैसे प्राप्त कर सकता हू?
भामाशाह कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको आनलाईन आवेदन करना पड़ेगा। आनलाईन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – Bhamashah Apply Online
भामाशाह कार्ड के लिए कौन पात्र है?
इस योजना के अन्तर्गत वे सभी लोग पात्र होगे जो कि राजस्थान राज्य के निवासी है एवं आधार कार्ड धारक है
भामाशाह कार्ड योजना क्या है?
यह राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई गयी योजना है जिसमें कि महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए सभी सरकारी योजनाओं के लाभ को उनके खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है
भामाशाह कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करते है?
Click here to – Check Bhamashah Card Status . Bhamashah Enrollment पर क्लिक करके भामाशाह रसीद नं0 या परिवार पहचान संख्या भरे आपको Bhamashah कार्ड का स्टेटस पता चल जायेगा।
भामाशाह कार्ड योजना का शुभारम्भ कब हुआ था?
15 अगस्त 2014 में इसे लागू किया गया
Very helpful information. thanks