[~आवेदन~] Yuva Swabhiman Yojana MP[Apply Online] युवा स्वाभिमान योजना

Yuva Swabhiman Yojana 2020 | Swabhiman Yojana | Mukhyamantri Yuva Swabhiman Yojana

Yuva Swabhiman Yojana: मेरे प्रिय मित्रो आज हमारी टीम मध्य- प्रदेश सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण योजना शुरू किया गया है,जिसका नाम Yuva Swabhiman Yojana है पर चर्चा करेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवा बेरोजगारों को आर्थिक रूप से सशक्त व् लाभ मात्र है।मध्य-प्रदेश सरकार के द्वारा युवा स्वाभिमान योजना शहरी क्षेत्र के  बेरोजगार युवाओ  के लिए यह योजना शुरू की गयी है।

आज इस लेख में युवा स्वाभिमान योजना क्या है, आवेदन कैसे करे आदि के बारे में विस्तृत में जानकारी देंगे अतः आप से निवेदन है कि इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Rojgar Panjiyan MP online Registration कैसे करे?

yuva-swabhiman-yojana

Yuva Swabhiman Yojana क्या है ?

मध्य-प्रदेश सरकार के द्वारा शहरी क्षेत्र के  बेरोजगार युवाओ  के लिए यह योजना शुरू की गयी है। मध्य -प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की कुल जनसंख्‍या लगभग 2 करोड़ है,जिसमे युवाओं (21-30 वर्ष ) की जनसंख्‍या लगभग 17 है जो कि बेरोजगार है।। युवा स्वाभिमान योजना के द्वारा युवा अपने रूचि के अनुसार क्षेत्र में  प्रशिक्षण लेकर अपने भविष्य को सशक्त व् उज्जवल बना सकते है।युवा स्वाभिमान योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –

  • इस योजना में 21-30 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवाओं को शामिल किया गया है।
  • सभी युवाओ को कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • प्रदेश के 6.50 लाख शहरी गरीब युवाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने तथा उन्हें रोजगार देने का प्रयास है।
  • युवा स्वाभिमान योजना के तहत शहरी गरीब युवा को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार प्रशिक्षण के बाद दिया जायेगा |
  • 4,000/- रूपये प्रतिमाह स्‍टाइपेंड दिया जायेगा।

युवा स्वाभिमान योजना की UPDATE जानकारी

➡️ युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत युवाओ को अब 4000 से बढ़ाकर 5000 /- रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।

युवा स्वाभिमान योजना का उद्देश्‍य

मध्य -प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रूचि अनुसार कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाए।जिससे युवा आत्‍मनिर्भर बन सके तथा अपने भविष्य के सृजन करने में सफल हो सके। बेरोजगार युवाओं को जीवन-यापन की आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए वर्ष में एक निर्धारित अवधि तक रोजगार के अवसर प्रदान किया जाय।

संक्षिप्त विवरण

योजनायुवा स्वाभिमान योजना
विभागशहरी विकास और आवास विभाग
योजना की शुरुआत12 फरवरी 2019 को
उद्द्घाटनमुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा
लाभार्थीशहरी गरीब युवा

Yuva Swabhiman Yojana Mp Registration के फायदे

➡️ शहरी गरीब युवा को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार।
➡️ युवाओ को अपनी रूचि के अनुसार क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण।
➡️ इस योजना के अंतर्गत युवाओ को 4000 /- रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।
➡️ Yuva Swabhiman Yojana से युवा अपने भविष्य को सशक्त और उज्जवल बना सकते है।

Yuva Swabhiman Yojana Mp Registration के लिए योग्यता (पात्रता)

➡️ आवेदनकर्ता मध्य-प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
➡️ आवेदनकर्ता की आयु  21-30 वर्ष होनी चाहिए।
➡️ आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
➡️ आवेदक के पास आधार कार्ड व् आय प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है।
➡️ आवेदनकर्ता आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत होना चाहिए।

Yuva Swabhiman Yojana Mp Registration की प्रक्रिया

युवा स्वाभिमान योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इस पर चर्चा  करेंगे –

Step-1 सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट www.yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर क्लिक करे।

Step-2 इसके उपरांत आवेदन करे पर क्लिक करे।

Step-3 तद्पश्चात पंजीकरण करे पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा।

Step-4 फॉर्म में आवेदनकर्ता अपना विवरण सावधानीपूर्वक सही-सही भरे।

Step-5 फॉर्म में विवरण भरने के बाद आगे बढ़े पर क्लिक करे।

Step-6 आवेदन की स्थिति जांचने के लिए यहां पर क्लिक करें|

Step-7 Login करने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं

Important Link For Yuva Swabhiman Yojana

Download Apps For Yuva Swabhiman YojanaClick Here
Profile Update करेClick Here
Official Website Click Here

FAQ

Yuva Swabhiman Yojana क्या है ?

मध्य-प्रदेश सरकार के द्वारा Yuva Swabhiman Yojana शहरी क्षेत्र के  बेरोजगार युवाओ  के लिए यह योजना शुरू की गयी है। Mukhyamantri Yuva Swabhiman Yojana के तहत शहरी गरीब युवा को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार प्रशिक्षण के बाद दिया जायेगा।

Yuva Swabhiman Yojana 2020 का आवेदन कैसे करे ?

Swabhiman Yojana 2020 का आवेदन करने के लिए अधिकारी वेबसाइट www.yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर क्लिक करे। फॉर्म में आवेदनकर्ता अपना विवरण सावधानीपूर्वक सही-सही भरकर सबमिट करे।

Yuva Swabhiman Yojana MP के लिए योग्यता क्या है ?

·       आवेदनकर्ता मध्य-प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
·       आवेदनकर्ता की आयु  21-30 वर्ष होनी चाहिए।
·       आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
·       आवेदक के पास आधार कार्ड व् आय प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है।
आवेदनकर्ता आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत होना चाहिए।

क्या ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी आवेदन कर सकते है Swabhiman Yojana में?

नहीं,Yuva Swabhiman Yojana MP में केवल शहरी क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर युवा ही आवेदन कर सकते है।

Yuva Swabhiman Yojana Mp Registration के फायदे क्या है?

·       शहरी गरीब युवा को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार।
·       युवाओ को अपनी रूचि के अनुसार क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण।
·       इस योजना के अंतर्गत युवाओ को 5000 /- रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।
·       Yuva Swabhiman Yojana से युवा अपने भविष्य को सशक्त और उज्जवल बना सकते है।

Swabhiman Yojana Mp के अंतर्गत मानदेय कितना मिलता है ?

Swabhiman Yojana Mp के अंतर्गत युवाओ को 5000 /- रुपये मासिक मानदेय मिलता है|

Yuva Swabhiman Yojana Mp gov in द्वारा किस क्षेत्र में कार्य करना पड़ता है?

Yuva Swabhiman Yojana Mp gov in द्वारा शहरी गरीब युवा को 100 दिन का रोजगार के साथ युवाओ को अपनी रूचि के अनुसार क्षेत्र में कार्य करने की आज़ादी होती है।

Scroll to Top