उत्तर प्रदेश परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन – UP Driving Licence Apply Online

UP Driving Licence | Uttar Pradesh Parivahan Sewa Online Application | ड्राइविंग लाइसेंस यूपी आवेदन ऑनलाइन

हेलो दोस्तों। आज हम आपको उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये ये बताएंगे। प्रदेश में अगर आपको कोई भी वाहन चलाना हो जैसी की मोटरसाइकिल हो या कार हो या स्कूटी या कोई भी अन्य वाहन तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना या लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस उत्तर प्रदेश (Learning Driving Licence) का होना आवश्यक है। इसके बिना आपको सड़क में कोई भी वाहन चलने की अनुमति नहीं होती है। और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाडी चलते पकडे जाने में भारी जुर्माना होता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में ये बताएंगे की आप घर बैठे ही कैसे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस apply के लिए आवेदन कर सकते है। इससे आपको RTO Office के चक्कर भी नहीं काटने होंगे और आपका समय भी बचेगा। तो आप इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े क्युकी हम आपकी सभी समस्या up online driving license से सम्बंधित आज दूर कर देंगे।

Read More: Latest Sarkari Yojana

उत्तर प्रदेश ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस – UP Online Driving Licence Apply

UP Driving Licence

उत्तर प्रदेश के निवासियों को फ्घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने की सुविधा मिली है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।

तो आइये जानते है की आप घर बैठे ही UP Online Driving Licence के लिए कैसे Apply कर सकते है।

Step 1: सबसे पहले आप Sarthi Parivahan Gov IN की आधिकारिक वेबसाइट पे जाये : यहाँ क्लिक करे

Step 2: उसके बाद आप अपने प्रदेश का नाम यहाँ से चुने

Step 3: उत्तर प्रदेश सेलेक्ट करने के बाद आप यहाँ पे आ जायेंगे

Step 4: अब आपको अप्लाई ऑनलाइन पे क्लिक करना है।

Step 5: अब आपके सामने कई सारे विकल्प खुल के आ जायेंगे जैसे की नया लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन , ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन , कंडक्टर लाइसेंस इत्यादि। आप अपनी जरुरत अनुसार नीचे दिए गए विकल्प में से ऑप्शन को चुन ले।

Step 6: अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपको सबसे पहले आवेदक की जानकारी भरनी है , फिर जरुरी दस्तावेज अपलोड करने है , फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है , ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट स्लॉट बुक करने के लिए पूछा जायेगा , ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन की फीस जमा करनी होगी और फिर आखिर में रसीद को प्रिंट करना होगा।

Step 7: इसके बाद आप कंटिन्यू पे क्लिक करे।

Step 8: यदि आपका लर्नर लाइसेंस है पहले तो लर्निंग लाइसेंस का नंबर डालिये , अपनी जन्म तिथि डाले और फिर ओके पे क्लिक करे।

Step 9: ओके पे क्लिक करने के बाद आपसे जो जो जैसे पूछा जाये उसको भरते जाये , अपना DL टेस्ट स्लॉट बुक करे , फीस दीजिये और रसीद को प्रिंट करके संभल के रख ले। फिर जिस दिन आपकी टेस्ट ड्राइव हो उस दिन RTO office जाये और अपना लाइसेंस के लिए गाडी चला के दिखाए जिसके उपरांत सफल ड्राइविंग पे आपको आपका लाइसेंस मिल जायेगा।

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरुरी दस्तावेज

  • वोटर आईडी कार्ड
  • हाईस्कूल सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यूपी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की फीसDriving Licence Fees

Grant of Learner’s License for each class of vehicle (on paper)Rs 30.00
2Permanent Driving License on Smart CardRs 200.00
3International Driving Permit  (on paper)Rs 500.00
4 Renewal of Driving License on Smart CardRs 250.00
5Driving test for each class of vehicleRs 50.00
6Endorsement of new class of vehicle on Smart Card DLRs 200.00
7Renewal of DL on Smart Card after expiry of grace periodRs 200.00 + penalty @ Rs 50 per year or part thereof

Driving Licence Renewal Application Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में अगर आप रहते है और अपना ड्राइविंग लाइसेंस renew करवाना है तो आपको नीचे दिए गए लिंक पे जाके अपने जानकारी देनी है, फीस भरनी है और जो जो पूछा जाये वो कर। आपका पुराना ड्राइविंग लाइसेंस renew हो जायेगा। ये बहोत ही आसान प्रोसेस है और आप घर बैठे ही इससे कर सकते है।

Renew Old Driving Licence Uttar Pradesh

तो उम्मीद है की ऊपर दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोग में आये। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में हमसे पूछ सकते है। हम जल्द से जल्द आपके सव्वल का जवाल देंगे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.