UP Ration Card, Uttar Pradesh Ration Card List 2021
UP Ration Card : उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक जो राशन कार्ड धारक हैं उनके लिए बड़ी ही रहत की ख़राब ये हैं की अब उनको अपने राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन fcs.up.gov.in पे मिल सकती हैं। २०२1 की नयी सोची UP New Ration Card List 2021 भी अब आप ऑनलाइन जाके देख सकते हैं।
साथ ही साथ अगर आपको अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना हो तो वो भी आप अब Online Add Member in Ration Card कर सकते हैं। या आप UP Ration Card Correction के माध्यम से अपने पुराने राशन कार्ड में कोई गलती का सुधर भी कर सकते हैं। यह सब आधुनिक सुविधा आपको सरकार की तरफ से दी जा रही हैं जिससे आप घर बैठे ही आपने RationCard की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UP FSC Ration Card की वेबसाइट से जानकारी
उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले के लोग अपने राशन कार्ड की जानकारी fcs.up.gov.in पे जाकर देख सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आपका नाम और राशन ज़र्द से जुडी सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
जरूर से पढ़े : UP Bhu Naksha Ki Jankari
How to Check New UP Ration Card List 2021 | राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे
राशन कार्ड की लिस्ट को ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे जरुरी बात ये हैं की आपको BPL या APL की सोची में होना जरुरी हैं अन्यथा आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में से हटाया जा सकता हैं। इसके लिए जरुरी ये हैं की आप हर साल राशन कार्ड update फॉर्म को सही तरीके से सही जानकारी देते हुए भरते रहे ताकि आपका नाम rationcard लिस्ट में बना रहे।
अपना नाम UP Ration Card online लिस्ट में देखने के लिए आपको fcs.up.gov.in की वेबसाइट पे जाके UP Ration card list District Wise देखना होगा जिसमे की आपके जिले का नाम भी होगा जिसके अंदर आपका नाम होगा।
तो आइये जानते हैं राशन कार्ड list में अपना नाम देखने की पूरी प्रक्रिया क्या हैं।
राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें । UP RATION CARD LIST 2021 NAME CHECK । FCS.UP.GOV.IN RATION LIST NAME CHECK
UP Ration Card List में अपना नाम देखने के लिए आपको नीचे दी हुई प्रक्रिया से गुज़रना होगा।
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in के Food portal पर जाना होगा : Click Here
- वेबसाइट पर जाते ही आपको NFSA की पात्रता सूची देखें और लिंक पर क्लिक करना होगा । fcs.up.gov.in FSC Eligibility List देखने के लिए सीधा लिंक : Click Here
- अब आपके सामने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम NFSA की पात्रता सूची खुलकर आ जाएगी। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य में मौजूद सभी जिले का नाम सामने आ जायेगा।
- आप अपने अनुसार अपने जिला का चयन करे और अगली स्क्रीन पे जाये।
- अपने जिले का चयन करने के बाद आपको अपने टाउन या तहसील का चयन करने को कहा जायेगा। आप जिस भी तहसील के हो आप वो चयन करले।
- अब आपको अपने दुकानदार का नाम का चयन करने को कहा जायेगा। आपके इलाके में जो भी दुकानदार हो आप उसी का नाम का चयन करे।
- दुकानदार का नाम का चयन करते ही उस दुकानदार के अंतर्गत जितने भी Ration Card Holder होंगे उनका नाम सामने आ जायेगा। अब आपको इस नामो की लिस्ट में से अपना नाम खोजना होगा।
- राशन कार्ड संख्या पे क्लिक करते ही अब आपके सामने आपका राशन कार्ड खुलकर आ जायेगा और आप इससे Ration Card Download भी कर सकते हैं।
Some Important Links:
Official Ration Card Website: Click Here
District Wise Ration Card Details: Click Here
Ration Card Application Form नया राशन कार्ड बनवाने का फॉर्म
अगर आप उत्तर प्रदेश निवासी हैं और राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप ये कार्य ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं क्युकि सरकार द्वारा अभी तक ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने की सुविधा नहीं दी गयी हैं।
आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको अपने ब्लॉक में जाना होगा। उसके बाद आप sftp counter पे जाकर भी नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Uttar Pradesh UP Ration Card Application Form (For Rural Area)
Uttar Pradesh UP Ration Card Application Form (For Urban Area)
राशन कार्ड in Uttar Pradesh UP
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के ३ प्रकार हैं। Types of Ration कार्ड्स यूपी में।
- APL Ration Card :- Above Poverty Line यह गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले परिवारों को जारी किया जाता है एपीएल राशन कार्ड के तहत राशन कार्ड की रंग केसरिया रंग की होती है।
- BPL Ration Card:- Below Poverty Line यह गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है इस प्रकार के राशन कार्ड या तो गुलाबी या फिर लाल रंग के होते है।
- AAY Ration Card:- Antyodaya यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जारी किया जाता है इस प्रकार के राशन कार्ड पीले रंग के पाए जाते हैं।
New Ration Card Documents Required नया राशन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
राशन कार्ड बनवाने के लिए Ration Card Application Form के साथ आपको ये सारे जरुरी दस्तावेज लगाने होंगे जिनको आप नीचे देख सकते हैं।
- आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र भाग एक : Application Form
- आधार कार्ड की छायाप्रति : Aadhar Card Photocopy
- बैंक खाता का विवरण: Bank Passbook Photocopy of First and Last Page
- आवासीय प्रमाण पत्र : Residential Certificate
- परिवार के सभी सदस्य की फोटो : Passport size photo of all members in the house
- बिजली और गैस कनेक्शन के काग़ज़ : Electricity and Gas Connection Paper
- आपकी सालाना आये का सर्टिफिकेट : Annual Income Certificate
- पैन कार्ड: Pan Card
FAQ’s
अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में कैसे देखे?
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.आसपस की आधिकारिक वेबसाइट पे जाये और अपना राशन कार्ड देख।
राशन कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स या दस्तावेज क्या हैं?
आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र भाग एक : Application Form
आधार कार्ड की छायाप्रति : Aadhar Card Photocopy
बैंक खाता का विवरण: Bank Passbook Photocopy of First and Last Page
आवासीय प्रमाण पत्र : Residential Certificate
परिवार के सभी सदस्य की फोटो : Passport size photo of all members in the house
बिजली और गैस कनेक्शन के काग़ज़ : Electricity and Gas Connection Paper
आपकी सालाना आये का सर्टिफिकेट : Annual Income Certificate
पैन कार्ड: Pan Card
क्या राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं?
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं किया जा सकता, आपको ऑफलाइन फॉर्म भरके अपने ब्लॉक पे जाके राशन कार्ड बनवाना पड़ेगा?
राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं :
१) ऐ. पी. एल. राशन कार्ड :- Above Poverty Line
२) बी. पी. एल. राशन कार्ड:- Below Poverty Line
३) अंत्योदय राशन कार्ड:- Antyodaya
राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म कहा से मिलेगा?
fcs.up.gov.in की वेबसाइट से