Pradhan Mantri Led Bulb Ujala Scheme Registration प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2021,

Ujala Scheme Registration | Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana | Gramin Ujala Free LED Blub Yojana

दोस्तों आज हम केन्द्र सरकार  के द्वारा चलायी जा रही Free LED Blub Yojana के बारें में बताने जा रहे है। जिसे हम Ujala Scheme या प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2021 के नाम से भी जाना जाता है। जिसका मूल उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होना।इस लेख में हम जानेगें की Free LED Scheme Registration कैसे करेंगे और इसके क्या क्या लाभ है। तो आईये जानतेहै इस योजना के बारें में-

Ujala-Scheme-2021

Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को 10-10 रुपये की मूल्य के एलईडी बल्ब वितरित किये जायेगे।एक परिवार को 3 से 4 एलईडी बल्ब प्रदान किये जायेगा। इस योजना की शुरुआत अगले महीने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी केद्वारा किया जायेगा।वितरित किये जाने वाले एलईडी की कीमत केवल 10 रुपये होगी।

PM Modi Yojana की लिस्ट

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना या Ujala Scheme 2021 Latest Update

इस योजना कि शुरुआत अगले महीने से वाराणसी सहित पांच शहरो के ग्रामीण से होगी जो कि नरेंद्र मोदी जी का जिसके अंतर्गत 10 रुपये में 5 LED Bulb दिये जायेगे इसलिए इस योजना को ग्रामीण उजाला योजना भी कहा जाचा है। ये योजना काफी सुनयोजित तरीके से लागू कि जायेगी और Ujala Scheme 2021 के तहत लगभग 15 करोड़ ग्रामीण परिवारो को 60 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये जानें की संभावना है।

इस योजना का क्रियान्वन का कार्य एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (EESL) कम्पनी को दिया गया है जो कि एक सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पना है।

Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana का उद्देश्य

इस योजना को लांच करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो के बिल में कमी लाना है।जिससे उनकी बचत होगी।इस योजना को चरणबध्द तरीके से सबसे पहले भारत के पांच शहरों वाराणसी,आरा(बिहार),नागपुर,वडनगर,विजयवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों से शुरु किया जायेगा।

इस योजना के माध्यम से ग्रामीण परिवारो के लोगों की बिजली बिल के रूप में पैसे की बचत होगी. वहीं, एक सतत और बेहतर जीवन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही एलईडी बल्ब की मांग बढ़ने से निवेश भी बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2021 संक्षिप्त विवरण

आईये जानते है इस योजना की संक्षिप्त विवरण क्या है

योजना का नामप्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2021
के द्वारा लांचप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा
अधिक्रत कंम्पनी का नामएनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL)
योजना का लाभ मिलेगाग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले गरीब परिवार
योजना का मूल उद्देश्यबिजली के बिल के बोझ को कम करना
साल2021
एलईडी बल्ब का मूल्य10 रुपये
लाभार्थियों की संख्या15 से 20 करोड़
एलईडी बल्ब की संख्या60 करोड़
बिजली की बचत9324 करोड़ यूनिट
पैसों की बचत(वार्षिक)50 हजार करोड़ रुपए
कार्बन उत्सर्जन में कमी7.65 करोड़

नोट – इस कार्यक्रम के लिए केंद्र या राज्यों से कोई सब्सिडी नहीं ली जाएगी. जो भी खर्च होगा, वह ईईएसएल स्वयं करेगी. हम कार्बन ट्रेडिंग के माध्यम से लागत की वसूली करेंगे.

ईईएसएल ने उजाला कार्यक्रम के अंतर्गत एलईडी बल्ब के अलावा ट्यूबलाइट और ऊर्जा कुशल पंखे भी बांटे हैं. इसके प्रमुख कार्यक्रमों में उजाला के अलावा एसएलएनपी (स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम), स्मार्ट मीटर, इलेक्ट्रिक व्हीकल, ईवी चार्जिंग ढांचागत सुविधा आदि शामिल हैं.

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) Status कैसे चेक करें

Pradhan Mantri LED Bulb Yojana के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु-

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2021 के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों के लिए 10 रुपये के मूल्य के एलईडी बल्ब दिये जायेगें।
  •  Gramin Ujala Yojana के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।
  • इस योजना को सबसे पहले वाराणसी, आरा, नागपुर, वडनगर तथा विजयवाड़ा से शुरुआत किया जायेगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश में लागू कर दिया जायेगा।
  • इस योजना के माध्यम से देश के सभी गरीब परिवारों को बिजली के बिल में बचत होगी। जिससे प्रतिवर्ष 50000 करोड रुपए की बचत होगी।
  • ऊर्जा दक्षता को गांवों में ले जाने और बिजली बिल में कमी के जरिये वहां रहने वाले लोगों की बचत बढ़ाने के इरादे से यह योजना शुरू की जा रही है।
  • बिजली की बचन करने के उद्धेश्य से आरंभ यह योजना अच्छी है. किसानो को 70 रुपये का बल्ब 10 रुपये मे मिल जायेगा.

Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana Required Documents

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारें में

  • Aadhar Card
  • Residential proof
  • One recent passport-sized photograph
  • A copy of latest electricity bill
  • A government authorized identity proof

Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana 2021-Free LED Bulbs Registration

वैसे तो अभी तक इसके पंजीकरण के लिए कोई घोषणा की गई है लेकिन जनवरी के दूसरे सप्ताह से इसका पंजीकरण शुरु होने की उम्मीद है।

यदि आप उपर दी गई सभी शर्तों को पूरा करते है तो फिर Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana 2021 में पंजीकरण के लिए अधिकारिक वेबसाईट पर क्लिक करें- www.ujala.gov.in

दोस्तों Pradhan Mantri Led Bulb Ujala Scheme के बारें मे लिखे गये इस लेख के माध्यम से सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दिया है। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और यदि इस योजना से जुड़ी को जानकारी आपके पास हो तो इसे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर करे।

National Scholarship Portal 2.0 (NSP) 2020-21 Login & Registration

FAQ’s

  • What is Free LED Ujala Scheme?

    Free LED Scheme, प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना को ही कहते है जिसके तहत गरीब परिवारों को 10 रुपये में LED बल्ब बाटें जायेगें। जिससे गरीब परिवारों का पैसे की बचत होगी।

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2021 के लिए पात्रता क्या होनी चाहिये?

    ग्रामीण उजाला योजना के लिए लाभार्थी का गरीबी रेखा से नीचे यानि की बीपीएल का कार्ड धारक होना चाहिये।

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2021 के लिये पंजीकरण कैसे करें

    इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी पर जाकर कर सकते हैं या फिर ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ujala.gov.in/ पर जानकारी को देख सकते हैं

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.