National Scholarship Portal 2.0 (NSP) 2021 Login & Registration राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के बारें में

National Scholarship Portal Login, National Scholarship Portal Last date, National Scholarship Portal Form, National Scholarship Portal Renewal

national-scholarship-portal

दोस्तों आज हम National Scholarship 2.0 स्कीम के बारें में बात करेंगे जिसके लिए सरकार ने National Scholarship Portal 2.0 की सुविधा दिया है जिसके अन्तर्गत national scholarship portal renewal, national scholarship portal helpline number, national scholarship portal status और इसका आवेदन कब से शुरु होता है तो सारी जानकारी आपको इस लेख में जानेगें तो इसे ध्यान से पढ़ें।

Latest Update- शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर सभी प्रकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है।

National Scholarship के बारें में

NSP यानि की नेशनल स्कांलरशिप प्रोग्राम 2020-21 कि केन्द्र सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली एक सरकारी योजना है। National Scholarship Yojana के अन्तर्गत सभी छात्रों को केन्द्र सरकार की ओर से किसी भी परीक्षा के लिए छात्रव्रत्ति दी जाती है। यह स्कालरशिप कक्षा 1 से लेकर सभी छात्रों के लिए होता है जिसे केन्द्र सरकार के द्वारा चलाया जाता है।

national scholarship की शुरुआत मुख्य उद्देश्य है कि जो भी गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर परिवार पैसे के आभाव में अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नही दे पाते है।इसके अंतर्गत जो भी परिवार की प्रति वर्ष आय 1लाख से कम है वे इस योजना का अच्छा लाभ ले सकते है।

MP Scholarship 2021

Benefit of National Scholarship

National Scholarship को विभिन्न कैटेगरी के अन्तर्गत अलग अलग कक्षा के लिए दिया जाता है।जो कि केन्द्र सरकार उनकी शिक्षा के आधार पर 25000 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से दिया जाता है। National Scholarship के अन्तर्गत उच्च शिक्षा को भी शामिल किया गया है। एलएलबी,बीटेक,एमबीए,एमसीए,बीसीए इत्यादि के अलावा किसी भी उच्च शिक्षा के लिए केन्द्र सरकार सहायता इस छात्रवृत्ति के माध्यम से की जायेगी।

National Scholarship का लाभ कौन कौन ले सकता है।

लाभार्थी जिसे भी इस स्कीम का लाभ लेना है उसे नीचे दिये गये शर्तों पूरा करना अनिवार्य है जो कि इस प्रकार है

  • भारत के किसी भी राज्य का नागरिक होना अनिवार्य है
  • National Scholarship योजना का फायदा लेने के लिए आपकी सालाना आय 1 लाख से कम होनी चाहिये।
  • National Scholarship का लाभ लेने लिए आवेदक का किसी भी कोर्स में रेगुलर प्रवेश होना अति आवश्यक है

National Scholarship Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. लाभार्थी के अभिभावक का आय प्रमाण पत्र जो 3 माह के अंदर बना होना चाहिये
  2. लाभार्थी के जाति प्रमाण पत्र
  3. लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र
  4. लाभार्थी का आधार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
  5. लाभार्थी ने हाल में ही जिस भी परीक्षा को उत्तीर्ण किया गया हो उसका अंक पत्र
  6. पासपोर्ट साईज की फोटो
  7. लाभार्थी के बैंक पासबुक सभी आवश्यक जानकारी

YSR Jagananna Vidya Kanuka Yojana

National Scholarship Portal

National Scholarship Portal,केन्द्र सरकार के द्वारा सभी राज्य सरकारों एवं यूजीसी के साथ मिलकर छात्रवृत्ति प्रदान करने वाला आनलाईन प्लेटफार्म है। NSP के द्वारा लगभग 50 से अधिक छात्रवृत्तिया संचालित की जाती है।अब तक की जानकारी के अनुसार National Scholarship Portal के द्वारा सरकार ने लगभग 2400 करोड़ रुपये से भी अधिक छात्रवृत्ति का वितरण कर चुकी है। इस पोर्टल में 1 करोड़ से भी अधिक आवेदन किये जा चुके है जिसमें लगभग 85 लाख से अधिक आवेदन पोर्टल के द्वारा सत्यापित किये जा चुके है।

केन्द्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजना ,राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (NeGP) के तहत ,राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसमें छात्रों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन से लेकर उन्हें छात्रवृत्ति के वितरण तक की सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है। इस प्रणाली से छात्रवृत्ति वितरण को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी  किया गया है, जिससे लाभार्थी के खाते में पैसे को DBT के माध्यम से दिया जाता है जिससे की किसी भी प्रकार की असुविधा नही होती है।

National Scholarship Portal के अन्तर्गत आने वाली छात्रवृत्तियां

नेशनल स्कांलरशिप पोर्टल कक्षा 1 से लेकर शोध स्तर यानि की पीएचडी तक के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है। सभी छात्रवृत्ति को कैटेगरी के आधार पर वर्गीकृत किया गया है जो कि इस प्रकार है-

  • केन्द्रीय स्तर की सभी छात्रवृत्तिया – Central schemes
  • UGC के द्वारा चलायी जा रही सभी छात्रवृत्तियां
  • AICTE schemes
  • State schemes

National Scholarship Portal आवेदन कैसे करें

यदि आप किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने चाहते है तो उसे एनएसपी में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा लेकिन उससे पहले आवेदन करने वाले छात्र को यह जरुर चेक करना पड़ेगाकि जिस संस्थान में वह अध्ययनरत है वह एनएसपी में रजिस्टर्ड है कि नहीं। यदि संस्थान पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, तो छात्र किसी भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।

तो आईये जानते है कि National Scholarship Portal के माध्यम से NSP scholarship के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं –

Step-1: आवेदन के लिए इच्छुक सभी लाभार्थी National Scholarship Portal Login पर क्लिक करें

Step-2: अपने संस्थान को सर्च करने के लिए – ‘Search for Institute‘ पर क्लिक करें

Step-3: सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद आप अपने संस्थान के बारे में जान सकते है

Step-4: यदि आपका संस्थान पंजीक्रत नही है कि आवेदक इस लिंक Click Here के माध्यम से रजिस्टर्ड करवा सकते है।

Step-5: वे छात्र जिनके संस्थान पंजीकृत है वे पोर्टल के होम पेज पर जाकर New Registration   पर क्लिक करें

Step-6: दिये गये निद्रशो ध्यान से पढ़कर Continue… आप्शन पर क्लिक करे

Step-7: फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही तरीके से भरकर Register पर क्लिक करें

Step-8: फार्म को सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर या ईमेल आईडी पर student application ID और  पासवर्ड मिलेगा जिसका प्रयोग आप लागिन करने में काम आयेगा।

Step-9: student application ID और  पासवर्ड के द्वारा लागिन करें।

Step-10: जैसे ही आप पहली बार लागिन करेंगे दिये गये रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा।जिसके द्वारा आपको पासवर्ड बदलना अनिवार्य होगा।

Step-11: जैसे ही पासवर्ड बदलेगा वैसे ही आवेदक Dashboard पर पहुच जायेगा। जिसमें ‘Application Form’ पर क्लिक करें। Application Form पर एकेडमिक,और बेसिक जानकारी भरें,

Step-12: Save & Continue

Step-13: एक बार अपनी सारी जानकारी जांचने के बाद Final Submit पर क्लिक करें।

Jan Suchna Portal Rajasthan-राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2020

National Scholarship Portal Helpline Number

अगर आपको किसी भी छात्रवृत्ति या National Scholarship Portal Apply करने में किसी भी तरह की समस्या होती है तो नीचे दिये मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर सकते है।

National Scholarship Portal Helpline Number 0120-6619540 या helpdesk@nsp.gov.in पर ईमेंल कर सकते है।

इसके अलावा छात्रों को शिकायत करने के लिए अलग अलग अनुभाग दिये गयेहै जहां जा कर वे अपनी समस्या या शिकायत आनलाईन दर्ज कर सकते है।

FAQ’s

NSP Scholarship क्या है?

जो भी छात्रवृत्तियां NSP Portal के अन्तर्गत आती है तो उन्हें  NSP Scholarship कहते है।ये सभी छात्रवृत्तियां केन्द्र सरकार,राज्य सरकार एवं यूजीसी के द्दारा चलायी जाती है।

NSP Scholarships के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

सभी NSP Scholarships में आवेदन करने के लिए अलग अलग योग्यता होती है। कक्षा 1 से लेकर पीएचडी तक के लिए आवेदन किया जा सकताहै। इसके लिए वे सभी लोग पात्र हैजो किसी भी संस्थान अपनी पढ़ाई रेगुलर कोर्स कर रहे है।

क्या NSP के लिए आधार कार्ड जरुरी है?

नहीं, NSP के द्वारा किसी भी छात्रवृत्ति में आवेदन के लिए आधार कार्ड की कोई जरुरी है।

NSP Scholarship 2020 के आवेदन के लिए अंतिम तिथि क्याहै?

NSP Scholarship 2020 में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31-दिसम्बर 2020 है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.