Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar Online | Vridhjan Pension Yojana Application Form | Vridhjan Pension Yojana Registration Process
- भारत सरकार के द्वारा काफी योजनाएं सुचारू रूप से चलाई जा रही हैं इसी योजनाओं के क्रम में भारत सरकार ने बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की है यह योजना बिहार के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है l
- बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (mukhyamantri vridhjan pension yojana bihar in hindi) की सारी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं l
- बिहार में 2019 में मुख्यमंत्री द्वारा वृद्ध पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी, यह पेंशन बिहार के मुख्यमंत्री ने वृद्ध महिलाओं और वृद्ध पुरुषों के लिए शुरू की थी जिससे वे बुढ़ापे का जीवन अच्छी तरह से व्यतीत कर सकें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पत्रकार सम्मान योजना की भी शुरुआत की गई थी l
- Mukhyamantri vridhjan pension yojana मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 13 june 2019 को आरंभ की गई इसका उद्देश्य वृद्धजनों को ₹400 प्रति माह देना,और उनकी आर्थिक सहायता करने से हैं l
- यह पेंशन 60 वर्ष से अधिक महिलाओं व पुरुषों के लिए उपलब्ध कराई गई थी,बिहार वृद्धजन पेंशन की राशि 400 रुपए प्रतिमाह वृद्धजनों को सहायता के रूप में मिलती हैं, वृद्धजन पेंशन योजना 2021 में समाज कल्याण विभाग के सहयोग से शुरू की गई थी l
बिहार मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लाभ (Benefits of Bihar Mukhyamantri Pension Yojana)
- पेंशन योजना के तहत वृद्ध स्त्री या पुरुष दोनों योजना का लाभ उठा सकते हैं, सभी वृद्ध जनों को उनकी अंतिम सांस तक पेंशन देने की योजना बनाई गई है, पेंशन सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी, पेंशन धनराशि के लिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना बहुत जरूरी है बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए l
- अगर कोई सरकारी कर्मचारी है तो उसे Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana नहीं दी जाएगी l बुढ़ापे में कोई आय का साधन नहीं होता है,बुढ़ापे में कोई भी वृद्ध काम नहीं कर सकता इसलिए उनका जीवन यापन करने के लिए आत्मनिर्भर होने के लिए उनको पेंशन देने का फैसला किया किया गया जिससे उन्हें अपनी दवाई का खर्च व अन्य वस्तुओं के लिए दूसरों पर आश्रित ना रहना पड़े उनकी आत्मनिर्भरता के लिए ही पेंशन योजना को शुरू किया गया है l
बिहार मुख्यमंत्री पेंशन योजना का उद्देश्य (Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्धों को आर्थिक मदद पहुंचाने से था, बुढ़ापे में वृद्धि लोग आर्थिक कमजोरी के कारण काम नहीं कर सकते हैं, इसमें 60 साल से ऊपर वृद्ध महिला तथा पुरुष को 400₹ तथा 80 साल से ऊपर वृद्ध को ₹500 प्रतिमाह देने की योजना बनाई गई थी, जिसके कारण वह अपना बुढ़ापे का समय अच्छी तरह से व्यतीत कर सकें l
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2021 बुढ़ापे में वृद्ध जनों की आर्थिक जरूरतों तथा उनके भरण-पोषण करने में सहायता करेगी l इस योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्धों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनके सम्मान को बनाए रखने के लिए हैं l
Bihar Scholarship Online Application
Mukyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar के लिए जरुरी दस्तावेज
जो भी योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की जाती है उस योजना का लाभ उठाने के लिए विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है यदि आप मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2021 का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको भी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी l
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना को बनवाने के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेज चाहिए होते हैं-
1. आधार कार्ड
2.वोटर आईडी कार्ड.
3. पहचान पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. पानी का बिल
6. बिजली का बिल
7. आयु प्रमाण पत्र
8. पासपोर्ट साइज फोटो
9. बैंक खाते की कॉपी
10. आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
11. मोबाइल नंबर
Mukyamantri Vridhjan Pension Yojana Application Form Bihar के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Registration Process
- सबसे पहले आपको बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना 2021 offical Website पर जाना होगा, उसके बाद Home Page Open हो जाएगा l
- Home Page Open के बाद आपको मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन का एक Option दिखाई देगा आपको उस Option पर क्लिक करना है l
- उसके बाद आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा उसमें आप को सभी Information को फिल करना जैसे ब्लॉक का चयन, आधार कार्ड के अनुसार नाम,मतदाता संख्या, जिले का चयन, उसके बाद आधार सत्यापित बटन पर क्लिक कर दें l
- उसके बाद आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपके सामने Mukhyamantri Vridhjan Pension online Form खुल जाएगा, यहां पर आप अपना व्यक्तिगत विवरण भरे और अपना खाता विवरण दें l
- इस प्रकार से आप अपना मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं l
बिहार मुख्यमंत्री पेंशन योजना की लॉगिन प्रक्रिया
Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Login Online
Official Website for Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana : https://www.sspmis.bihar.gov.in//HomePage
- इस पोस्ट में हमने आपको मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन क्या है, कौन-कौन से लाभ है और इसके उद्देश्य इन सब की जानकारी दी है अब हम आपको इसकी लॉगिन की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं l
- सबसे पहले आपको बिहार सरकार की एक OfficialWebsite पर जाना होगा, इसके बाद वेबसाइट पर आपके सामने Home Page खुल जाएगा उसके बाद आपके सामने होम पेज पर मैन्यू में Login का ऑप्शन आएगा उसे क्लिक करना है l
- उसके बाद आपके सामने एक New Page Openहो जाएगा और लॉगिन का ऑप्शन आपको सामने दिखाई देगा, इसमें आपको Username और Password डालना है l
- इसके बाद उसमें एक Code आएगा और इस कोड को आपको एक बॉक्स में ध्यान पूर्वक लिखना है है, उसके login का बटन दबाएं इस तरह से आप Bihar mukhyamantri vridhjan pension yojana application form लॉगिन कर पाएंगे l
Block MVPY var progress report
- प्रोग्रेस रिपोर्ट को देखने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा l
- होम पेज खुल जाने के बाद रिपोर्ट SSPMIS मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना प्रोग्रेस रिपोर्ट के विकल्प पर प्रेस करना है l
- इसके बाद नया पेज खुल जाएगा आप जिले के अनुसार Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana progress report को चेक कर सकते हैं, और ब्लाक वर MVPY प्रोग्रेस रिपोर्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी l
वृद्धजन पेंशन योजना का बेनेफिशरी स्टेटस कैसे देखें ?
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा l
- होम पेज पर आपके सामने Beneficiary status दिखाई देगा l
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा इसमें आपको सिलेक्ट सर्च टाइप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l
- Benificary Id भरने के बाद Beneficiary status आपके सामने खुल जाएगा l
Contact details (Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana)
Step 1 – सबसे पहले आपको Offical Website पर जाना होगा इसके पश्चात आपके सामने Home Page खुल जाएगा l
Step 2 – फिर आपको Contact Details का ऑप्शन नजर आएगा, Option पर Click करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट डिटेल का पेज Open हो जाएगा l
Bihar State Government Official Website : https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html