MP Scholarship Portal ~मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति 2021 में आवेदन की प्रक्रिया क्या है ?

MP Scholarship KYC | MP Scholarship Portal 2.0 | Scholarship Portal MP | Scholarship 2.0

MP Scholarship Portal 2021– मेरे प्रिय मित्रो जैसा कि आपको विदित है कोविड-१९ संक्रमण के कारण सभी स्कूल ,कॉलेज व् विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य बंद चल रहे थे ,स्थिति सामान्य होने के कारण पुनः स्कूल-कॉलेज खुलने के साथ नया सत्र शुरू किया जा रहा है। मध्य -प्रदेश के ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर व् दुर्बल है जो किसी प्राइवेट / सरकारी संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे है या करने जा रहे है । ऐसे कमजोर छात्रों के लिए मध्य -प्रदेश सरकार ने MP Scholarship Portal शुरू किया है,जिससे आर्थिक रूप से दुर्बल छात्र शिक्षित होकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सके।

आज के इस लेख में मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति 2021 आवेदन की प्रक्रिया क्या है ,विस्तृत जानकारी से अवगत कराया जायेगा।

Saksham Scholarship Apply Online

MP Scholarship

MP Scholarship Portal 2021

मध्य-प्रदेश राज्य में स्थायी निवास करने वाले छात्रों को अर्थिक रुप से मदद करना इस छात्रवृत्ति का प्रमुख उदेश्य है। सभी अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अल्पसंख्यकों छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्ति की योजनाओं को प्रदान करने के लिए मध्य-प्रदेश सरकार ने MP Scholarship Portal 2.0 की शुरुआत की है।

Scholarship Portal 2.0 का उद्देश्य

मध्य -प्रदेश छात्रवृत्ति द्वारा सरकार उन गरीब,आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है जो धन के आभाव में प्रतिभावान होते हुए भी अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते। सरकार ऐसे गरीब बच्चो की शिक्षा पूरी करने और उनके भविष्य को उज्जवल व् सफल बनाने के उद्देश्य से इस छात्रवृत्ति के माध्यम से आर्थिक मदद करेगी।

Bihar Scholarship Apply Online

List of MP Scholarship 2.0

छात्रवृत्ति का नामविभाग समय
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY) म0प्र0तकनीकी शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट विभाग, म0प्र0वर्ष भर
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (MMJKY), म0प्र0तकनीकी शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट विभाग, म0प्र0वर्ष भर
पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना(पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए) म0प्र0मध्य प्रदेश सरकारवर्ष भर
पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना(एससी वर्ग के छात्रों के लिए) म0प्र0मध्य प्रदेश सरकारवर्ष भर
पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना(एसटी वर्ग के छात्रों के लिए) म0प्र0मध्य प्रदेश सरकारवर्ष भर
माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं शिक्षा स्कालरशिप योजना म0प्र0मध्य प्रदेश सरकारजून एवं जुलाई महीने में
गांव की बेटी छात्रवृत्ति योजनाउच्च शिक्षा विभाग , मध्य प्रदेश सरकार
वर्ष भर
विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजनाउच्च शिक्षा विभाग , मध्य प्रदेश सरकार
वर्ष भर
प्रतिभा किरन छात्रवृत्तिउच्च शिक्षा विभाग , मध्य प्रदेश सरकार
वर्ष भर

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत यह छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं के उन छात्रो के लिए है जो कि स्नातक की कक्षा में प्रवेश लेने जा रहे है | इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता है,आइये जाने –

  • आवेदक मध्य-प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • मध्य-प्रदेश बोर्ड के छात्रों को 12वीं की परीक्षा में 70 % एवं सीबीएससी बोर्ड के छात्रों को 85% से अधिक होना चाहिये।
  • माता पिता की वार्षिक आय सभी स्रोत से 6 लाख से कम होनी चाहिये।
  • किसी भी विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा में रजिस्टर होना आनिवार्य है।
  • इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाले वे छात्र जिनकी जेइइ मेंस में रैंक 150000 से कम है वे भी इस छात्रवृत्ति के लिए योग्य होगे।
  • ऐसे सभी छात्र जो NEET की प्रवेश परीक्षा के द्वारा प्राईवेट या सरकारी ,मेडिकल या डेंटल कालेज में प्रवेश लिए हो।
  • ऐसे सभी छात्र जो CLAT के परीक्षा को उत्तीर्ण करके दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश पा चुके है।

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना

यह छात्रवृत्ति लेबर डिपार्टमेंट मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा दिया जाता है।

  • इस छात्रवृत्ति की लाभ केवल उन्ही छात्रो को मिलेगा जिन्होने स्नातक,परास्नातक पालिटेक्निक या आईटीआई में प्रवेश पा चुके है।
  • ऐसे छात्र जिन्होने MBBS के लिए JIPMER एवं AIIMS के द्वारा  प्रवेश ले लिया है
  • माता पिता कि वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिये।चाहे वह किसी भी स्रोत से हो

Post Matric Scholarship Scheme(पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए)मध्य-प्रदेश

कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्रो को हीइस छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा,इस छात्रव्रत्ति के अंतर्गत योग्य छात्रों को 100 % की छात्रवृत्ति दी जाती है ,आइये इसकी योग्यता के बारे में जानते है –

  • छात्र मध्यप्रदेश का निवासी होना आवश्यक है|
  • छात्र पिछड़ी जाति का होना चाहिये |
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय 300000 रुपये से कम होना चाहिये।

Post Matric Scholarship Scheme (SC & ST वर्ग के छात्रों के लिए) मध्य-प्रदेश

  • छात्र मध्यप्रदेश का निवासी होना आवश्यक है |
  • छात्र पिछड़ी जाति का होना चाहिये |
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय 300000 रुपये से कम होना चाहिये।

गांव की बेटी छात्रवृत्ति योजना मध्य-प्रदेश

गांव की बेटी छात्रवृत्ति योजना के नाम से मध्य-प्रदेश सरकार ने MP Scholarship 2.0 के अंतर्गत एक नयी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है।

आर्थिक तंगी के कारण लड़कियाँ अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाती है, और न ही अपनी उज्जवल भविष्य का सृजन कर पाती है। ऐसी लड़कियों के लिए ही सरकार ने यह योजना शुरू किया है,जिससे लड़कियों के शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाया जा सके। इस योजना के अंतर्गत 12वी की परीक्षा को 50 % से अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण की है उनको आगें की पढ़ाई को जारी रखने के लिए दिया जाता है।छात्राओं को 500 रुपये प्रतिमाह की दर से 10 माह की छात्रवृत्ति राशि देने का प्रावधान है।

MP Scholarship 2.0 में लगने वाले Document

➡️ दस्तावेजों की सत्यापित फोटोकॉपी
➡️ 10वीं/12 वीं कक्षा की मार्क लिस्ट
➡️ आधार कार्ड
➡️ पासपोर्ट साइज फोटो
➡️ जाति प्रमाण पत्र
➡️ माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
➡️ निवास- प्रमाण
➡️ बैंक पासबुक

MP Scholarship के लिए आवेदन की प्रक्रिया

मध्य -प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/Home.aspx पर क्लिक करना होगा।
  • Home page खुलने के बाद Student Corner section मे जाकर Register Yourself Menu पर क्लिक करना होगा |
  • Registration करने के दौरान अपनी समस्त शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत जानकारी सावधानी से भरे।
  • इसके उपरान्त Username और Password जैसे विवरण दर्ज करें और submit पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आपको यूजरनेम एवं पासवर्ड प्राप्त हो जाये तो उसके बाद mp scholarship portal 2.0 पर login करके अपने लिए योग्य छात्रवृत्ति का चयन कर।
  • पात्र छात्रवृत्ति से संबधित सभी दस्तावेज upload करें।
  • भरे हुए MP Scholarship Application Form को अच्छी तरह से चेक करें, उसके बाद उसे सबमिट करे।
  • भविष्य में संपर्क हेतु भरे हुये आवेदन पत्र की print out जरुर लें ले।

MP Scholarship KYC कैसे करे ?

  • MP Scholarship KYC आवेदनकर्ता अपने स्वयं के मोबाइल / (नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र)/KIOSK द्वारा कर सकते हैं |
  • ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदनकर्ता अपने आधार नंबर से भी e-KYC कर सकते हैं। e-KYC दो प्रकार से कर सकते हैं-
    अपने आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी.के माध्यम से तथा बायो-मेट्रिक के माध्यम से।
  • आवेदनकर्ता द्वारा आधार गलत डालने / प्रविष्ट करने के प्रकरण पाये जाने पर आधार एक्ट के नियमों के अनुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

MP Scholarship आवेदन फॉर्म Reject होने के प्रमुख कारण

  • यदि माता पिता का आय प्रमाण-पत्र 3 वर्ष से अधिक पुराना है, तो आवेदन निरस्त हो सकता है।
  • यदि छात्र प्रथम वर्ष की छात्रवृत्ति लेने के बाद कॉलेज देता है और उसके पश्चात पुनः किसी नए कॉलेज में छात्र प्रवेश लेता है।उस अवस्था में छात्रवृत्ति के लिए किया गया आवेदन निरस्त हो जायेगा।
  • आवेदन करते समय यदि आप के दवारा दी गयी जानकारी गलत पायी जाती है तो उस अवस्था में भी आवेदन निरस्त हो जायेगा।

Important Links For MP Scholarship 2.0

➡️ MP Scholarship Application (सभी स्कालरशिप के लिए आवेदन )Click Here
➡️ For New Registration Click Here
➡️ Check MP Scholarship Status Click Here
➡️ MP Scholarship KYC Click Here
➡️ Check Post Matric Scholarship Application Status Click Here
➡️ Check MMVY Scholarship Status Click Here

FAQ

MP Scholarship 2.0 आवेदन कैसे करे ?

 http://scholarshipportal.mp.nic.in/Home.aspx पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

MP Scholarship Status Checkकरने की प्रक्रिया क्या है ?

MP Scholarship Portal 2.0 @ scholarshipportal.mp.nic.in पर जायें । Click Track Application Status मे अपने एप्लीकेशन आईडी को भरें उसके बाद सबमिट करें जहां आप Track Your Application Status चेक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए http://scholarshipportal.mp.nic.in/Public/View_Overall_Activities.aspx पर क्लिक करें |

MP Scholarship KYC कैसे करे ?

ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदनकर्ता अपने आधार नंबर से भी e-KYC कर सकते हैं। e-KYC दो प्रकार से कर सकते हैं-
अपने आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी.के माध्यम से तथा बायो-मेट्रिक के माध्यम से।

MP Scholarship 2.0 में कौन से कागजात लगते है ?

दस्तावेजों की सत्यापित फोटोकॉपी, 10वीं/12 वीं कक्षा की मार्क लिस्ट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, माता-पिता का आय प्रमाण पत्र, निवास- प्रमाण, बैंक पासबुक

मध्य -प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

0755-2661949, 2551552, 2556629

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.