KCC Full Form | KCC Online | Kishan Credit Card | Kishan Credit Card Online Apply | Kishan Credit Card Scheme
KCC Loan Online Apply: KCC-किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारम्भ वर्ष 1998 में भारतीय बैंकों द्वारा किया गया था। कृषि जरूरत जैसे – बीज, उर्वरक, कीटनाशक दवाइयां, आदि हेतु किसानो को ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) द्वारा R.V.GUPTA समिति ने KCC मॉडल योजना तैयार किया था।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को तत्काल, अल्पकालिक ऋण प्रदान करना, सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। जिससे किसानो को बोआई (रोपण) और कटाई के समय होने वाली आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े। सरकार द्वारा विभिन्न सहकारी बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों व् ग्रामीण बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराया गया है।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan की सम्पूर्ण जानकारी 2020
Kishan Credit Card क्या है ?
सरकार द्वारा किसानो के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित किया जा रहा है,उन् महत्वपूर्ण योजनाओ में से किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसान कृषि सम्बन्धी जरूरते जैसे – कृषि यंत्र ,खाद की खरीद ,बोआई के लिए बीज ,कटाई के लिए ,कीटनाशक दवा आदि के लिए KCC Loan (कृषि ऋण ) ले सकता है। कृषि क्षेत्र से जुड़ी जरूरतों व् निदान हेतु इस योजना का शुभारंभ किसानो के लिए किया गया है। सरकार का प्रमुख उद्देश्य किसानो को आर्थिक सहायता देना तथा साहूकारो,बनिया के कर्ज प्रणाली से मुक्ति दिलाना है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्य निम्नवत है –
- इस योजना में 1.60 लाख रुपये तक के लोन बिना किसी security के किसान को प्रदान किया जाता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना में अधिकतम 3 लाख तक KCC Loan दिया जाता है।
- कृषि-ऋण पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दिया जाता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना में कृषि ऋण के साथ फसल बीमा की अतिरिक्त सुविधा भी दी जाती है,जिससे किसानो के साथ किसी अप्रिय घटना या दुर्घटना घट जाने पर उसकी पूर्ति में सहायक हो।
- किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा सभी सहकारी बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों व् ग्रामीण बैंकों में उपलब्ध कराया गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य
सरकार का प्रमुख उद्देश्य किसानों को कृषि से संबधित ब्यय की पूर्ति हेतु पर्याप्त एवं समय पर ऋण की सुविधा प्रदान करना है ।इस योजना के तहत बैंकिंग प्रणाली से एकल खिड़की के माध्यम से किसानों को लचीली और सरलीकृत क्रियाविधि से ऋण उपलब्ध कराया जाता है।किसानो को निम्नलिखित आवश्यक हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है –
- फसलों की खेती के लिए ऋण
- फसलोत्तर खर्च के लिए ऋण
- कृषि उपज विपणन ऋण
- किसान की घरेलू खपत आवश्यकताएं के लिए ऋण
- कृषि से संबद्ध गतिविधियों के रखरखाव के लिए कार्यशील पूंजी के लिए ऋण
- कृषि और संबद्ध गतिविधियों के निवेश क्रेडिट की आवश्यकता
- फसल कटाई के उपरांत ब्यय के लिए ऋण
KCC Loan के फायदे
➡️ सरकार द्वारा किसान को 1.60 लाख रुपये तक के लोन बिना किसी सिक्योरिटी के प्रदान किया जाता है। ➡️ किसान को लोन राशि का भुगतान फसल की कटाई,बुआई व् फसल क्रय की अवधि पर या जो किसान के द्वारा निर्धारित किया गया हो,उस समय पर करना होता है। ➡️ KKC Loan के अंतर्गत किसानों को फसल बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाती है,जिसमे स्थायी विकलांगता होने पर या मृत्यु होने पर 50,000/- रुपये तथा अन्य जोखिमों के लिए 25,000 रुपये तक प्रदान किया जाता है। ➡️ किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान 3 लाख रुपये तक की लोन राशि निकाल सकता है। ➡️ किसान क्रेडिट लोन किसी भी सहकारी बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों व् ग्रामीण बैंकों से लिया जा सकता है । ➡️KCC पर 2 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है और यदि किसान क़र्ज़ की राशि का भुगतान समय से कर देता है तो 3 प्रतिशत का छूट अतिरिक्त मिलती है। |
KCC Loan आवेदन की पात्रता
➡️ किसान उस क्षेत्र का निवासी हो जिस बैंक से किसान क्रेडिट लोन लेने का इच्छुक हो। ➡️ किसान भूमि का स्वामी हो जिस पर खेती के लिए लोन ले रहा है।। ➡️ वे किसान भी पात्र है जो किसी अन्य की कृषि भूमि को बटाई पर लिया हो या भूमि का पट्टेदार हो। ➡️ ऐसे किसान जो स्वयं सहायता समूह या संयुक्त समूह के अंतर्गत आते हो। ➡️ किसान की उम्र 60 वर्ष से अधिक होने की अवस्था में सह-आवेदक का होना अनिवार्य है। |
किसान क्रेडिट कार्ड में लगने वाले दस्तावेज
➡️ आवेदक के जमीन की नक़ल व् खसरा- खतौनी ➡️ आवेदक का आधार कार्ड व् पैन कार्ड ➡️ आवेदक की फोटो व् मोबाइल नंबर ➡️ आवेदन फॉर्म ➡️ अलग-अलग बैंको में कागजात सम्बंधित दिशा निर्देश भिन्न होते है,अतः बैंक जिस भी कागजात की मांग करता है किसान को देना होगा। |
KCC Loan Online Apply कैसे करे ?
➡️ सर्वप्रथम अपने क्षेत्र के बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे। उसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले ले। ➡️ आवेदन फॉर्म में आवेदक अपना सम्पूर्ण विवरण को भरकर व् आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करे। ➡️ ऋण सम्बंधित अधिकारी आवेदक के साथ जानकारी साझा करेगा। ➡️ ऋण की राशि मंजूर होते ही KCC कार्ड भेज दिया जाएगा। ➡️ KCC कार्ड प्राप्त करने के बाद किसान ऋण राशि का उपयोग शुरू कर सकता हैं। |
किसान क्रेडिट ऋण राशि का निर्धारण
- पहले वर्ष के लिए अल्पावधि ऋण सीमा प्रदान की गई है जो फसल पद्धति और वित्त के मान के अनुसार उगाई गई फसलों पर आधारित होगी।
- दूसरे और आगे के वर्ष के लिए ऋण की सीमा 10% की दर से बढ़ा दी जाएगी।
- भूमि विकास, लघु सिंचाई, कृषि उपकरण की खरीद हेतु निवेश के लिए मीयादी ऋण होता है। बैंक कृषि और संबद्ध गतिविधियों, आदि, के लिए मीयादी पूंजी सीमा हेतु ऋण की मात्रा का निर्धारण,पूर्व से ही खेत पर की जा रही संबद्ध गतिविधियों, किसान पर मौजूदा ऋण दायित्वों सहित कुल ऋण भार की तुलना में देय क्षमता के संबंध में बैंक के निर्णय के आधार पर कर सकते हैं।
- पांचवें वर्ष के लिए अल्पावधि ऋण सीमा में अनुमानित दीर्घकालिक ऋण की आवश्यकता जोड़ने पर अधिकतम अनुमत सीमा प्राप्त होगी।
किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज का निर्धारण
➡️ किसान क्रेडिट कार्ड के लोन पर सरकार ब्याज पर 2 प्रतिशत की सब्सिडी छूट देगी। ➡️ यदि किसान KCC Loan का भुगतान निर्धारित समय से या समय से पूर्व करता है तो उसे 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। ➡️ फलस्वरूप किसान को मात्र 4 प्रतिशत का भुगतान करना होगा। |
KCC Loan की वैधता
➡️बैंक केसीसी लोन की वैधता किसान की आवधिक समीक्षा के आधार पर निर्धारित करती हैं। ➡️समीक्षा के परिणामस्वरूप किसान को लोन की सुविधा आगे जारी रखी जाएगी या वैधता रद्द की जाएगी का निर्णय बैंक करती है। ➡️प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होने के कारण किसान को जब बैंक द्वारा पुनर्भुगतान की अवधि में विस्तार और/या पुनर्निर्धारण किया जाता है तो परिचालनों की स्थिति संतोषजनक या अन्यथा के रूप में आंकी जाने की अवधि विस्तारित राशि की सीमा के साथ-साथ बढ़ जाएगी। |
KCC Loan देने वाले प्रमुख बैंक
Punjab National Bank | Apply Here |
Bank of Baroda | Apply Here |
State Bank of India | Apply Here |
Allahabad Bank | Apply Here |
ICICI Bank | Apply Here |
Bank of Maharashtra | Apply Here |
Canara Bank | Apply Here |
Axic Bank | Apply Here |
HDFC Bank | Apply Here |
Union Bank of India | Apply Here |
Baroda Gramin Bank | Apply Here |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की UPDATE जानकारी
➡️ मत्स्य पालन और पशुपालन करने वालो को भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना में शामिल के लिया गया है। ➡️ भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा के अनुसार-किसान क्रेडिट कार्डधारक घरेलू जरूरतों के लिए 10% धनराशि का उपयोग कर सकते हैं। COVID-19 लॉकडाउन के दौरान किसानों को राहत देने के उद्देश्य से इस योजना का विस्तार किया गया है । ➡️ RBI ने बैंकों से किसानों के लिए ब्याज सबमिशन और प्रॉम्प्ट रीपेमेंट इंसेंटिव बढ़ाने के लिए कहा,यह सुविधा 3 लाख या उससे कम का ऋण लेने वाले किसानो को दिया जायेगा । ➡️ मौजूदा शार्ट टर्म फसल लोन को केसीसी लोन में परिवर्तित किया जाएगा । |
FAQ
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसान कृषि सम्बन्धी जरूरते जैसे – कृषि यंत्र ,खाद की खरीद ,बोआई के लिए बीज ,कटाई के लिए ,कीटनाशक दवा आदि के लिए KCC Loan (कृषि ऋण ) ले सकता है।
किसान क्रेडिट लोन की ऋण- सीमा की गणना किस आधार पर होती हैं ?
भूमि क्षेत्र, बोई गई फसल,कटाई के बाद का खर्च, घरेलू आवश्यकताएं,फसल और कृषि संपत्ति के रखरखाव के लिए आवश्यक अन्य व्यय जिसमें फसल बीमा के साथ-साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना भी शामिल है।
किसान क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ?
सरकार द्वारा किसान को 1.60 लाख रुपये तक के लोन बिना किसी सिक्योरिटी के प्रदान किया जाता है। किसान को लोन राशि का भुगतान फसल की कटाई,बुआई व् फसल क्रय की अवधि पर या जो किसान के द्वारा निर्धारित किया गया हो,उस समय पर करना होता है।
KKC Loan के अंतर्गत किसानों को फसल बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाती है,जिसमे स्थायी विकलांगता होने पर या मृत्यु होने पर 50,000/- रुपये तथा अन्य जोखिमों के लिए 25,000 रुपये तक प्रदान किया जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन में कौन से दस्तावेज लगते है ?
आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो ,जमीन की नक़ल व् खसरा- खतौनी व् मोबाइल नंबर,आवेदन फॉर्म आदि।
KCC Loan पर सरकार कितनी सब्सिडी देती है ?
KCC Loan पर 2% की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता कितनी है ?
किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता 5 वर्ष है,जो बैंको की समीक्षा पर आधारित होती है।
KCC Loan आवेदन की पात्रता क्या है?
➡️किसान उस क्षेत्र का निवासी हो जिस बैंक से किसान क्रेडिट लोन लेने का इच्छुक हो।
➡️ किसान भूमि का स्वामी हो जिस पर खेती के लिए लोन ले रहा है।।
➡️ वे किसान भी पात्र है जो किसी अन्य की कृषि भूमि को बटाई पर लिया हो या भूमि का पट्टेदार हो।
➡️ ऐसे किसान जो स्वयं सहायता समूह या संयुक्त समूह के अंतर्गत आते हो।
➡️ किसान की उम्र 60 वर्ष से अधिक होने की अवस्था में सह-आवेदक का होना अनिवार्य है।
किसान क्रेडिट लोन किस बैंक से मिलता है ?
किसान क्रेडिट लोन की सुविधा सभी सहकारी बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों व् ग्रामीण बैंकों में उपलब्ध कराया गया है।