यूपी जनसुनवाई पोर्टल – Jansunwai UP {Uttar Pradesh} Portal For Complaint – #jansunwai.up.nic.in

Jansunwai UP Online Portal | उत्तर प्रदेश जनसुनवाई शिकायत पटल | UP Govt. Complaint Portal @www.jansunwai.up.nic.in

हेलो दोस्तों आज में आपको इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल के बारे में विस्तार से बताऊंगा। आपको ये भी बताऊंगा की आप अपने घर बैठे अपनी शिकायत ऑनलाइन कैसे पंजीकरण कर सकते है। साथ ही साथ इसी तरह की और भी Sarkari Yojana को जानने के लिए हमारे और भी पोस्ट पढ़े। हम आपके लिए इसी तरह Latest Sarkari Yojana के बारे में जानकारिया लाते रहते है।

Jansunwai UP Portal – जनसुनवाई यूपी पोर्टल – UP Govt. Complaint Portal

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे आबादी वाला प्रदेश है जिसकी वजह से सरकार के लिए यहाँ के आपराधिक घटनाओं पे नज़र रखना आसान नहीं है। इसके लिए यूपी गवर्नमेंट ने जनसुनवाई यू पी पोर्टल बनाया है। Jansunwai UP Portal के माध्यम से कोई भी प्रदेश का व्यक्ति अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकता हैं और वो शिकायत सीधे सम्बंधित विभाग में चली जाती हैं।

Jansunwai Portal Mobile App : यह कार्य आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं जिसके लिए सरकार ने इसका मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाया हैं।

Jansunwai UP nic in registration : साथ ही साथ आप यू पी जनसुनवाई की आधिकारिक वेबसाइट पे भी जेक आपने पंजीकरण करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

जरूर पढ़े:

Jansunwai Portal क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी इस योजना के तहत प्रदेश के निवासी अपनी शिकायत ऑनलाइन डार्क करवा सकते है। शिकायत (Complaint) डार्क होने के बाद वो सम्बंधित विभाग में जाती है और जबतक की उसका निवारण नहीं हो जाता आप उसका स्टेटस चेक करते रह सकते है। इस पोर्टल की वजह से सरकार कई ऐसे काम करने में सक्षम हुई है जो आज से पहले मुमकिन नहीं था। छोटी सी छोटी दिक्कत जो प्रदेश में रहने वाले निवासियों को होती है वो सभी आप jan sunwai up पोर्टल ऑनलाइन ही दर्ज करवा सकते है।

उत्तर प्रदेश में “जनसुनवाई पोर्टल” की जरुरत इस लिए पड़ी क्युकि यहाँ पे आपराधिक घटनाये बहुत होती है और इसकी वजह प्रदेश की आबादी है। यही कारन है की योगी सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल जनसुनवाई का निर्माण किया। अभी तक इस पोर्टल के माध्यम से बहुत से आपराधिक केस का निवारण किया गया है।

जनसुनवाई पोर्टल से क्या सुविधाएं मिलती है ?

  • शिकायत पंजीकरण की सुविधा
  • शिकायत का स्टेटस यानि स्तिथि देख सकते है
  • अनुस्मारक यानि Reminder भेजने की सुविधा भी है

जनसुनवाई पोर्टल उत्तर प्रदेश | ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण (Register Complain) @jansunwai.up.nic.in

जनसुनवाई पोर्टल पे शिकायत का पंजीकरण करवाने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े :

  • सबसे पहले आपको जनसुनवाई की आधिकारिक वेबसाइट jansunwai.up.nic.in पे जाना होगा ।

jansunwai up

  • यह पेज खुलने के बाद आप “शिकायत पंजीकरण” वाले लिंक पे क्लिक करे
  • अब आपके सामने नीचे दिया हुआ पेज खुलके आएगा। इसमें ये बताया जायेगा की कौन कौन सी विषय/बिंदुओं जिनको जनशिकायत नहीं माना जाएगा। में सहमत हूँ पे क्लिक करे और नीचे हरे रंग के सबमिट बटन पे क्लिक करे।

  • अब आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी डालने को कहा जायेगा। यह दोनों डालने के बाद कैप्चा डालिये और ओटीपी भेजे पे क्लिक करे।

  • आपने जो भी मोबाइल नंबर डाला होगा अब उसपे ओटीपी आएगा। उसको डालिये और सबमिट पे क्लिक करिये।
  • अब आपके सामने शिकायत पंजीकरण का पेज खुलेगा , जिसमे आप सभी जानकारी को सही सही भर दीजिये।
  • शिकायत दर्ज होने के बाद आप शिकायत संख्या नोट करके रख ले।

Jansunwai UP Portal Complaint Status Check | शिकायत की स्तिथि जाने

शिकायत दर्ज होने के बाद आप अपनी सियायत का स्टेटस देख सकते है की उसके निवारण के लिए क्या हो रहा है।

यह करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करे :-

  • यहाँ पे आप शिकायत संख्या डाले, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डाले
  • कैप्चा डालिये और सबमिट पे क्लिक करिये।
  • आपके सामने आपकी शिकायत की स्तिथि आ जाएगी।

जनसुनवाई पोर्टल पे Complaint Reminder कैसे करे

अगर आपकी शिकायत पे कई कार्य नहीं हो रहा हो तो आप जनसुनवाई पोर्टल पे सरकार को रिमाइंडर दाल सकते है जिससे की आपकी शिकायत सम्बंधित विभाग में फिरसे ऊपर आ जाएगी।

  • “अनुस्मारक भेजें” पे क्लिक करे।
  • अगले पेज पे आप अपनी शिकायत संख्या डाले।

  • शियाकत खोजने के बाद अनुस्मारक भेजें। आपका रिमाइंडर चला गया।

Jansunwai Portal Mobile App

जनसुनवाई पोर्टल का मोबाइल ऐप भी है जिसकी मदद से आप वो सारे काम कर सकते है जो आप वेबसाइट से कर रहे थे। इसके लिए आपको नीचे दी गयी जानकारी को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आप गूगल ऐप स्टोर पे जाये
  • वहां पे जनसुनवाई लिखे और सर्च करे
  • आपके सामने Jan Sunwai UP का ऐप आ जायेगा। इसको डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे।

अब आप यहाँ ये सभी कार्य कर सकते है जैसे पे शिकायत पंजीकरण , शिकायत की स्तिथि , अनुस्मारक भेजना इत्यादि।

FAQ

जनसुनवाई यूपी पोर्टल क्या है ?

जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के लोग आपराधिक शिकायत सीधे सरकार को दर्ज करवा सकते है।

जनसुनवाई पोर्टल का मोबाइल ऐप है ?

जी हां। जनसुनवाई पोर्टल का मोबाइल एप्लीकेशन यानी ऐप भी है जिसकी मदद से आप वो सभी कार्य कर सकते है जो वेबसाइट से होते है।

जनसुनवाई पोर्टल से क्या क्या हो सकता है ?

शिकायत पंजीकरण
शिकायत की स्तिथि
अनुस्मारक भेजे
अपनी प्रतिक्रिया देखे

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.