हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना ~ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ,विस्तृत जानकारी Hindi में

0 5

Agriculture Haryana | Haryana Agriculture Subsidy | Krishi Subsidy Online |krishi Yantra Online | Krishi Yantra Anudan

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना : आप सभी इस तथ्य से अवगत होंगे कि भारत एक कृषि प्रधान देश है,हमारे देश की जनसंख्या का एक बहुत बड़ा वर्ग कृषि क्षेत्र से जुड़ा है। कृषि क्षेत्र में बहुत से ऐसे भोज्य पदार्थ हैं जिनके उत्पादन में हमारा देश पूरे विश्व में प्रथम स्थान पर हैं,जिसका प्रमुख श्रेय हमारे देश के किसानों को जाता है। भारत को एक कृषि प्रधान देश बनाने में किसानो का अहम् योगदान है।इसीलिए सरकार के द्वारा किसानों के हित में कई योजनाओ को शुरू किया है।

केंद्र सरकार के अंतर्गत हरियाणा सरकार ने किसानो की आय को दो गुना करने के
उद्देश्य से हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना की शुरुआत किया है।किसान कृषि यंत्र अनुदान का लाभ कैसे उठाये ,योजना का उद्देश्य क्या है ,आवेदन की प्रक्रिया,आवेदन की स्थिति तथा किसान लिस्ट से सम्बंधित जानकारी इस लेख के माध्यम से आप को अवगत कराएँगे।

हरियाणा जमाबंदी नकल,हरियाणा भूलेख कैसे चेक करें

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना क्या है ?

हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत किसानो की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से कृषि क्षेत्र से जुड़े यंत्र को खरीदने पर सरकार द्वारा 40 % से 50% का अनुदान दिया जायेगा।इस योजना के माध्यम से किसानो को आर्थिक स्थिति में सुधार आने साथ अपने जीवन -यापन तथा भविष्य के सृजन में मददगार साबित होगी।

इस योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र लघु, सीमांत, महिला, अनुसूचित जाति आदि किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ दिया जायेगा।किसानों को अनुदान तभी मिलेगा जब योजना से सबंधित सभी मानकों को पूरा करेगा। अनुदान पाने के लिए किसानों को पहले स्वतः खर्च करके कृषि यंत्र लेने होंगे, फिर आवेदन स्वीकार होने पर अनुदान की राशि सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Agri Haryana Krishi Anudan योजना से जुड़ी मुख्य बातें

  • कृषि यंत्र खरीदने पर 40 से 50 % सब्सिडी सरकार द्वारा दिया जायेगा।
  • एक किसान को अधिकतम तीन कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान दिया जायेग। किसान कोई भी 3 कृषि यंत्र का चयन कर सकता है।
  • योजना के अंतर्गत एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है, यदि विभाग के पास निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन आने की परिस्थति में सरकार लकी ड्रा के माध्यम से किसनों का चयन करेगा ।

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना का विवरण

योजना का नामकृषि यंत्र अनुदान योजना
राज्यहरियाणा
लांच किया गयामुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
लाभार्थीराज्य के किसान
संबंधित विभागकृषि एवं कल्याण विभाग
अधिकारिक वेबसाइटagriharyanacrm.com
हेल्पलाइन नंबर1800 180 1551

Krishi Anudan के तहत यंत्रो की सूची

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत Haryana Agriculture कृषि यंत्रों पर 40 % से 50 % तक का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा। निम्नलिखित कृषि यंत्रों पर अनुदान मान्य है –

➡️ ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर
➡️ मोबाइल श्रेडर
➡️ राइस ड्रायर
➡️ स्ट्रॉ बलर
➡️ हे रैक
➡️ रिप्पर बाइंडर
➡️ लेजर लैंड लेवलर
➡️ ट्रैक्टर ड्रिवन spare
➡️ Paddy ट्रांसप्लांटर
➡️ फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर
➡️ रोटावेटर

Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana का उद्देश्य

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि यंत्र पर किसानों को अनुदान प्रदान करके उनकी आय में दोगनी वृद्धि करना है l
  • किसान आत्म निर्भर बन सके ,इस योजना के तहत आर्थिक मदद उपलब्ध कराना।
  • इस योजना के मदद से किसान अपने जीवन-यापन के स्तर में सुधार के साथ अपने भविष्य का सृजन कर सके।

Krishi Yantra Anudan के लाभ

  • हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के माध्यम से किसानो के आय में दोगनी वृद्धि होगी।
  • किसानों को Haryana Agriculture कृषि यंत्र की खरीद पर 40 से 50% तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • आधुनिक कृषि-यंत्र खरीदने के लिए किसान प्रेरित होंगे।
  • किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

Krishi Anudan हेतु पात्रता व् कागजात

➡️ आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी हो।
➡️ कृषि भूमि आवेदक के नाम होना चाहिए।
➡️ आधार कार्ड
➡️ वैध आरसी
➡️ पटवारी रिपोर्ट
➡️ बैंक खाता
➡️ वोटर कार्ड
➡️ पैन कार्ड

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है ?

Step-1.  सर्वप्रथम आवेदक को हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.agriharyanacrm.com/ पर जाना होगा l

Step-2. इसके बाद आपके सामने एक होमपेज खुल जाएगा l

Step-3.  इसके बाद आपको 2020-2021  किसके दौरान CRM योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा

Step-4.  इन सब के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको योजना का चयन करना होगा l

Step-5.  उसके बाद आपके सामने proceed to apply  का ऑप्शन आएगा उसी पर क्लिक करना होगा l

Step-6.  इसके पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा l

Step-7.  आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को आपने फिल करना है l

Step-8.  जैसा ही है आप सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे,आपके सभी जानकारियां पूरी हो जाएगी l

Krishi Anudan आवेदन का Status कैसे चेक करे

Step-1.सर्वप्रथम आप हरियाणा सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं l

Step-2. होम पेज खुल जाने के बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक कीजिए l

Step-3. आपके सामने नया फॉर्म खुल जाएगा l

Step-4.  नया फार्म खुलेगा उसमें पूछी जाने वाली सभी जानकारियों को फिल करना है

Step-5.  इसके बाद सबमिट का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है l

Step-6 जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके पास बेनिफिशियरी स्टेटस ओपन हो जाएगा l

Krishi Yantra Anudan आवेदन निरस्त होने के प्रमुख कारण

  • यदि कृषि भूमि किसान के नाम न होने की अवस्था में आवेदन निरस्त हो जायेगा।
  • यदि आवेदन में दी गयी जानकारी गलत पाए जाने पर या आवेदन अपूर्ण भरे होने पर भी आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
  • यदि किसान अधिकतम सीमा तीन यंत्र से अधिक आवेदन करता है तो उस अवस्था में आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • किसान को कृषि यंत्र में अनुदान 4 साल में सिर्फ एक बार ही मिलेगा, यदि किसान 4 वर्ष पूर्व फिर से आवेदन करता है उस अवस्था में भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

Important Contacts

Kishan Call Center18001801551
Phone Number 0172-2571553
Fax Number0172-2563242
E-mailagriharyana2009@gmail.Com

FAQ

हरियाणा सरकार कृषि यंत्र पर कितना अनुदान दे रही है?

हरियाणा सरकार कृषि यंत्र पर 40% – 50% अनुदान दे रही है

Krishi Yantra Anudan Yojana का उद्देश्य क्या है ?

योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि यंत्र पर किसानों को अनुदान प्रदान करके उनकी आय में दोगनी वृद्धि करना है l

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना की आधिकारिक पोर्टल क्या है?

https://www.agriharyanacrm.com/

कृषि यंत्र अनुदान योजना का संचालन किस विभाग के पास है ?

कृषि एवं कल्याण विभाग के पास है

कृषि यंत्र अनुदान योजना Helpline Number क्या है?

1800 180 1551

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.